Fri. Apr 19th, 2024

MP Police Constable Vacancy 2020 : एमपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस, एक्जाम पैटर्न और पुराने प्रश्न पत्र

मध्य प्रदेश में लंबे समय के बाद एमपी पुलिस कांस्टेबल (MP Police Constable Vacancy 2020) की भर्ती जारी की गई है. एमपी पुलिस कांस्टेबल की इस भर्ती में 4000 पद जारी किए गए हैं जिन पर महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं. अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए की एमपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस (MP Police Constable Syllabus) क्या है? एमपी पुलिस कांस्टेबल की आयु सीमा (MP Police Constable Age limit) क्या है? एमपी पुलिस कांस्टेबल एक्जाम पैटर्न (MP Police Constable Exam Pattern) क्या है?

एमपी पुलिस कांस्टेबल 2020 पदों का विवरण (MP Police Constable 2020 Post)

एमपी पुलिस कांस्टेबल (रेडियो) : 138 पद
एमपी पुलिस कांस्टेबल (जीडी) : 3862 पद
इन पदों में 33% महिलाओं के लिए आरक्षण दिया गया है. यानि 33% पदों के लिए महिलाएं अप्लाई कर सकती हैं.

एमपी पुलिस कांस्टेबल 2020 आयु सीमा (Age limit for MP Police Constable 2020)

एमपी पुलिस कांस्टेबल 2020 में आयु की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी. इन पदों के लिए अनारक्षित वर्ग के पुरुषों की आयु 18 से 33 वर्ष मांगी गई है. महिला अनारक्षित वर्ग के आवेदक की आयु 18 से 38 वर्ष मांगी गई है. आरक्षित श्रेणी के पुरुष और महिला आवेदक की आयु 18 से 38 वर्ष मांगी गई है. शासकीय/निगम/मण्डल/स्वशासी संस्था के कर्मचारी तथा नगर सैनिक की आयु 18 से 38 वर्ष मांगी गई है.

एमपी पुलिस कांस्टेबल 2020 परीक्षा पैटर्न (MP Police Constable 2020 Exam Pattern)

एमपी पुलिस कांस्टेबल के लिए होने वाली परीक्षा एक ऑनलाइन परीक्षा रहेगी जिसमें आपसे 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. इन प्रश्नों के चार उत्तर आपके सामने रखे जाएंगे जिनमें से आपको एक सही उत्तर को चुनना है. इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का पैटर्न कुछ इस तरह रहता है.

सामान्य ज्ञान और लॉजिकल रीजनिंग – 40 प्रश्न
मेंटल एबिलिटी और मेंटल एप्टिट्यूड – 30 प्रश्न
विज्ञान और गणित – 30 प्रश्न

एमपी पुलिस कांस्टेबल 2020 सिलेबस (MP Police Constable 2020 Syllabus)

परीक्षा पैटर्न से आप समझ गए होंगे की एमपी पुलिस कांस्टेबल की इस भर्ती में किस-किस विषय से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे. इन विषयों की तैयारी करने के लिए आपको पता होना चाहिए की इन विषयों के कौन-कौन से टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते है.

रीजनिंग का सिलेबस

समरूपता, समानता, भिन्नता
खाली स्थान भरना
स्थिति निर्धारण करना
समस्या को सुलझाना
विश्लेषण निर्णय
निर्णायक क्षमता
दृश्य स्मृति
विभेदन क्षमता
पर्यवेक्षण
रक्त संबंध
अवधारणा
अंकगणितीय तर्क
शब्द और आकृति वर्गिकरण
अंकगणितीय श्रंखला
गैर मौखिक श्रंखला
कोडिंग और डिकोडिंग
कथन एवं निष्कर्ष
वर्णमाला पर आधारित प्रश्न
समय क्रम परीक्षण
वेन आरेख और चार्ट सदृश्य परीक्षण
क्रम में व्यवस्थित करना
संबंध व आंशिक समानता परीक्षण
असमानता को चिन्हित करना
श्रंखला पूरी करने का परीक्षण
दिशा ज्ञान परीक्षण
तारीकिक आरेख
संकेत समबन्ध विश्लेषण संकेतीकरण
प्रत्यक्ष ज्ञान बोध
शब्द रचना परीक्षण
अक्षर एवं संख्या श्रंखला
शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता
व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण
अक्षर और संख्या संकेत
दिशा ज्ञान परीक्षण

सामान्य ज्ञान सिलेबस

मध्य प्रदेश का मुख्य सामान्य ज्ञान
प्रमुख वन्यजीव अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान
मध्य प्रदेश की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के संबंध में विशिष्ट जानकारी
प्रमुख नदियां, सिंचाई परियोजना
प्रमुख पर्यटन (प्राचीन उल्लेखनीय और प्राकृतिक स्थान, किले, महल, गुफ़ाएं, मकबरे आदि)
मध्य प्रदेश की प्रमुख हस्तियां (खिलाड़ी, कलाकार, प्रशासन, लेखक, साहित्यकार, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक आदि)
भारत का इतिहास
भारतीय संविधान
भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति
भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार
जन संख्या, पर्यावरण एवं नगरीकरण
भारतीय भूगोल आदि.

विज्ञान का सिलेबस

भौतिकी : सामान्य मानक जैसे भार, द्रव्यमान, आयतन, परावर्तन, अपवर्तन, पारदर्शिता, गति और गुरुत्वाकर्षण के नियम आदि.
रसायन : रासायनिक प्रतिकृया, विभिन्न अम्ल, क्षार और गैस, नमक, धातु और आधातु, रासायनिक सूत्र संतुलन और उनके तथ्य आदि.
जीव विज्ञान : मानव शरीर की संरचना, जीवाणु और रोग, रोगों के लक्षण आदि.

गणित का सिलेबस

सरलीकरण
महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक
औसत
छूट
प्रतिशत
लाभ और हानि
साधारण ब्याज
चक्रवृद्धि ब्याज
क्षेत्र
समय और कार्य
समय और गति
समय और दूरी
निवेश
उम्र पर समस्या
बार ग्राफ
पाई चार्ट
डाटा इंटरप्रिटेशन

एमपी पुलिस कांस्टेबल 2020 की तैयारी कैसे करें? (How to Crack MP Police Constable 2020?)

इस परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से स्वस्थ होना जरूरी है. इसके अलावा आपकी आँखों में भी कोई दोष नहीं होना चाहिए. परीक्षा की तैयारी करने के लिए लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट दोनों की बराबर तैयारी करें. और इन बातों का ध्यान रखें.

– रोजाना करंट अफेयर पढ़ें और अपनी फिजिकल क्षमता को बढ़ाएं जिसमें हर रोज आप दौड़ लगाएँ और अपने दौड़ लगाने के समय को कम करें और दूरी को बढ़ाएं.

– सिलेबस को शुरू करने से पहले एक नजर पुराने एमपी पुलिस कांस्टेबल के पेपर पर डालें. उसमें नोट करें कि किस प्रकार के प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते हैं.

– पुराने पेपर को रिव्यू करने के बाद आप रणनीति बनाए कि आपको सिलेबस किस तरह और कितने दिन में पूरा करना है. जैसे आपका पेपर फरवरी या मार्च में होने वाला है तो आपके पास सिर्फ दो महीने का ही समय है. हो सके तो आप जनवरी तक अपना सिलेबस पूरा करने का प्रयास करें.

– अपना सिलेबस पूरा करने के बाद एमपी कांस्टेबल के जितने भी पुराने पेपर हैं उन्हें हल करें और अपने पेपर का आंकलन करें.

– ये परीक्षा ऑनलाइन होगी तो अपना सिलेबस पूरा होने के साथ ही कोई ऑनलाइन टेस्ट सीरीज खरीदें और उसे देना शुरू करें. इससे आपको ऑनलाइन टेस्ट देने की अच्छी आदत हो जाएगी.

एमपी पुलिस कांस्टेबल पिछले वर्ष के पेपर (MP Police Constable Previous Year Paper)

एमपी पुलिस ने साल 2017 में कांस्टेबल की वेकेन्सी जारी की थी. साल 2017 में ऑनलाइन परीक्षा ली गई थी जिसके पेपर पीईबी ने अपनी वेबसाइट पर उत्तर सहित अपलोड किए हैं. इन प्रश्नों को आप दी गई लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं. इस लिंक पर अलग-अलग शिफ्ट के 44 पेपर हैं. जिनसे आपको बड़ी अच्छी तरह अंदाजा लग जाएगा कि परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे.

एमपी पुलिस कांस्टेबल के पुराने पेपर डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें.

एमपी पुलिस कांस्टेबल का ऑफिशियल नोटिफ़िकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें.

यह भी पढ़ें :

MP Jail Prahari Vacancy 2020: जेल प्रहरी कैसे बनें, योग्यता एवं सैलरी?

Home Guard Bharti : होमगार्ड कैसे बनें, होमगार्ड की सैलरी

CTET Exam : CTET एक्जाम योग्यता, परीक्षा पैटर्न तथा सिलेबस की जानकारी

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *