Thu. Apr 18th, 2024

Credit Card बनवाने के लिए कितनी सैलरी होना चाहिए, जानिए क्या हैं फायदे

salary for credit card

क्रेडिट कार्ड बनवाना है? तो उससे जुड़े काफी सारे सवाल आपके दिमाग में होंगे. जैसे Credit Card कैसे बनता है? क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए? क्रेडिट कार्ड का पेमेंट कैसे होता है? क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं?

इस तरह के काफी सारे सवाल आपके दिमाग में चल रहे होंगे. असल में इन सवालों का जवाब पाये बिना आपको क्रेडिट कार्ड बनवाना नहीं चाहिए. क्योंकि ऐसा करके आप खुद का ही नुकसान कर बैठेंगे. तो चलिये जानते हैं क्रेडिट कार्ड से जुड़े कुछ खास सवालों के जवाब जो आपके बहुत ज्यादा काम के हैं.

क्रेडिट कार्ड क्या होता है? (Credit card in Hindi

ये एक तरह का कार्ड होता है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं, किसी चीज की पेमेंट करनी हो तो आप इससे कर सकते हैं. ये दिखने में डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड की तरह होता है. लेकिन इसमें आपको पहले पैसे जमा नहीं करने होते हैं. इसमें आपको ख़रीदारी करने के लिए एक लिमिट दी जाती है. जिसे आपको महीने भर में खर्च करना होता है. उसके बाद आपको इसका बिल जमा करना होता है.

क्रेडिट कार्ड से क्या क्या होता है? (Uses of Credit Card)

क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप कई सारे कामों के लिए कर सकते हैं.
– आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं.
– आप ख़रीदारी के दौरान क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं.
– लोन लेने में मददगार होता है.
– रिवार्ड्स कमा सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड कितने तरह के होते हैं? (Types of Credit Card) 

क्रेडिट कार्ड कई तरह के होते हैं. अलग-अलग Financial institute इन्हें अपने हिसाब से बनाती हैं. इसके कुछ प्रमुख प्रकार ट्रैवल क्रेडिट कार्ड, फ्युल क्रेडिट कार्ड, रिवार्ड क्रेडिट कार्ड, सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड आदि हैं. कंपनियां इन्हें अलग-अलग नामों से बेचती हैं.

क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होना चाहिए? (Salary for credit card) 

क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको इस सवाल का जवाब जरूर पता होना चाहिए. क्योंकि यही एक फैक्टर ये तय करता है कि आपका क्रेडिट कार्ड बनेगा या नहीं. क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपकी कम से कम सैलरी 15 हजार रुपये प्रतिमाह होनी चाहिए. इससे कम होने पर आपकी एप्लिकेशन रिजेक्ट हो सकती है. इसलिए ध्यान रखें कि आपकी सैलरी कम से कम 15 हजार रुपये हो और पिछले 6 महीने से लेकर एक साल तक वो आपके अकाउंट में आ रही हो.

क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है? (How to get credit card?) 

क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको ज्यादा भागदौड़ नहीं करना पड़ती है. बैंक और अन्य financial institute खुद आपसे कांटैक्ट कर लेते हैं. अगर आप क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो जहां आपका अकाउंट है वहां से आप क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं. उनकी नजर में आप एक Loyal customer हैं तो वे आसानी से आपका क्रेडिट कार्ड बनवा देंगे. इसके अलावा ऑनलाइन भी काफी सारे प्लेटफॉर्म हैं जहां से आप अपना क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड के फायदे (Credit Card Benefits) 

क्रेडिट कार्ड बनवाने के आपको कई सारे फायदे मिल सकते हैं.

1) क्रेडिट कार्ड के जरिये आप कहीं भी पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस एक स्वाइप करना होगा. अगर आप इसे डिजिटल पेमेंट एप से जोड़ लेते हैं तो उसके जरिये भी आप पेमेंट कर सकते हैं.

2) क्रेडिट कार्ड के जरिये आप अपने हर महीने के दिये जाने वाले पेमेंट जैसे बिजली बिल, टेलीफोन बिल, गैस बिल आदि को ऑटोमैटिक डिडक्ट करवा सकते हैं.

3) आप मोबाइल का रिचार्ज करवाना चाहते हैं या फिर ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहते हैं. क्रेडिट कार्ड की मदद से आसानी से कर सकते हैं.

4) क्रेडिट कार्ड से जब आप ख़रीदारी करते हैं तो आपको तुरंत पैसा नहीं चुकाना पड़ता है. इस पैसे को आपको ग्रेस पीरियड में चुकाना पड़ता है. मतलब किसी चीज की ख़रीदारी करने के बाद आपको उसका पेमेंट करने के लिए समय मिल जाता है.

5) क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर आपको रिवार्ड्स मिलते हैं, जिन्हें आप अगली ख़रीदारी में उपयोग कर सकते हैं. मतलब ख़रीदारी करने के साथ-साथ आप इसमें पैसा भी कमा सकते हैं.

6) क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने से आपकी क्रेडिट हिस्ट्री या सिबिल स्कोर काफी मजबूत होता है. अगर आप क्रेडिट कार्ड का पेमेंट समय पर करते हैं तो आपको लोन मिलने में काफी आसानी रहती है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *