Wed. Oct 9th, 2024

बिना फिल्म रिलीज ही स्टार बनीं मौनी रॉय, फिल्म गोल्ड में दिखेंगी अक्षय के साथ

बिना फिल्म रिलीज ही स्टार बनीं मौनी रॉय, फिल्म गोल्ड में दिखेंगी अक्षय के साथ
Mouni roy film gold with akshay kumar
मौनी राय, अक्षय कुमार के साथ ’गोल्ड’ की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं. वे कहती हैं- अक्षय के साथ काम का अनुभव शानदार रहा.
मौनी राय, अक्षय कुमार के साथ ’गोल्ड’ की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं. वे कहती हैं- अक्षय के साथ काम का अनुभव शानदार रहा.

मौनी राय, अक्षय कुमार के साथ ’गोल्ड’ की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं. उनकी यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त को रिलीज होगी. इसके साथ ही मौनी को करण जौहर के प्रोडक्शन में अयान मुखर्जी के डायरेक्शंस में बनने वाली आलिया भट्टट्ट और रनबीर कपूर स्टॉरर फिल्म ’ब्रह्मस्त्रा’ के लिए फाइनल किया गया है. उल्लेखनीय है कि ’ब्रम्हास्त्रा’ का टायटल पहले ड्रेगन तय हुआ था जिसे बाद में बदल दिया गया.

सलमान के साथ भी दिखेंगी?
’ब्रह्मास्त्रा’ में मौनी राय निगेटिव किरदार में होंगी.  खबर आ रही है कि सलमान खान के साथ मौनी राय को ’दबंग 3’ का हिस्सा बनाने के बारे में गंभीरता पूर्वक सोच रहे हैं. मौनी रॉय का वक्त काफी अच्छा चल रहा है. बिना कोई फिल्म रिलीज हुए मौनी अभी से स्टार बन चुकी हैं. 

टेलीविजन के छोटे पर्दे से सिनेमा के सिल्वर स्क्रीन पर कदम रख चुकी मौनी कहती हैं कि उन्हें बॉलीवुड में भले कितना भी काम मिले, वह छोटे पर्दे पर काम करना नहीं छोड़ेगी. टीवी उनके लिए अपना घर और पहला प्यार है.

मौनी ने अपने कैरियर की शुरूआत 2007 में टेलीकास्ट हुए एकता कपूर के शो ’क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के साथ की थी.
मौनी ने अपने कैरियर की शुरूआत 2007 में टेलीकास्ट हुए एकता कपूर के शो ’क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के साथ की थी.

गोल्ड में अक्षय के साथ है मौनी
अक्षय कुमार के साथ फिल्म ’गोल्ड’ में काम करने के अनुभव के बारे में बताते हुए मौनी राय कहती हैं, ’अक्षय कुमार के साथ काम करने का अनुभव बहुत शानदार रहा. अक्षय अपने काम के प्रति बेहद ईमानदार हैं. वह हर शॉट ईमानदारी से करते हैं. मैं खुद को बहुत ज्यादा लकी मानती हूं और मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात है कि मैं अक्षय के साथ एक ही फ्रेम में नजर आऊंगी. अक्षय के लिए मेरे दिल में बहुत प्यार और सम्मान है. मुझे खुद पर गर्व है कि मैंने अक्षय के साथ ’गोल्ड’ में काम किया है.’

छोटे पर्दे के बारे में ये कहती हैं मौनी
अपनी स्थिति को और ज्यादा स्पष्ट करते हुए मौनी कहती हैं, ‘मैं टीवी और फिल्म दोनों जगह काम करूंगी. मैं छोटे पर्दे को लेकर बेहद पजेसिव हूं, मुझे टेलीविजन ने वह सब कुछ दिया है जो किसी बड़ी हीरोइन को सिनेमा के बड़े पर्दे ने नहीं दिया होगा.’

मौनी रॉय आज भी खुद को छोटे पर्दे की एक्ट्रेस ही मानती हैं. छोटे पर्दे पर चर्चित धारावाहिक ’नागिन’ और ’देवों के देव महादेव’ में अपने किरदारों के लिए जिस तरह की लोकप्रियता मौनी को मिली, वह कल्पना से परे है.

इस सीरियल से हुई शुरुआत
मौनी ने अपने कैरियर की शुरूआत 2007 में टेलीकास्ट हुए एकता कपूर के शो ’क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के साथ की थी. उसके बाद ’दो सहेलियां’ और ’कस्तूरी’ जैसे धारावाहिकों में भी मौनी को अवसर मिला. मौनी ने ’झलक दिखला जा सीजन 7’ कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ जैसे रियलिटीज शोज भी किए. वह ’सो यू थिंक, यू कैन डांस’ की होस्ट भी रही हैं.

यह भी देखें

कॅरियर पर भारी पड़ता है सितारों का एटीट्यूड, फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ठुकराकर पछता रहे हैं ऋतिक

पद्मावत में खिलजी के बाद अब ‘बायोपिक 83’ में कपिल देव बनेंगे रनवीर सिंह

फ्लॉप लेकिन अलग हैं रॉयल फैमिली की बोल्ड गर्ल अदिति राव हैदरी, 16 फरवरी को दिखेंगी इस फिल्म में

Related Post

One thought on “बिना फिल्म रिलीज ही स्टार बनीं मौनी रॉय, फिल्म गोल्ड में दिखेंगी अक्षय के साथ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *