Fri. Apr 19th, 2024
Job के लिए Interview Tips अक्सर कारगर होते हैं. (Image: Pixels)Job के लिए Interview Tips अक्सर कारगर होते हैं. (Image: Pixels)

जॉब या नौकरी की (naukri kaise milti hai) तो पहले से ही मारामारी रही है. नौकरी की कॉम्पिटीशन के बीच रही-सही कसर कोरोना महमारी ने पूरी कर दी है. ऐसे में हर व्यक्ति सोचता है कि नौकरी कैसे मिलेगी? (naukri kaise paye in hindi). हालांकि ऐसा नहीं है कि मार्केट में नौकरी नहीं है, लेकिन नौकरी हासिल करने के लिए हर व्यक्ति को एक ही चीज से डर लगता है और वह है इंटरव्यू.

दरअसल, जब भी जॉब की बात आती है तो हर व्यक्ति सवाल पूछता है, जॉब के लिए इंटरव्यू कैसे दें?  नौकरी के लिए इंटरव्यू तैयारी कैसे करें? इंटरव्यू में कैसे कपड़े पहनें? (easy tips to prepare job interview) इंटरव्यू क्यों लिया जाता है? फिर यदि नौकरी के लिए कंपनियां और संस्था इंटरव्यू ले रही हैं तो अब इंटरव्यू में क्या पूछा जाता है? 

जाहिर है हर तीसरा बेरोजगार व्यक्ति जो नौकरी की तलाश में है, वह नौकरी में किए जाने वाले काम से पहले इंटरव्यू को लेकर चिंतित रहता है. (Interview tips in hindi) बड़ी समस्या यही रहती है कि इंटरव्यू में कौन कौन से सवाल पूछे जाते हैं?

यह भी पढ़ें: अच्छी जॉब पाने के आसान तरीके 

बरहाहल, कुछ जरूरी सवाल हैं जिसमें आप कुछ नौकरी के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों (interview mein kya kya pucha jata hai) को देकर आसानी से नौकरी हासिल कर सकते हैं.

नौकरी के लिए इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्न (job interview questions in hindi) 

अक्सर इंटरव्यूअर कैंडिडेट (interviewer and interviewee) से कुछ सामान्य से प्रश्न पूछता है (interview tips for freshers) जिसके उत्तर और उत्तर देने का तरीका जॉब को कन्फर्म करता है. आइए जानते हैं नौकरी के लिए इंटरव्यू में कौन-कौन से क्वेश्चन पूछे जाते हैं?

  1. आमतौर पर सबसे पहला प्रश्न पूछा जाता है कि आप अपने बारे में कुछ बताइए?  (Tell me about yourself)
  2. दूसरा प्रश्न पूछा जाता है कि आप यहां काम करना क्यों चाहते हैं? (aap job kyu join karna chahte hain) और ऐसी कौन सी जरूरी बात है जो आपको यहां नौकरी करने के लिए आकर्षित करती है.
  3. तीसरा सवाल इंटरव्यू में पूछा जाता है कि ऐसी कौन सी वजहें जिनसे आप वर्तमान नौकरी को छोड़ना चाहते हैं.
  4. चौथा सवाल पूछा जाता है कि आपकी विशेषज्ञता को लेकर कि आप किस क्षेत्र में एक्सपर्टीज रखते हैं. (What are your weaknesses) आपकी सबसे बड़ी कमजोरी क्या है?
  5. पांचवा सवाल पूछा जाता है कि आपको जॉब पर रखा जाता है तो क्या आप खुद काम करेंगे या फिर दूसरों की मदद लेंगे? आपको अपने करियर से क्या उम्मीदें हैं? (interview question and answer)
  6.  छठवां सवाल जो अक्सर स्मार्ट तरह के लोग आपसे सीधा पूछेंगे कि (why should we hire you)  हम आपको ये जॉब क्यों दें?
  7. सातवां सवाल अक्सर यही होता है कि आपको अपने करियर से क्या उम्मीदें हैं? सारे सवाल होने के बाद आपकी सैलरी के बारे में पूछा जाता है. जाहिर है कुछ और भी सवाल होते हैं जो आपके और कंपनी के कर्मचारियों के बीच संवाद पर निर्भर करते हैं जिनका जवाब आपको त्वरित बुद्धिमता से देना होता है.

इंटरव्यू कैसे देना चाहिए  (how to prepare for interview for freshers) 

नौकरी के लिए इंटरव्यू देते समय सबसे जरूरी चीज होती है आपका आत्मविश्वास. (confidence in interview tips) कॉन्फिडेंस ही सारी मुसीबतों का हल है. जाहिर है इंटरव्यू में पूछ जाने वाले सवाल तो आपके हाथ में नहीं होते लेकिन कुछ जरूरी बातें आपके दिमाग में होनी चाहिए जो इंटरव्यू टिप्स के रूप में हो सकती है. (what to do in interview questions) इंटरव्यू के ये टिप्स अपनाकर आप आसानी से नौकरी पा सकते हैं.

  • सबसे पहले तो नौकरी के हिसाब से कपड़े पहनकर जाएं. साफ-सुथरे, इंप्रेसिव और डिसेंट कलर के फॉर्मल कपड़े आपकी ताकत है. पहला इंप्रेशन आपका परिधान है सो शानदार कपड़े पहनें.
  • कॉन्फिडेंस कपड़ों के साथ ही छलकने लगता है. जाहिर है कॉन्फिडेंस बनाए रखें और शिष्टाचार का पालन करें. यानी की कैबिन में प्रवेश करने, कुर्सी पर बैठने की परमिशन लें.
  • कुसी पर बैठने के साथ ही आप अपने सीवी को सामने रखें और मुस्कुराते हुए सामने वाले व्यक्ति का स्वागत करें.
  • रिलैक्स हो जाएं और ऐसे जताएं कि आपका कॉन्फिडेंस आपके अनुभव की बानगी प्रस्तुत कर रहा है.
  • बातचीत शुरू करते हुए अपने अपने बारे में बताएं और अपनी मार्केटिंग करें. बढ़िया सा इंट्रोडक्शन दें. इंग्लिश का प्रयोग करें और बीच-बीच में हिंदी का. परिचय प्रभावी हो.
  • यदि इंटरव्यू में पूछा जाता है कि आपको यह नौकरी क्यों दें तो पूरे कॉन्फिडेंस के साथ सवाल का जवाब दें. अपनी क्षमता, कौशल, अनुभव और शैक्षिक पाठ्यक्रम के बारे में बताएं जो आपकी ताकत हैं और आप उन्हें औजार के रूप में अपनी जॉब के दौरान प्रयोग कर सकती हैं.
  • पॉजिटव बातें करें और अपनी वर्तमान जॉब के शानदार अनुभव साझा करें. जहां वर्तमान में नौकरी कर रहे हैं वहां की बुराई ना करें और जो बॉस है उसकी खूबियों के बारे में बताएं.
  • अपनी कमजोरियों को जाहिर ना करें. उन्हें स्ट्रॉग पॉइंट के तौर पर दर्शाएं और जताएं कि मैं पूरे परफेक्शन के साथ काम कर सकता हूं. अपने सपनों और प्लानिंग के बारे में बताएं.
  • जब सैलरी की बात आए तो इस सवाल का जवाब स्मार्ट तरीके से दें. (what kind of salary do you expect) वेतन का फिगर ना बताएं बल्कि स्मार्ट तरीके से इस प्रश्न का उत्तर दें.
  • आप कहें कि मैं पहले आपकी कंपनी की कार्यशैली समझना चाहता हूं इसलिए बेस्ट देने की चाहत रखता हूं, यदि बातचीत में – “मैं क्या कर सकता हूं और आप मुझसे क्या चाहते हैं” ये क्लियर हो जाता है तो सैलरी की बात आगे हो जाएगी.

 

यह भी पढ़ें: कंपनी में हो जाएगी बल्ले-बल्ले, अपनाएं ये टिप्स 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *