Wed. Oct 9th, 2024

आधार कार्ड (aadhar card) भारत में रहने वाले सभी व्यक्तियों के लिए एक जरूरी डॉकयुमेंट है क्योंकि इसकी मदद से आप अकाउंट खुलवा सकते हैं, लोन ले सकते हैं, स्कूल या कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. और भी बहुत सारे काम हैं जो आधार कार्ड से होते हैं. आधार कार्ड को संभालना वैसे कोई मुश्किल काम नहीं है लेकिन अगर ये कहीं गुम (aadhar card lost) हो जाता है तो आपको बड़ी दिक्कत हो जाती है. इसलिए आप अलग से एम आधार ऐप (mAadhar app) का उपयोग भी कर सकते हैं. इस ऐप की मदद से आप कहीं पर भी आधार कार्ड का उपयोग कर सकते हैं और ये आपके मोबाइल में रहता है.

mAadhar क्या है? (What is mAadhar app?)

mAadhar आपके आधार कार्ड का वो वर्जन है जो आपके मोबाइल में रहता है. ये एक ऐप है जिसमें आप अपना आधार कार्ड वर्चुअल रूप में रख सकते हैं. ये UIDAI का खुद का ऐप है इसलिए ये सभी जगह मान्य होता है. इस ऐप में सिर्फ आप आधार कार्ड को रख नहीं सकते बल्कि कई सारे बदलाव भी अपने आधार कार्ड में कर सकते हैं.

mAadhar app कैसे डाउनलोड करें? (mAadhar app download)

mAadhar app को डाउनलोड करना बेहद आसान है. इसके लिए आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाना है. इसके बाद mAadhar app सर्च करना है. इसके बाद आपके सामने mAadhar app आ जाएगा. आप इसका सही वाला ऐप डाउनलोड करें क्योंकि प्लेस्टोर पर ढेर सारे नकली ऐप मौजूद हैं. mAadhar official app के लिए यहाँ क्लिक करें.(https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.uidai.mAadhaarPlus&hl=en_IN)

mAadhar पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (mAadhar registration process)

इसे इन्स्टाल करने के बाद बारी आती है इसे उपयोग करें की. इसका उपयोग करने के लिए आपके पास वो मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आपने अपने आधार कार्ड में रजिस्टर करवाया था. ये मोबाइल नंबर उस मोबाइल में लगा होना चाहिए जिसमें आप mAadhar app का उपयोग कर रहे हैं. इसके बाद निम्न प्रोसैस फॉलो करें.

– सबसे पहले आपको एक 4 अंकों का अपना खुद का पासवर्ड बनाना होता है उसे बनाएँ और यहाँ पर रजिस्टर करें.
– इसके बाद आपको इसमें अपना आधार नंबर दर्ज करना है.
– आधार नंबर रजिस्टर करने के बाद आपको कुछ देर इंतज़ार करना है. क्योंकि ये खुद ही OTP भेजकर अपने आप आपके आधार कार्ड को रजिस्टर करेगा.
– ओटीपी आने के बाद आपको वेरीफ़ाई पर क्लिक करना है.
– इसके बाद mAadhar app आपसे वही पासवर्ड माँगेगा जो आपने app की शुरुवात में दर्ज किया था. उसे यहाँ पर दर्ज करें.
– अब ओके पर क्लिक करें. इसके बाद आपका आधार कार्ड आपके ऐप में आ जाएगा.

mAadhar app का उपयोग (mAadhar app uses)

mAadhar app के निम्न उपयोग हैं.

– इसमें आप वर्चुअल रूप में अपना आधार कार्ड रख सकते हैं.
– इसके जरिये आप अपने आधार कार्ड के बायोमेट्रिक में बदलाव कर सकते हैं या फिर बायोमेट्रिक लॉक या अनलॉक कर सकते हैं.
– इसके जरिये आप किसी को भी e KYC भेज सकते हैं.
– इसके जरिये आप अपनी प्रोफ़ाइल में बदलाव कर सकते हैं.
– इसके जरिये आप TOTP भी जनरेट कर सकते हैं.

TOTP क्या है? (What is TOTP?)

TOTP का मतलब होता है time based one time password. अगर आप अपने आधार नंबर के जरिये अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर रहे हैं तो आपको इसका उपयोग करना पड़ेगा. TOTP Generate करने के लिए आपको पहले mAadhar app पर लॉगिन करना पड़ेगा. वहाँ से TOTP generate करके आपको अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें :

E Aadhar Download : आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

Aadhar card for kids : बच्चे का आधार कार्ड कैसे बनवाएँ, जरूरी दस्तावेज़ और बनवाने का तरीका?

Aadhar Card Photo change: आधार कार्ड मे फोटो कैसे बदलें?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

One thought on “mAadhar app क्या है इसके उपयोग, TOTP क्या है?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *