Moto G24 Power: हैंडसेट निर्माता कंपनी Motorola ने ग्राहकों के लिए नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है. मोटोरोला की G सीरीज में लॉन्च हुए नए फोन Moto G24 Power की अहम खासियतों की बात करें तो मोटोरोला के इस मोबाइल में 8 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट है. इसके अलावा इस बजट फोन पर तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेंगे.

मोटोरोला G24 Power की उपलब्धता की बात करें तो ग्राहकों के लिए इस डिवाइस की बिक्री अगले हफ्ते 7 फरवरी 2024 से शुरू होगी. इस हैंडसेट को आप मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं मोटोरोला के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में….
डिस्प्ले
मोटोरोला के इस फोन में 6.5 इंच एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 500 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. वहीं, मोटोरोला के इस मोबाइल स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मोटो जी24 में मीडियाटेक हीलियो जी85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है.

कैमरा सेटअप
फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर है. फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
बैटरी क्षमता
फोन में 6000 एमएएच की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है.
भारत में मोटो जी24 पावर की कीमत
Motorola G सीरीज के इस लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं, 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8 हजार 999 रुपये है. इसके साथ ही 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए आपको 9,999 रुपये खर्च करने होंगे.

मोटोरोला के इस फोन को खरीदते समय अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको 750 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलेगा. डिस्काउंट का पूरा फायदा उठाने के बाद इस फोन के 4 जीबी वेरिएंट की कीमत 8249 रुपये होगी. 4 जीबी वेरिएंट में 8 जीबी वर्चुअल रैम का लाभ मिलने के बाद आपको 12 जीबी रैम तक का लाभ मिलेगा, जबकि 8 जीबी रैम वेरिएंट में आपको 8 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट का लाभ मिलेगा.