Fri. Apr 26th, 2024

मोटर वाहन अधिनियम (संशोधन) 2019, मोटर वाहन बिल के नए नियम और जुर्माना

सड़क पर चलना और कोई भी वाहन चलना जोखिम का काम है. इसमें वाहन के कारण सड़क पर चलने वाले किसी भी व्यक्ति की जान जा सकती है फिर उसे शारीरिक नुकसान (road accident) हो सकता है. इन सभी बातों को लेकर सरकार लोगों को ट्रैफिक नियमों (traffic rules in india) का पालन करने को कहती है और उनका उल्लंघन करने पर जुर्माना (traffic challan) लगाया जाता है. ट्रैफिक नियमों और जुर्माने (traffic rule and fine) को लेकर सरकार मोटर वाहन बिल (संशोधन) (motor vehicle act amendment 2019) हुआ है. जिसके पूरी तरह पास होते ही आप पर ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर काफी तगड़ा जुर्माना लगाया जाएगा.

आपने सोशल मीडिया पर या अपने किसी दोस्त के मुंह से सुना होगा की अब अगर बिना हेलमेट और लाइसेंस के गाड़ी चलते हुए पकड़ाये तो 5000 रुपये जुर्माना लगेगा. ये बात सही है क्योंकि सरकार ने सड़क सुरक्षा को लेकर और बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए मोटर वाहन बिल संशोधन 2019 (motor vehicle act amendment 2019) किया है. इसके पास होते ही ये प्रभावी रूप से लागू होगा और अगर आप ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ाये तो आप की जेब पर जबरदस्त असर पड़ेगा.

मोटर वाहन बिल के नए नियम

मोटर वाहन बिल में संशोधन करने का मकसद सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है और इसे मोदी सरकार की सबसे बड़ी कार्यवाही बताया जा रहा है. मोटर वाहन बिल के नए नियम (new traffic rules 2019) काफी कठोर है. इसमें किशोर नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना, बिना लाइसेंस, खतरनाक ढंग से वाहन चलाना, शराब पीकर गाड़ी चलाना, निर्धारित सीमा से तेज गाड़ी चलाना और निर्धारित मानकों से अधिक लोगों को बैठाकर अथवा अधिक माल लादकर गाड़ी चलाने जैसे नियमों के उल्लंघन पर कड़े जुर्माने (new traffic challan rate list) का प्रावधान किया गया है. इसमें एंबुलेंस जैसे आपातकालीन वाहनों को रास्ता नहीं देने पर भी जुर्माने का प्रस्ताव किया गया है.

मोटर वाहन बिल के नए नियम और जुर्माना

मोटर वाहन बिल 2019 संशोधन के लागू होते है इसके नए नियम लागू हो जाएंगे और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने पर आपको भारी-भरकम जुर्माना भरना पड़ेगा. मोटर वाहन बिल के नए नियम और जुर्माना निम्न हैं.

आपात-काल वाहन को जगह न देने पर जुर्माना

अगर कोई व्यक्ति आपात-काल वाहन (traffic challan on emergency vehicle disturbance) जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि को जगह नहीं देता है तो उसे 10 हजार रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा. अगर उस वाहन का ड्राईवर अयोग्य है तो उसे 1 लाख तक का जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है.

तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने पर जुर्माना

आप जब किसी शहर से गुजरते हैं तो वहाँ पर आपको किस स्पीड से गाड़ी चलना है इस बात का बोर्ड लगा होता है. अगर आप उस स्पीड से ज्यादा पर गाड़ी चलते हैं (overspeed driving traffic challan fine) तो आप पर 2 हजार रुपये तक का जुर्माना लगेगा.

बिना कागज के, बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर जुर्माना

अगर कोई व्यक्ति बिना इंश्योरेंस (without insurance vehicle driving fine) के गाड़ी चलाता हुआ पकड़ता है तो उसे 2 हजार रुपये का भरना पड़ेगा. बिना हेलमेट गाड़ी चलाने (without helmet vehicle driving new fine) पर एक हजार रुपये का जुर्माना और तीन महीने के लिए लाइसेंस निलंबित हो सकता है.

बच्चों के गाड़ी चलाने पर जुर्माना और सजा

अगर कोई व्यक्ति कम उम्र का है और गाड़ी चला रहा है और किसी सड़क अपराध में शामिल होता है तो वाहन के मालिक या उसके माता-पिता को दोषी ठहराया जाएगा. इस अपराध के लिए 25 हजार रुपये का जुर्माना और तीन साल की जेल और रजिस्ट्रेशन को रद्द किया जाएगा.

बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर जुर्माना

अगर कोई व्यक्ति बिना लाइसेंस (without license driving new fine) के गाड़ी चलता हुआ पकड़ा जाता है तो उस पर 5000 का जुर्माना लगेगा. वहीं किसी व्यक्ति के पास सारे दस्तावेज़ है और वो यातायात उल्लंघन करता है तो उस पर 100 की जगह 500 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा.

शराब पीकर गाड़ी चलाने पर जुर्माना

अगर कोई व्यक्ति शराब पीकर (drink and drive new fine) गाड़ी चलता हुआ पकड़ा जाता है तो उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. अगर कोई व्यक्ति खतरनाक ड्राइविंग करता है तो उस पर 5000 का जुर्माना लगाया जाएगा.

तो ये थे मोटर वाहन बिल (संशोधन) के नए नियम. ये नियम जल्दी ही लागू हो सकते हैं. सरकार इसे लागू करने की पूरी तैयारी में है. आप अगर इनसे बचना चाहते हैं तो ठीक तरीके से, पूरे दस्तावेजों के साथ, सुरक्षा के साथ वाहन को चलाएं.

यह भी पढ़ें :

Startup india registration : भारत में स्टार्टअप कैसे शुरू करें, सरकार स्टार्टअप के लिए कैसे मदद करती है?

लोन के बाद एनओसी क्यों जरूरी है, NOC कैसे निकलवाएँ?

Tax saving schemes : इनकम टैक्स कैसे बचाए, इनकम टैक्स बचाने के तरीके क्या है?

Related Post

One thought on “मोटर वाहन अधिनियम (संशोधन) 2019, मोटर वाहन बिल के नए नियम और जुर्माना”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *