Thu. Mar 28th, 2024

भारत में कई तरह के कोर्स संचालित किए जाते हैं. आईटीआई (ITI) भी उन्हीं में से एक है. ये आपको जल्दी नौकरी दिलवाने वाला कोर्स है और इंजीनियरिंग की तरह ही है. अगर आप आईटीआई कर रहे हैं तो आपने NCVT और SCVT का नाम जरूर सुना होगा. NCVT और SCVT के फुल फॉर्म (NCVT and SCVT full form) और इसके कार्य (ncvt vs scvt) के बारे में कई आईटीआई स्टूडेंट्स जानना चाहते हैं.

NCVT क्या है? (What is NCVT?)

NCVT का पूरा नाम (NCVT Full form) नेशनल काउंसिल ऑन वोकेशनल ट्रेनिंग (National Council on Vocational Training) है. ये भारत सरकार द्वारा संचालित एक संस्थान है जिसकी स्थापना 1956 में की गई थी. इसे श्रमिक एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा चलाया जाता है. इन्हीं के द्वारा NCVT के जरिये भारतीय युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाता है.

NCVT के कार्य (Function of NCVT)

NCVT का मुख्य कार्य नवयुवकों को व्यावसायिक और इंडस्ट्रियल प्रशिक्षण (Business and industrial training) प्रदान करना और साथ ही सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों और उद्योगों में श्रमिक के रोजगार में सुधार लाना है. अगर आप NCVT के अंतर्गत आईटीआई (ITI) या कोई इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स (Engineering diploma course) करते हैं तो आपको NCVT का ही सर्टिफिकेट दिया जाता है जिसके बाद आप किसी औद्योगिक कंपनी (Industrial company) में काम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. NCVT का मुख्य कार्य देश के नवयुयकों को ITI जैसे Diploma course के माध्यम से औद्योगिक जगत की जरूरत के अनुसार प्रशिक्षण देना तथा नौकरी के लिए तैयार करना है.

SCVT क्या है? (What is SCVT?)

SCVT का पूरा नाम (SCVT Full form) स्टेट काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग है. ये NCVT का ही एक भाग है. NCVT केंद्र स्तर पर इसे संचालित करता है और SCVT हर राज्य का होता है. जैसे स्कूल की पढ़ाई में सीबीएसई केंद्र से होता है और एमबी बोर्ड राज्य स्तर का होता है ठीक उसी तरह SCVT भी केंद्र स्तर का बोर्ड होता है जो ITI और Engineering diploma course करवाते हैं.

NCVT और SCVT में अंतर (NCVT vs SCVT)

– NCVT नेशनल लेवल की इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के लिए होता है वहीं SCVT स्टेट लेवल की इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के लिए होता है.
– SCVT हर राज्य की अलग-अलग होती है वहीं NCVT पूरे भारत में एक ही होती है.
– NCVT एक ही है और SCVT इसका एक हिस्सा है.
– SCVT छोटे स्तर की इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के लिए होता है और NCVT बड़े स्तर की इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के लिए होता है.
– नौकरियों में ज़्यादातर अप्रेंटिस की मांग NCVT की ही होती है.
– NCVT की पढ़ाई सेमेस्टर के हिसाब से होती है वहीं SCVT की पढ़ाई साल के हिसाब से होती है.

NCVT और SCVT दोनों का ही काम स्कूल से निकले स्टूडेंट जो आईटीआई या कोई इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं उनके लिए कोर्स ऑफर करता है. इसे आप एक तरह की यूनिवर्सिटी समझ सकते हैं जो देशभर के आईटीआई कॉलेज को मान्यता देने का काम करती है. सारे आईटीआई कॉलेज इन्हीं के दिशा-निर्देश पर काम करते हैं. इनका प्रमुख कार्य भारत के नौजवानों को इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग देना है.

भारत की अर्थव्यवस्था तथा रोजगार का बड़ा हिस्सा इंडस्ट्रियल इस्टेट से ही आता है. इसमें करोड़ों लोगों को रोजगार मिल रहा है तथा लोगों की जरूरते पूरी हो रही है. वर्तमान में इनकी जरूरत के हिसाब से देश के युवाओं को ट्रेन करना काफी जरूरी है तभी वे उनकी जरूरत के हिसाब से कंपनी में काम कर पाएंगे. युवाओं को सही रोजगार और कंपनियों को सही काम करने वाला युवक देने का काम NCVT तथा SCVT कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें :

PMRF : प्रधानमंत्री रिसर्च फ़ेलोशिप योजना क्या है, इसमें कितनी राशि मिलती है?

NTSE Exam : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

पॉलिटेक्निक (Polytechnic) कोर्स : दसवी के बाद दिलाएगा फटाफट जॉब

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *