Sat. Apr 20th, 2024

MP Online Kiosk : एमपी ऑनलाइन कैसे खोलें, एमपी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस

MP Online आज के समय में एक फायदे वाला बिजनेस बन गया है. इसके माध्यम से आप कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. एमपी ऑनलाइन के जरिये आप सरकार के कई सारे काम कर सकते हैं जिनकी लोगों को काफी जरूरत होती है. आप अपना खुद का एमपी ऑनलाइन कियोस्क (MP Online Kiosk) खोलकर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

एमपी ऑनलाइन क्या है? (What is MP Online?) 

एमपी ऑनलाइन (MP Online pvt ltd.) एक कंपनी है जो मध्यप्रदेश सरकार से संबन्धित है. इनके द्वारा अप्लाई करने वाले व्यक्ति को एक केंद्र खोलने की अनुमति दी जाती है जिसके जरिये व्यक्ति मध्य प्रदेश सरकार से जुड़ी योजनाओं के फॉर्म भर सके. इसके एवज में एमपी ऑनलाइन संचालक को कमीशन मिलता है.

एमपी ऑनलाइन कैसे शुरू करें? (How to open MP Online kiosk?) 

एमपी ऑनलाइन शुरू करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज़ के साथ ऑनलाइन अप्लाई करना पड़ता है जिसके बाद आपको एमपी ऑनलाइन शुरू करने के लिए लाइसेन्स मिल जाता है. एमपी ऑनलाइन शुरू करने के लिए आपका कम से कम दसवी पास होना जरूरी है. इसके अलावा आपको कम्प्युटर का बेसिक नॉलेज होना चाहिए.

एमपी ऑनलाइन शुरू करने के लिए जरूरी दस्तावेज़ (Documents for MP Online kiosk) 

पैन कार्ड
आधार कार्ड
बिजली बिल
बैंक डीटेल
दुकान का गुमास्ता
ई मेल आईडी
दुकान के दस्तावेज़
दुकान का बिजली बिल
दुकान के अंदर बाहर के फोटो

एमपी ऑनलाइन शुरू करने के लिए जरूरी सामान (Computer setup for MP Online) 

कम्प्युटर का सेटअप
प्रिन्टर
स्कैनर
इन्टरनेट कनैक्शन
बायोमेट्रिक डिवाइस

एमपी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस (MP Online registration fees) 

एमपी ऑनलाइन में आवेदन करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन फीस देनी होती है जिसके लिए ऑनलाइन पेमेंट करना होता है. अगर आप शहरी क्षेत्रों में एमपी ऑनलाइन सेंटर खोलना चाहते हैं तो आपको 3000 रुपये तथा ग्रामीण क्षेत्रों में एमपी ऑनलाइन खोलने के लिए 1000 रुपये फीस देनी होती है. इस पर जीएसटी अलग से लगता है.

एमपी ऑनलाइन के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें? (How to register on MP Online?) 

एमपी ऑनलाइन के लिए आवेदन आपको पूर्णतः ऑनलाइन करना होता है. इसके लिए आपको एमपी ऑनलाइन के पोर्टल www.mponline.gov.in पर जाना होगा. यहां पर आपको Apply for new kiosk का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें. आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा. इस फॉर्म को आप हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में भर सकते हैं.

एमपी ऑनलाइन फॉर्म में आपको अपनी पर्सनल डीटेल जैसे आपका नाम, बर्थ डेट, एड्रेस आदि भरना होता है. इसके बाद आपको दुकान के बारे में जानकारी देनी होती है जैसे आपकी दुकान कहां है, कौन से शहर में है, आप गाँव में या शहर में कहां दुकान खोलना चाह रहे हैं. इसके बाद आपको एसेट डिटेल्स देनी होती है जैसे आपके पास कितने कम्प्युटर हैं, कितने प्रिन्टर हैं, कितने स्कैनर हैं, कम्प्युटर ऑपरेटर कितने हैं? इसके बाद जरूरी चीजों को अटैच करके फॉर्म को सबमिट करना है. इसके बाद आपको फॉर्म की पेमेंट करनी होती है. आपका फॉर्म अप्रूव हो जाने पर आपको एमपी ऑनलाइन लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जाते हैं.

एमपी ऑनलाइन की शर्तें (MP online terms and condition) 

एमपी ऑनलाइन खोलने के लिए एमपी ऑनलाइन की जरूरी शर्ते मानना अनिवार्य है.
– एमपी ऑनलाइन शुरू करने के लिए आपके पास खुद की या किराए की 10×10 स्क्वेयर फीट की दुकान या ऑफिस होना चाहिए.
– किओस्क के आसपास कोई आसमाजिक गतिविधि नहीं होनी चाहिए.
– किओस्क ऐसी जगह पर होना चाहिए जहां नागरिकों को आने-जाने की सुविधा हो.
– किओस्क में लोगों के बैठने की व्यवस्था और उनके लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था होनी चाहिए.
– किओस्क का संचालन आप एक ही स्थान पर कर सकते हैं.
– एमपी ऑनलाइन ऑपरेटर को हर महीने कम से कम 200 ट्रांजैक्शन करना अनिवार्य है. साल भर तक यदि आपने निर्धारित ट्रांजैक्शन नहीं किया तो कियोस्क आवंटन निरस्त हो जाता है.

एमपी ऑनलाइन में आप मध्य प्रदेश की योजनाओं से जुड़े कार्यों के अलावा भी कई कार्य कर सकते हैं जैसे रेलवे टिकट बुकिंग, सरकारी नौकरी के फॉर्म भरना, फोटो कॉपी करना, स्केनिंग करना आदि कार्य कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Mudra Loan Yojna : बिजनेस शुरू करना है, सरकार देती है 10 लाख तक का लोन

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम, गोल्ड से करें कमाई

UPI क्या होता है, यूपीआई के फायदे और मनी ट्रांसफर तरीका

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *