Sat. Apr 20th, 2024

MP Civil Judge Vacancy 2021 : सिविल जज के लिए निकली वेकेन्सी, जानिए सिलेबस और एक्जाम पैटर्न

MP High Court Civil judge recruitment 2021

मध्य प्रदेश सरकार ने साल 2021 के अंत में सिविल जज की वेकेन्सी जारी की है. यदि आप एक Law Graduate हैं और काफी समय से Civil Judge बनने की तैयारी कर रहे हैं तो आप इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने सपने को पूरा कर सकते हैं.

मध्य प्रदेश सिविल जज वेकेन्सी 2021 (MP Civil Judge Vacancy 2021)

मध्य प्रदेश सरकार ने साल के अंत में MP High Court Civil Judge Vacancy जारी की है. इसमें आप 29 दिसंबर 2021 से 27 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. MP Civil Judge Vacancy में कैसे apply करें? MP Civil Judge Exam Pattern क्या है? MP Civil Judge Exam Syllabus क्या है? इन सभी सवालों के जवाब आपको यहां मिलेंगे.

MP Civil Judge Vacancy Detail

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर द्वारा जारी नोटिफ़िकेशन के अनुसार ये वेकेन्सी कुल 123 रिक्त पदों के लिए है. पदों का विविरण निम्न प्रकार से है.

क्र.  संवर्ग पद 
1 अनारक्षित 62
2 अनुसूचित जाति 19
3 अनुसूचित जनजाति  25
4 अन्य पिछड़ा वर्ग  17
कुल योग  123

 

एमपी सिविल जज योग्यता (MPHC Civil Judge Eligibility 2021)

– आवेदक भारत का नागरिक हो.

– मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Law में Graduation किया हो.

– आवेदक अच्छे चरित्र वाला हो.

– शारीरिक रूप से फिट हो.

– मानसिक रूप से स्वस्थ हो.

– आवेदक की आयु कम से कम 21 और अधिकतम 35 वर्ष हो.

एमपी सिविल जज एक्जाम पैटर्न (MP Civil Judge Exam Pattern 2021)

यह सम्पूर्ण परीक्षा तीन चरणों में पूरी कराई जाएगी. जो भी आवेदक इन तीनों चरणों को पार करेगा. उसे सिविल जज के पदों पर नियुक्ति मिलेगी.

1) MP Civil Judge Pre Exam

ये सबसे पहला चरण है. ये एक ऑनलाइन एक्जाम है. इसमें 150 Objective Question पूछे जाएंगे जिनके जवाब देने के लिए आपको 2 घंटे का समय मिलेगा. इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का कोई सिस्टम नहीं है.

2) MP Civil Judge Main Exam

Pre में क्वालिफाइ होने वाले आवेदकों को Main exam के लिए बुलाया जाएगा. मुख्य परीक्षा एक लिखित परीक्षा रहेगी. इसमें 4 पेपर होते हैं जो 100-100 अंकों के होते हैं. यानी पूरी मुख्य परीक्षा 400 अंकों की होगी. 

3) MP Civil Judge Interview

Civil Judge Main Exam को पास करने वाले आवेदकों को Interview के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू 50 अंकों का होता है. आवेदकों को अंतिम रूप से चयन पाने के लिए 50 में से 20 अंक लाना अनिवार्य होता है. 

अंत में मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के मार्क्स जोड़कर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है. इसके आधार पर अंतिम चयन किया जाता है. 

एमपी सिविल जज सिलेबस (MP Civil Judge Exam Syllabus)

MP High Court द्वारा जारी इस वेकेन्सी के तीन चरण हैं. जिसमें से दो में आपकी परीक्षा होनी है और एक इंटरव्यू है. Pre और Mains के लिए अलग-अलग सिलेबस है. जिसे आपको अच्छी तरह पूरा करना होगा.

MP Civil Judge Pre Exam Syllabus

क्र. विषय कुल प्रश्न अंक
1 भारत का संविधान 10 10
2 सिविल प्रक्रिया संहिता  15 15
3 संपत्ति अंतरण अधिनियम  7 7
4 भारतीय संविदा अधिनियम 8 8
5 विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम 6 6
6 परिसीमा अधिनियम  4 4
7 म. प्र. स्थान नियंत्रण अधिनियम   5 5
8 म. प्र. भू राजस्व संहिता  5 5
9 भारतीय साक्ष्य अधिनियम  15 15
10 भारतीय दंड संहिता  15 15
11 दंड प्रक्रिया संहिता 15 15
12 परक्राम्य लिखत अधिनियम  5 5
13 सामान्य ज्ञान  20 20
14 कंप्यूटर ज्ञान  10 10
15 अंग्रेजी ज्ञान  10 10
कुल   150 150

 

MP Civil Judge Main Exam Syllabus

मुख्य परीक्षा में 4 पेपर होते हैं. हर पेपर 100 अंक का होता है. इसमें हर पेपर का अलग सिलेबस होता है.

MP Civil Judge Main Exam First Paper Syllabus

  1. भारत का संविधान
  2. सिविल प्रक्रिया संहिता 1908
  3. संपत्ति अंतरण अधिनियम 1882
  4. भारतीय संविदा अधिनियम 1872
  5. विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम, 1963
  6. परिसीमा अधिनियम, 1963

MP Civil Judge Main Exam Second Paper Syllabus

  1. लेख सामाजिक विषय पर – 20 अंक
  2. लेख विधिक विषय पर – 20 अंक
  3. संक्षिप्तीकरण लेखन (विधिक) – 20 अंक
  4. हिन्दी से अंग्रेजी में अनुवाद – 20 अंक
  5. अंग्रेजी से हिन्दी में अनुवाद – 20 अंक

MP Civil Judge Main Exam Third Paper Syllabus

  1. भारतीय दंड संहिता 1860
  2. दंड प्रक्रिया संहिता 1973
  3. भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872
  4. परक्राम्य लिखत अधिनियम 1881 (अध्याय 13 से 17 तक) 
  5. मध्य प्रदेश भू राजस्व संहिता 1959
  6. मध्य प्रदेश स्थान नियंत्रण अधिनियम 1961

MP Civil Judge Main Exam Fourth Paper Syllabus

  1. विवाधको का स्थिरीकरण – 10 अंक
  2. आरोपों की विरचना – 10 अंक
  3. निर्णय/आदेश (सिविल) लेखन – 40 अंक
  4. निर्णय/आदेश (दांडिक) लेखन – 40 अंक

MP Civil judge के पदों पर यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके लिए आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट https://mphc.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं.

MP Civil Judge Recruitment 2021 Notification Download

यह भी पढ़ें :

Civil Judge : सिविल जज कैसे बनते हैं, जज की सैलरी कितनी होती है?

जमानत क्या होती है, जमानत कैसे मिलती है?

कोर्ट मार्शल क्या होता है, कोर्ट मार्शल में क्या सजा मिलती है?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *