नवरात्रि में नौ दिनों तक माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि में पूजी जाने वाली नौ देवियाँ सभी माँ दुर्गा का ही स्वरूप हैं. इन नौ देवियों की महिमा और विशेषता अलग-अलग है. जिसे हर भारतीय को जानना चाहिए. इन नौ देवियों में कोई आपकी मनोकामना पूरी करती है तो कोई आपको सिद्धियाँ देती हैं. इनके बारे में विस्तार से जानना के लिए पढ़ें माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की नौ कहानियाँ.
Navratri nine day story : नवरात्रि में नौ देवियों की नौ कहानियांं

