Sat. Apr 20th, 2024

NEET 2021 : नीट का पेपर कैसा होता है, NEET की तैयारी कैसे करें?

कई सारे स्टूडेंट का सपना डॉक्टर बनने का होता है. अगर आप भी डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपको 12वी के बाद NEET Exam देना होता है. कई लोगों को NEET Exam के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है. अगर आप भी नीट क्या है? (What is NEET?) नीट का पेपर कैसा होता है? नीट में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए होते हैं? नीट की तैयारी कैसे करें? (How to Crack NEET Exam?) ये सब नहीं जानते हैं? तो इस लेख में जान जाएंगे.

NEET क्या है? | NEET Full Form

भारत के वो स्टूडेंट जिन्हें मेडिकल कोर्स करने के लिए कॉलेज में एडमिशन लेना है उनके लिए NEET exam होती है. जैसे इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने के लिए IIT Exam होती है. NEET एक Entrance Exam है जिसमें भारतीय तथा विदेशी स्टूडेंट हिस्सा ले सकते हैं. इस एक्जाम को देने के बाद आप भारत के सभी मेडिकल कॉलेज में मेडिकल कोर्सेस कर सकते हैं. जैसे MBBS, BDS आदि. अगर आप भारत के बाहर मेडिकल कोर्स करना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको सबसे पहले NEET exam भारत में ही देनी होगी.

NEET का Full Form “National Eligibility Cum Entrance Test” है. ये एक सेंट्रल लेवल की एक्जाम है जो देश के सभी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए होती है. इस परीक्षा को NTA यानी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित किया जाता है.

NEET Exam देकर कौन से कोर्स कर सकते हैं? | Which Courses Can be taken by giving NEET Exam?

NEET देकर आप देशभर के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं ये तो आप जान ही गए होंगे लेकिन कई लोग ये नहीं जानते कि NEET देकर आप कौन से कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. NEET Exam देकर आप MBBS, BDS, BAMS, BSMS, BUMS, BHMS कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. इनके अलावा नर्सिंग से संबन्धित कोर्स जैसे B.Sc in Nursing, B.Sc. in Life Science में भी एडमिशन ले सकते हैं.

NEET का पेपर कैसा होता है? | Exam Pattern of NEET?

साल 2021 के नोटिफ़िकेशन के अनुसार NEET Exam इस बार हिन्दी और इंग्लिश को मिलकर कुल 11 भाषाओं में होगी. इसके लिए आपको आवेदन करते समय बताना होगा कि आप किस भाषा में परीक्षा देना चाहते हैं. NEET में कुल 4 विषयों के प्रश्न आते हैं. ये विषय फिजिक्स, केमेस्ट्री, ज़ूलॉजी, बॉटनी (NEET Syllabus) है. प्रत्येक विषय के 45 प्रश्न पेपर में दिये जाते हैं. हर प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित होता है. इस तरह ये पूरा पेपर 720 अंकों का होता है. अगर आप किसी प्रश्न का उत्तर गलत देते हैं तो आपका 1 अंक काट लिया जाता है.

ये पूरा पेपर Pen और Paper Mode पर होता है यानी ये कोई ऑनलाइन परीक्षा नहीं है. पेपर को हल करने के लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जाता है. इन 3 घंटे में आपको 180 प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं.

नीट में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए ? | NEET Cutoff

NEET Exam के जरिये यदि आपको अच्छे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना है तो आपको NEET Cutoff के बारे में जरूर जानना चाहिए. NEET UG 2020 Cutoff की बात करें तो इस साल कटऑफ कुछ इस प्रकार रहा.

General: 720 से 147 मार्क्स
General PH : 146 से 129 मार्क्स
ST/SC/OBC : 146 से 113 मार्क्स
ST/SC/OBC-PH : 128 से 113 मार्क्स

नीट की तैयारी कैसे करें? How to crack NEET Exam?

नीट की तैयारी करना कोई हंसी खेल नहीं है क्योंकि NEET को देश की कठिन परीक्षाओं में गिना जाता है. अगर आप इसे क्रैक करके किसी कॉलेज से डॉक्टर बनते हैं तो आपके हाथों में कई ज़िंदगी होती है जिन्हें आपको बचना होता है. इसलिए NEET कोई ऐसी-वैसी एक्जाम नहीं है जिसे हल्के में ले लिया जाये.

– NEET क्रैक करने के लिए आप सबसे पहले 10वी अच्छे अंकों के साथ पास करें. कोशिश करें की आपके मार्क्स 60 या 65 प्रतिशत से ज्यादा ही हो.

– 11वी और 12वी आपको फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायो के साथ करनी है. और 12वी भी अच्छे अंकों के साथ पास करनी है.

– 11वी की पढ़ाई के साथ-साथ आप NEET की परीक्षा की तैयारी शुरू करें.

– इसके लिए सबसे पहले NEET Exam Syllabus को समझें.

– NEET Exam Previous Year Paper को एक बार अच्छी तरह देखें और उन्हें समझें कि किस तरह के प्रश्न पूछे जा रहे हैं.

– इसके बाद आप तैयारी करने के लिए चाहे तो किसी कोचिंग संस्थान को जॉइन कर सकते हैं, ऑनलाइन कोई कोर्स ले सकते हैं, या फिर सेल्फ स्टडी कर सकते हैं.

– इस परीक्षा के लिए आपको 4 विषयों पर ज्यादा फोकस करना है जो आपसे परीक्षा में पूछे जाएंगे. इसलिए पढ़ाई के दौरान फिजिक्स, केमेस्ट्री, ज़ूलॉजी और बॉटनी पर ज्यादा फोकस करें.

– तैयारी करने के लिए आपके पास 2 साल है. इन दो सालों के लिए अच्छी रणनीति बनाए और परीक्षा की तैयारी करने लग जाए.

NEET Exam देश की कठिन परीक्षाओं में से एक है. आप थोड़ी मेहनत करके इसमें स्कोर तो कर सकते हैं लेकिन हो सकता है वो स्कोर अच्छा न हो. अगर आपको अच्छे कॉलेज से एमबीबीएस करना है. जैसे आप AIIMS से MBBS करना चाहते हैं तो फिर उसके लिए आपका स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए. क्योंकि जिस स्टूडेंट के जितने ज्यादा मार्क्स आएंगे उन्हें उनकी पसंद के कॉलेज में उनकी पसंद का कोर्स मिलेगा.

यह भी पढ़ें :

Forensic expert : फोरेंसिक एक्सपर्ट कैसे बनें, कोर्स और सैलरी की जानकारी

आयुर्वेदिक डॉक्टर कैसे बनें, बीएएमएस कोर्स की जानकारी?

BDS Course : डेन्टिस्ट कैसे बनते हैं, बीडीएस कोर्स की जानकारी?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *