Sat. Apr 20th, 2024
MECHANICAL KEYOBARD KYA HAI

कंप्यूटर का इस्तेमाल काफी आम बात बन गई है. कंप्यूटर के साथ में कुछ इनपुट डिवाइस का उपयोग किया जाता है, जिसमें Keyboard एक महत्वपूर्ण Input Device है. मार्केट में कई तरह के Keyboard आपको देखने को मिलते हैं. कोई छोटा होता है कोई बड़ा होता है, कोई वायर वाला होता है, कोई ब्लुटूथ वाला होता है. Mechanical एक खास तरह का Keyboard है जिसे काफी सारे लोग इस्तेमाल करते हैं (Mechanical Keyboard Kya hai?) और आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. ये काफी अच्छा होता है और लंबे समय तक चलता है.

Mechanical Keyboard क्या होता है? (What is Mechanical Keyboard?)

ये कीबोर्ड का एक प्रकार है. (Types of Keyboard) दिखने में ये एक आम कीबोर्ड की तरह ही होता है लेकिन इसकी बनावट अन्य कीबोर्ड से अलग होती है जिसके कारण ये एक स्पेशल की बोर्ड बन जाता है. अन्य कीबोर्ड में अंदर एक प्लेट दी जाती है जिस पर रबर के डोम लगे होते हैं और उनके ऊपर प्लास्टिक के बटन लगे होते हैं. जब आप बटन को प्रेस करते हैं तो रबर का डोम उस प्लास्टिक प्लेट को टच होता है जिस पर सारा प्रोग्राम डाला गया है. टच होते ही कंप्यूटर पर उस बटन से संबन्धित एक्शन हो जाता है.

Mechanical Keyboard में जो बटन होता है उसमें रबर के डोम का उपयोग नहीं होता. बल्कि इसमें हर बटन के लिए अलग-अलग मैकेनिज़्म कार्य करता है. इसमें अलग-अलग बटन होते हैं जो नीचे दी गई प्लेट से जुड़े होते हैं. हर बटन के अंदर स्प्रिंग होता है और खुद का मैकेनिज़्म होता है. जब आप बटन दबाते हैं तो स्प्रिंग दबकर नीचे जाती है और प्लेट को ये संकेत देती है कि आपने कौन सा बटन दबाया है. ये ठीक उसी तरह काम कर रही है जिस तरह से आपके घर के लाइट के स्विच काम करते हैं.

Mechanical Keyboard कैसे काम करते हैं? (Mechanical Keyboard Mechanism) 

Mechanical Keyboard दूसरे कीबोर्ड की तरह काम नहीं करता है. ये दिखने में भले ही दूसरे कीबोर्ड की तरह हो लेकिन अंदर से ये काफी अलग होता है. अन्य सभी कीबोर्ड रबर डोम पर आधारित होते हैं. जिसमें यदि रबर डोम टच न हो पाये तो आपका कीबोर्ड का बटन काम करना बंद कर देता है. वहीं Mechanical Keyboard में हर एक Key अलग-अलग काम करती है. सबका Mechanism उनके अंदर होता है. इस वजह से वे अन्य कीबोर्ड से ज्यादा अच्छे से काम करती है.

Image Source : www.cherrymx.de

आपने लाइट के स्विच में देखा होगा कि जब आप बटन दबाते हैं तो धातु टकराकर ये अनुमति देती है कि लाइट आगे बढ़े या न बढ़े. ठीक इसी तरह इसमें स्प्रिंग लगी होती हैं जो प्लेट पर टकराकर प्लेट को ये बताती हैं कि कौन सा Action perform करना है. ये इसमें Accuracy ज्यादा अच्छी रहती है.

Mechanical Keyboard के प्रकार (Types of Mechanical Keyboard) 

Mechanical Keyboard तीन तरह के होते हैं.

1) Linear Switches
2) Tactile Switches
3) Clicky Switches

Mechanical Keyboard का उपयोग (Best use of Mechanical Keyboard) 

Mechanical Keyboard कई जगह पर देखने को मिलता है लेकिन आपने इस पर गौर नहीं किया होगा. आमतौर पर इन्हें सभी सरकारी संस्थानों में उपयोग किया जाता है. जैसे बैंक, बीमा, कलेक्टर ऑफिस, राजस्व ऑफिस, मंत्रालय, सरकारी विभाग सभी जगह. इसकी वजह ये है कि ये लंबे समय तक खराब नहीं होते और इनमें Accuracy सही रहती है.
सरकारी विभागों के अलावा गेमर्स भी इसी कीबोर्ड का उपयोग करते हैं. गेमिंग में बहुत जल्दी Action perform करना होता है इसलिए Mechanical Keyboard के सही चॉइस होती है. गेमर्स आजकल RGB Light वाले mechanical keyboard खरीदते है जो दिखने में काफी Cool लगते हैं.

Mechanical keyboard की कीमत (Mechanical Keyboard Price in India) 

Mechanical Keyboard लंबे समय तक चलते हैं और इनकी Accuracy भी काफी अच्छी होती है इस वजह से इसकी कीमत भी ज्यादा होती है. एक अच्छा Mechanical Keyboard 2500 रुपये से 15 हजार रुपये के बीच आता है. इसमें जिस भी तरह का कीबोर्ड आप खरीदना चाहते हैं खरीद सकते हैं.

Mechanical Keyboard आपको जरूर खरीदना चाहिए. यदि आप टायपिंग का काम करते हैं या फिर आप गेमर हैं तो आपके लिए Mechanical keyboard काफी फायदेमंद रहेगा. अगर आपका नॉर्मल काम है तो आप रबर डोम वाला कीबोर्ड उपयोग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Keyboard Shortcut Key : A से Z तक जानिए, क्या हैं कंप्यूटर के Ctrl Key Shortcut

लैपटॉप और कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं?

WiFi Password recover – कंप्यूटर में वाईफाई का पासवर्ड कैसे रिकवर करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *