Thu. Mar 28th, 2024

NGO : एनजीओ कैसे बनाया जाता है, एनजीओ फंड कैसे प्राप्त करते हैं?

दुनिया में कई लोग होते हैं जो अपनी कमाई को अपने अलावा ऐसे लोगों के लिए भी खर्च करते हैं जिन्हें पैसों की बहुत जरूरत होती है या वो उनको कमाने में सक्षम नहीं होते हैं. अगर आप भी ऐसा कुछ करना चाहते हैं तो आप खुद का एनजीओ शुरू (How to start NGO?) कर सकते हैं. देश में ऐसे कई लोग हैं जो आज भी बहुत जरूरतमंद है आप इन लोगों की मदद एनजीओ के माध्यम से पूरी कर सकते हैं.

एनजीओ क्या है? (What is NGO?)

एनजीओ का पूरा नाम है नॉन गवर्नमेंटल ऑर्गनाइज़ेशन (Non Governmental organization) यानि गैर सरकारी संघठन. गरीबों की काफी मदद तो सरकार कर रही है लेकिन आप भी गैर सरकारी संघठन बनाकर इनकी मदद कर सकते हैं. इसके माध्यम से कई सारे सामाजिक कार्य जैसे विधवा महिलाओं के लिए आवास, गरीब अनाथ बच्चों की पढ़ाई, महिलाओं की सुरक्षा आदि कार्य कर सकते हैं. एनजीओ का एक ही उद्देश्य होता है ‘समाज का कल्याण करना.’ एनजीओ शुरू करने से पहले आपको ये पता होना चाहिए की एनजीओ कितने प्रकार के होते हैं, एनजीओ के लिए कैसे आवेदन किया जाता है, एनजीओ खोलने के लिए क्या जरूरी दस्तावेज़ होते हैं?

एनजीओ के प्रकार (Types of NGO)

एनजीओ तीन तरह के होते हैं. 1) सोसाइटी एनजीओ 2) चैरिटेबल ट्रस्ट एनजीओ और 3) चैरिटेबल कंपनी

सोसाइटी एनजीओ (Society NGO)

सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 धारा 21 के अंतर्गत आती है. इनका काम किसी प्रकार की कला, डिज़ाइन, सार्वजनिक संग्रहालय, साहित्य का बढ़ावा, एतिहासिक चीजों का संग्रह, किसी आविष्कार आदि का संग्रह करना होता है. इस तरह के एनजीओ के लिए कम से कम 7 लोगों की जरूरत होती है जो प्रेसिडेंट, वॉइस प्रीसिडेंट, सेक्रेटरी, जाइंट सेक्रेटरी, ट्रेजरर, एग्जीक्यूटिव तथा अन्य सदस्य. अगर आप इससे ज्यादा सदस्य चाहते हैं तो आपको 11, 13, 15, 17 या 19 सदस्य रखने होंगे.

सोसाइटी एनजीओ का रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं? (How to register society NGO?)

सोसाइटी का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको एक मेमोरेंडम की जरूरत होती है. उसके अंदर सभी जानकारी भरी जाती है. जैसे संस्था का नाम, संस्था का कार्य, संस्था के खर्चे, संस्था में आने वाले पैसों का स्त्रोत. मेमोरेंडम तैयार करके आपको सोसाइटी रजिस्ट्रार के पास या स्थानीय रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा करना होता है.

चैरिटेबल ट्रस्ट एनजीओ (Charitable trust NGO)

चैरिटेबल ट्रस्ट एक्ट 1882 के अंदर आता है. इसका काम किसी प्रकार की शिक्षा, कृषि, महिला समस्या, स्वस्थ्य समस्या, पर्यावरण और बाल विकास जैसे सामाजिक कार्य होते हैं. अगर आप इस तरह के सामाजिक भलाई के कार्य करना चाहते हैं तो आपको चैरिटेबल ट्रस्ट बनाना चाहिए. इसमें दो ट्रस्टी होना जरूरी होते हैं. इसमें मुख्य दस्तावेज़ डीड होता है. इसमें ट्रस्ट की सम्पूर्ण जानकारी लिखी होती है.

चैरिटेबल ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं? (How to register charitable trust NGO?)

सबसे पहले तो आपको डीड में सभी प्रकार की जानकारी जैसे ट्रस्टियों की संख्या कितनी हो सकती है, उन्हें हटाने की शर्तें, उन्हें नियुक्त करने की शर्तों के बारे में बताना होता है. अन्य जानकारी की बात करें तो ट्रस्टियों के नाम से उनका हलफनामा, चैरिटेबल ट्रस्ट का पंजीकरण शुल्क, कोर्ट फीस, स्टांप, चैरिटेबल ट्रस्ट के उत्तराधिकारियों की जानकारी और सभी ट्रस्टियों का सहमति पत्र सभी दस्तावेजों के साथ संलग्न किया जाता है. इसे सबसे पहले चैरिटी कमिश्नर द्वारा वेरिफ़ाई किया जाता है और फिर आपका रजिस्ट्रेशन किया जाता है.

चैरिटेबल कंपनी एनजीओ (Charitable company NGO)

चैरिटेबल कंपनी सेक्शन 1956 एक्ट 25 (1) (a) और (b) के अंदर आती है. इनके काम की बात करें तो ये विज्ञान को बढ़ाने के लिए कला, दान, धर्म और वाणिज्य आते हैं. ये कंपनी के मुनाफे का उपयोग इन सामाजिक कार्यों के लिए करते हैं. ये मुनाफे का फायदा इसके सदस्यों को नहीं देगी.

चैरिटेबल कंपनी बनाने के लिए आपके पास कम से कम 3 ट्रस्ट होने चाहिए. इसके लिए फॉर्म 1ए की जरूरत पड़ती है. इस फॉर्म को भरने के बाद हमें आवेदन कंपनी रजिस्ट्रार को भेजना होता है. भेजने से पहले इसे बात पर ध्यान दें की आप जो नाम भेज रहे हैं वो पहले से किसी कंपनी का न हो. इसलिए आप एक साथ तीन नाम भेज सकते हैं. यदि कोई नाम मैच भी होता है तो दूसरे नाम से रजिस्टर किया जा सकेगा. नाम का वेरिफिकेशन हो जाने के बाद 7 दिन के अंदर आपको संस्था का प्रोफ़ाइल पेश करना होता है.

एनजीओ के लिए पैसा और दान कैसे प्राप्त करें? (How to get fund for NGO?)

एनजीओ चलाने के लिए हर व्यक्ति और संस्था को पैसे और दान की जरूरत होती है. यदि आपके पास है तब तो आप इसे चला लेंगे लेकिन आप खुद कब तक दान करते रहेंगे या अपनी जेब के पैसों से एनजीओ को चलाते रहेंगे. इसके लिए आपको दूसरे व्यक्तियों के सहयोग की भी आवश्यकता होती है.

एनजीओ के लिए दान आप आपके शहर या क्षेत्र के अमीर लोगों से सहायता ले सकते हैं, आप सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जोड़ सकते हैं. इसके अलावा आप अपने एनजीओ के प्रचार प्रसार के माध्यम से भी फंड जुटा सकते हैं. लेकिन इसके लिए थोड़े धैर्य की आवश्यकता होती है.

सरकार से एनजीओ के लिए फंड कैसे जुटाएँ? (How to get fund from government for NGO?)

सरकार भी समय-समय पर एनजीओ के लिए फंड देती है. सरकार के माध्यम से अपने एनजीओ के लिए सहायता पाने के लिए आपको अपने एनजीओ को NGO Darpan (https://ngodarpan.gov.in/) वेबसाइट पर रजिस्टर करना होता है. इसमें आपको अपने एनजीओ की डीटेल देना होती है. अगर आपका एनजीओ यहाँ रजिस्टर होता है तो आपको सरकार द्वारा सहायता प्राप्त होती रहती है.

यह भी पढ़ें :

MSME क्या है, MSME रजिस्ट्रेशन कैसे होता है?

Courier franchise : कूरियर फ्रेंचाइजी कैसे लें, कूरियर फ्रेंचाइजी से कमाई?

Lease Property Rule : लीज प्रॉपर्टी के नियम, लीज एग्रीमेंट 99 साल का क्यों होता है?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *