Sat. Oct 5th, 2024

मेष राशिफल जनवरी 2020 (Mesh Rashifal January 2020)

आपके कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारियाँ बढ़ सकती हैं. जमीन-जायदाद के काम में धोखा मिल सकता है इसमें सावधानी रखें. विध्यार्थी को कठिन परिश्रम से अच्छे फल मिल सकते हैं. दंपत्ति अपने जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें. व्यापार व व्यवसाय में जोखिम न लें. स्वस्थ्य को नजरंदाज न करें इस समय आप पर तनाव हावी हो सकता है. कला व साहित्य के क्षेत्र में आपकी रुचि बढ़ सकती है.

मेष राशिफल फरवरी 2020 (Mesh Rashifal February 2020)

इस महीने आपका आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा. शेयर बाजार में निवेश करने से आपको लाभ मिल सकता है लेकिन निवेश करने से पहले जानकारों की सलाह जरूर लें. विद्यार्थियों को विदेश जाने का अवसर मिल सकता है. पारिवारिक और व्यावसायिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ सकती है. शादी के लिए प्रस्ताव मिल सकते हैं. सेहत संबंधी समस्या हो सकती है. वाहन पर व्यय बढ़ सकता है और रचनात्मक कार्यों के प्रति आपकी रुचि बढ़ सकती है.

मेष राशिफल मार्च 2020 (Mesh Rashifal March 2020)

व्यापार के क्षेत्र से जुड़े लोग परिश्रम के आधार पर सफलता पा सकते हैं. छात्रों का मन पढ़ाई से भटक सकता है इसलिए इस पर पूरा ध्यान केन्द्रित रखें. विवाह बंधन में बंध सकते हैं. भूमि या भवन के कार्य या ख़रीदारी का योग बन सकता है. स्वस्थ्य पर पूरा ध्यान दें. किसी महिला मित्र से विशेष सहयोग मिल सकता है. अध्यात्म व दर्शन में आपकी रुचि बढ़ सकती है. सहकर्मियों से मनमुटाव की स्थिति बन सकती है. वाहन का प्रयोग सोच-समझकर करें ये आपको परेशानी में डाल सकते हैं.

मेष राशिफल अप्रैल 2020 (Mesh Rashifal April 2020)

अप्रैल में आपके खर्च बढ़ सकते हैं इसलिए थोड़ा संतुलन बना कर रखें. व्यापार में साझेदारी से आपको लाभ हो सकता है. विद्यार्थी का मन पढ़ाई की जगह खेलकूद की ओर जा सकता है. ईश्वर के प्रति आपकी आस्था बढ़ेगी. राजनीति के क्षेत्र में सफलता मिल सकती है. किसी महिला मित्र की ओर आकर्षण बढ़ सकता है. परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर आप जा सकते हैं. किसी रिश्तेदार से अशुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. रुके कार्यों को गति मिल सकती है.

मेष राशिफल मई 2020 (Mesh Rashifal May 2020)

इस महीने जो लोग अविवाहित हैं उन्हें विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं. इस महीने कोर्ट के कार्यों से दूरी बनाए रखें. जीवनसाथी का सम्मान करें. कार्यक्षेत्र में चोटी-मोटी समस्या आ सकती है. परिवार में किसी मांगलिक कार्य की योजना बन सकती है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. युवायों को करियर के लिए नए विकल्प मिल सकते हैं. व्यापार में प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है.

मेष राशिफल जून 2020 (Mesh Rashifal June 2020)

इस महीने आपके व्यापार में कुछ उतार-चड़ाव आ सकते हैं लेकिन आत्मविशवश के बल पर आप इन परिस्थित्यों से उबर सकते हैं. भूमि या भवन खरीदने का मन बनेगा लेकिन ये फैसला सोच-समझकर करने का वक़्त है. किसी पुराने मित्र अथवा रिश्तेदार से मुलाक़ात हो सकती है. परिजनों के साथ बहसबाजी हो सकती है. प्रेमियों के बीच मनमुटाव हो सकता है. उधार लेन-देन से बचें इससे आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. नया वाहन खरीदने का योग बन सकता है.

मेष राशिफल जुलाई 2020 (Mesh Rashifal July 2020)

इस महीने छात्रों का मन पढ़ाई में अधिक लगेगा. परिवार में उतार-चड़ाव का समय हो सकता है. कार्यक्षेत्र में सकरतमकता देखने को मिल सकती है. काम के चलते आप व्यस्त रह सकते हैं. इस महीने जीवनसाथी के नाम पर निवेश कर सकते हैं. प्रेम सम्बन्धों में कड़वाहट आ सकती है. सेहत पर ध्यान देने का समय है इस महीने आप त्वचा रोग, सिरदर्द व अपच जैसी समस्यों से जूझ सकते हैं. मित्रों के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं.

मेष राशिफल अगस्त 2020 (Mesh Rashifal August 2020)

इस महीने आप व्यावसायिक काम से यात्रा पर जा सकते हैं. ये आपके लिए आर्थिक रूप से लाभकारी सिद्ध हो सकती है. परिवार में किसी मांगलिक आयोजन की रूपरेखा बन सकती है. छात्र अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें इससे उन्हें अच्छे परिणाम मिलेंगे. आय के नए स्त्रोत बन सकते हैं. जीवनसाथी को उपहार देने के योग हैं. आपके शत्रु आपके काम में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं. प्रेमियों के बीच गलतफहमी हो सकती है. कला व साहित्य के क्षेत्र में रुझान बढ़ सकता है.

मेष राशिफल सितंबर 2020 (Mesh Rashifal September 2020)

ये समय दोस्तों के साथ मौजमस्ती का रहेगा. यात्रा के दौरान चोरी या दुर्घटना होने का भय रहेगा. कोर्ट के कामों से इस समय दूरी बनाकर रखें. धन उधार देने से बचे ये आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. संपत्ति को खरीदने और बेचने का अच्छा समय है. आपकी संतान की तरक्की हो सकती है. शैक्षणिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ सकती है.

मेष राशिफल अक्टूबर 2020 (Mesh Rashifal October 2020)

इस महीने आपकी रुचि खानपान में बढ़ेगी लेकिन अधिक मात्र में भोजन न करें. मन को शांत रखें और तनाव को हावी न होने दें. प्रेमी रिश्तों में मजबूती आएगी. किसी रिश्तेदार से अशुभ समाचार मिल सकते हैं. व्यापार में कड़ी मेहनत करने का समय है. नौकरी आपके पक्ष में रहेगी और आपके अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे. बोलने में थोड़ी सावधानी बरतें इससे आपको नुकसान पहुँच सकता है.

मेष राशिफल नवंबर 2020 (Mesh Rashifal November 2020)

प्रेम सम्बन्धों में व्यय बढ़ सकता है. खेलकूद में आपकी रुचि बढ़ेगी. विद्यार्थियों को मेहनत करने पर अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. किसी पुराने मित्र से आपकी मुलाक़ात हो सकती है. पारिवारिक जिम्मेदारियाँ बेहतर तरीके से निभा पाएंगे. आपका जीवनसाथी आपका पूर्ण सहयोग करेगा.

मेष राशिफल दिसंबर 2020 (Mesh Rashifal December 2020)

जमीन-जायदाद से जुड़ी समस्या हल हो सकती है. कोर्ट के फैसले आपके निर्णय में हो सकते हैं. अध्यात्म में आपकी रुचि बढ़ सकती है. परिजनो के साथ किसी धार्मिक यात्रा की योजना बन सकती है. वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है. विद्यार्थी अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं. मन परेशान हो सकता है आप अकेला महसूस कर सकते हैं. मौसम के कारण आपकी सेहत खराब हो सकती है. दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा.

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *