Fri. Oct 4th, 2024

मीन राशि के जातक (meen rashi characteristic)बेहद दलालु, कलात्मक, सहज, सौम्य, बुद्धिमान और मधुर होते हैं. दूसरी तरफ ये भयभीत, अधिक भरोसा करने वाले, दुखी किस्म के भी होते हैं. इन्हें अकेले रहना, सोना, संगीत, रोमांस इत्यादि बेहद पसंद है. इन्हें आध्यात्मिक विषयों से भी जुड़ाव होता है लेकिन इन्हें अतीत की यादें बेहद डराती हैं, किसी भी तरह की क्रूरता इन्हें पसंद नहीं है और किसी के द्वारा खुद की आलोचना इन्हें बिलकुल पसंद नहीं है.

मीन राशि के लोगां का स्वभाव (Meen rashi characteristic in hindi)

मीन राशि के लोगों के स्वभाव (Meen rashi ke logo ka swabhav) की बात करें तो ये निस्वार्थ प्राणी होते हैं जो बिना किसी उम्मीद के दूसरों की मदद करते हैं. ये दूसरों की तुलना में अधिक सहज और कलात्मक प्रतिभा के धनी होते हैं. वे उदार, दयालु और बेहद वफादार तथा दूसरों की परवाह करने वाले होते हैं. इन्हें इनके ज्ञान के लिए भी जाना जाता है. कभी-कभी मीन राशि के लोग शहीद की भूमिका भी ले सकते हैं. मीन राशि के लोग कभी भी जज्बाती नहीं होते. वे दूसरों को हमेशा क्षमा कर देते हैं. इस राशि को सबसे सहिष्णु राशि भी माना जाता है.

मीन राशि के जातक : प्रेम जीवन (Meen rashi love life)

प्रेम के मामले में मीन राशि के जातक बेहद रोमांटिक होते हैं. वे बहुत ही वफादार, कोमल और अपने साथियों के प्रति उदार होते हैं. ये एक तरह के भावुक प्रेमी होते हैं और ये वास्तविक रिश्ते को बहुत ज़्यादा महत्व देते हैं. प्यार करने के मामले में वे बहुत वफादार होते हैं तथा अपने साथी की खूब परवाह भी करते हैं.

मीन राशि के जातक : परिवार तथा मित्र (Meen rashi family and friend)

देखभाल करने के मामले में मीन राशि के जातक काफी अच्छे होते हैं. ये अपने मित्रों की हर जरूरत का ध्यान रखते हैं और उनकी मदद करते हैं. परिवार में भी कोई समस्या होने पर वो उस समस्या से निजात पाने में मदद करते हैं. वे अपने परिवार का भी खूब ध्यान रखते हैं. ये अपने आसपास के लोगों के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करने में संकोच नहीं करते हैं. वे उम्मीद करते हैं कि जिस तरह वे खुले हुए हैं उसी तरह दूसरें भी हो.

मीन राशि के जातक : करियर (Meen rashi best career option)

मीन राशि के जातकों में सेवाभाव और रचनात्मकता दोनों ही होते हैं. रचनात्मक कौशल के मामले में ये बेहद आगे जाते हैं. करियर के रूप में इन्हें वकील, वास्तुकार, पशु चिकित्सक, म्यूजिशियन, सोशल वर्कर या गेम डिजाइनर को चुनना चाहिए. ये दयालु, समर्पित, परिश्रमी और विश्वसनीय होते हैं. ये समस्याओं को सुलझाने में भी महान होते हैं. ये पैसों के बारे में ज़्यादा सोच-विचार नहीं करते हैं. ये आमतौर पर अपने सपनों और लक्ष्य पर अधिक ध्यान केंद्रित करते हैं. ये पैसों के मामले में दो तरह के हो सकते हैं. एक तो वो जो बिना सोचे समझे बहुत सारा पैसा खर्च करे और दूसरे वे जो कंजूस हो.

मीन राशि के पुरूष को कैसे आकर्षित करें? (Meen rashi ke purush ko kaise aakarshit kare?)

मीन राशि के पुरूषों को रोमांस बेहद पसंद होता है. ये खुश रहने के लिए और प्यार करने के लिए जीते हैं. मीन राशि के पुरूष हंसना पसंद करते हैं. अगर आप उसे हंसाने में उसके आसपास रहती हैं तो आप उसे आकर्षित कर सकती हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें गलत इरादे से आकर्षित न करें क्योंकि आप उन्हें आकर्षित करें इससे पहले वे भांप जाएंगे कि आपके क्या इरादे हैं. मीन राशि का पुरूष एक ऐसा सज्जन व्यक्ति होता है जो ये पता लगा सकता है कि आप उससे क्या चाहती हैं. आपको उनके साथ भावनात्मक रूप से जुड़ना होगा तभी वे आप पर विश्वास कर पाएंगे.

मीन राशि की महिला को कैसे आकर्षित करें? (Meen rashi ki mahila ko kaise aakarshit kare?)

मीन राशि की महिला उदार, कल्पनाशील, दयालु, निस्वार्थ और संवेदनशील होती हैं. अगर आप उन्हें आकर्षित करना चाहते हैं तो आपको रोमांटिक होने और इंसान को किस तरह हंसाना है इस बात की अच्छी समझ होनी चाहिए. इसके अलावा आपका एक अच्छा श्रोता होना भी जरूरी है. मीन राशि की महिला का ध्यान एक बार आप परगया तो वह जल्दी ही आपकी हो जाएगी. ये महिलाएं आध्यात्मिक और आलौकिक बातों का भी आनंद लेती हैं. मीन राशि के पुरूषों की तरह ये भी जल्दी पता लगा लेती है कि आप किस इरादे से उनसे रिश्ता जोड़ना चाह रहे हैं. अगर आप ईमानदार हुए तो वह आपके साथ हमेशा जुड़ी रहेगी और आपके प्रति वफादार रहेगी.

रंग – चमकीला गुलाबी, नीला, बैंगनी, जामुनी, समुद्री हरा
दिन – गुरूवार, सोमवार
स्वामी – गुरू
विवाह योग्य राशि – कन्या
भाग्य अंक – 3, 7, 12, 16, 21, 25, 30, 34, 43, 52

यह भी पढ़ें :

राशि के अनुसार जानिए व्यक्ति का स्वभाव

लग्न के अनुसार व्यक्ति का भविष्य कैसे जानें, भविष्यफल जानने का तरीका

साल 2020 का राशिफल, जानिए कैसा रहेगा नया साल ?

अंक ज्योतिष 2020 : मूलांक के अनुसार जानिए कैसा होगा आपका साल?

By विजय काशिव

ज्योतिषी

Related Post

One thought on “मीन राशि के जातक का स्वभाव, करियर और लव लाइफ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *