Fri. Mar 29th, 2024

Maruti Suzuki Ignis Review : मारुति सुज़ुकी इग्निस, इंजन, माइलेज, फीचर्स

भारत में कई तरह की कार मिलती है लेकिन सभी कारे बजट के हिसाब से अलग-अलग हैं. अगर आपको कम बजट वाली कार लेनी है तो आप हैचबैक कार ले पाएंगे. लेकिन अगर आपका सपना एसयूवी टाइप कार को कम बजट में खरीदने का है तो आप इसे मारुति सुजुकी इग्निस (Maruti Suzuki Ignis) के जरिये कर सकते हैं. साल 2020 में लॉंच हुई बीएस6 मानकों के साथ मारुति सुजुकी इग्निस (Maruti Suzuki Ignis) ने इसके लुक और स्पेसिफिकेशन में काफी बदलाव किए हैं.

मारुति सुजुकी इग्निस रिव्यू (Maruti Suzuki Ignis 2020 Review)

मारुति सुजुकी इग्निस फेसलिफ्ट को बीएस6 कंपलाइंट इंजन के साथ लॉंच किया गया है. कंपनी ने इसका सिर्फ पेट्रोल वर्जन जारी किया है. इसकी शुरुवाती कीमत 4.89 लाख रुपये रखी गई है जो एक्स शोरूम कीमत है. हालांकि इसके अलग-अलग वेरिएंट की अलग-अलग कीमत है.

मारुति सुजुकी इग्निस कीमत (Maruti Suzuki Ignis Verient और Price)

Maruti Suzuki ने Ignis के 4 वेरिएंट लॉंच किए हैं.
Maruti Suzuki Ignis Sigma की कीमत 4,89,300 रुपये है.
Maruti Suzuki Ignis Delta की कीमत 5,66,800 रुपये है.
Maruti Suzuki Ignis Zeta की कीमत 5,89,300 रुपये है.
Maruti Suzuki Ignis Alpha 6,72,800 लाख रुपये है.

इन चार वेरिएंट में से तीन के AMT वर्जन लॉंच किए गए हैं.

Maruti Suzuki Ignis Delta AMT की कीमत 6,13,800 रुपये है.
Maruti Suzuki Ignis Zeta AMT की कीमत 6,36,300 रुपये है.
Maruti Suzuki Ignis Alpha AMT 7,19,800 लाख रुपये है.

Maruti Suzuki Ignis Engine और Mileage

इस कार में बीएस6 मानक वाले इंजन का प्रयोग किया गया है. ये इंजन 1.2 लीटर चार सिलेन्डर युक्त पेट्रोल इनजन है जो 114 nm के पीक टोर्क के साथ 83hp पावर जनरेट करता है. इस इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिये हैं. वहीं टॉप वेरिएंट में 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिये हुए हैं. कंपनी का दावा है की इस इंजन के साथ मारुति सुजुकी इग्निस 20.89 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी.

मारुति सुजुकी इग्निस फीचर्स (Maruti Suzuki Ignis Features)

मारुति सुज़ुकी ने इग्निस में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. बस इसके लुक में थोड़ा बहुत चेंज किया है. इसमें नया फ्रंट ग्रिल दोबारा से डिज़ाइन किया हुआ है, इसके साथ सिकड़ प्लेट के साथ नया बम्पर शामिल है. कार में रियर बम्पर को भी जोड़ा गया है. इन सभी के अलावा इसमें स्टियरिंग माउंटेड औडियो कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रोनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर हैं.

अगर इसके कलर की बात करें तो आपको ये ल्यूसेंट ऑरेंज और फिरोजा ब्लू में मिल जाएगी. इसके अलावा कंपनी ने तीन नए ड्यूयल कलर टोन भी शामिल किए हैं जिनमें नेक्सा ब्लू, ब्लाक के साथ ल्यूसेंट ऑरेंज और सिल्वर के साथ नेक्सा ब्लू कलर शामिल हैं. डुयल कलर टोन ऑप्शन सिर्फ Zeta और Alpha वेरिएंट में ही मिलेंगे. डुयल टोन कलर वाले मॉडल की कीमत सिंगल कलर से 13 हजार रुपये ज्यादा है.

मारुति सुजुकी इग्निस इंटीरियर (Maruti Suzuki Ignis Interior)

मारुति की इस नई कार में इंटीरियर पुराने मॉडल की तरह ही है. इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन, मारुति का नया स्मार्टप्ले स्टुडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. ये सिस्टम वॉइस कमांड रिकाग्निशन पर आधारित है. इसके अलावा इसमें सुज़ुकी का एस-कनैक्ट कन्नेक्टिविटी सुइट भी दिया गया है जो ऑप्शनल है.

यह भी पढ़ें :

Honda Amaze BS6 Review : होंडा अमेज फीचर्स, माइलेज और कीमत

Tata Nexon EV : देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी

MG ZS EV Review : एक बार की चार्जिंग में देगी 340 किमी की ड्राइव

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *