Thu. Apr 25th, 2024

नित्या मेनन जीवनी : पत्रकार बनना चाहती थी नित्या मेनन, रेप पर दे चुकी हैं बयान

नित्या मेनन (Nithya Menen) एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो साउथ की काफी सारी फिल्मों में लीड और सपोर्टिंग रोल करती नजर आईं हैं. नित्या मेनन अभी तक 40 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं और कई उनकी कई सारी फिल्में आने वाली हैं. नित्या मेनन ने अपना करियर साउथ फिल्म इंडस्ट्री से शुरू किया था. आज वे साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड में कई सारी फिल्में कर चुकी हैं. अगर आप नित्या मेनन के फैन हैं तो आपको उनके बारे में जरूर जानना चाहिए.

नित्या मेनन की जीवनी (Nithya Menen Biography)

नित्या मेनन का जन्म 8 अप्रैल 1988 को हुआ था. साल 2021 तक इनकी उम्र 32 साल है. नित्या मेनन का जन्म बैंगलोर में हुआ था और वो वहीं पली-बढ़ी हैं. नित्या मेनन ने Manipal Academy of higher education से Journalism का कोर्स किया था. कॉलेज के दिनों में वह दुनिया में पत्रकारिता के माध्यम से बदलाव लाना चाहती थी लेकिन उन्हें पत्रकारिता में अपना करियर न दिखा तो वे एक्टिंग की दुनिया में आ गई.

नित्या मेनन का करियर (Nithya Menen acting career)

नित्या मेनन ने वैसे तो बचपन में ही एक फिल्म कर ली थी जब वो दस साल की थी. उस समय उन्हें फिल्म The Monkey Who Knew Too Much में एक छोटा सा रोल मिला था. नित्या ने इसके 6 साल बाद साल 2006 में अगली फिल्म में काम किया था. साल 2006 में उन्हें एक कन्नड फिल्म 7 O’ Clock (Nithya menen first movie) में सपोर्टिंग रोल ऑफर किया जिसे उन्होने स्वीकार कर लिया. 7 O’ Clock नित्या मेनन के एक्टिंग करियर की पहली फिल्म थी.

साल 2008 में उन्हें एक मलयालम फिल्म Aakasha Gopuram मिली जिसमें वे Mohanlal के साथ नजर आईं. इसके बाद 2009 में फिल्म Josh में नजर आईं जिसमें उन्हें सपोर्टिंग रोल करने को मिला. ये फिल्म काफी सफल रही. इस तरह नित्या के करियर की शुरुवात हुई और आज वो कई सारी फिल्में कर चुकी हैं.

नित्या मेनन की फिल्में (Nithya Menen all movie list)

1998 : The Monkey who knew too much
2006 : Seven O’Clock
2008 : Akasha Gopuram
2009 : Josh, Vellathooval, Kerala Café, Angel John
2010 : Apoorvaragam, Anwar
2011 : Ala Modalaindi, Urumi, 180/Nootrenbadhu, Violin, Veppam, Aidondla Aidu, Makarmanju
2012 : Ishq, Thalasamayam Oru Penkutty, Karmayogi, Doctor Innocent Aanu, Bachelor Party, Ustad Hotel, Poppins
2013 : Okkadine, Jabardasth, Myna, Gunde jaari gallanthayyinde,
2014 : Malini 22 Palayamakottai, Bangalore Days
2015 : Malli Malli Idi Rani Roju, JK Enum Nanbanin Vaazhkai, 100 days of love, S/O Satyamurthy, Kanchana 2, O Kadhal kanmani, Rudramadevi,
2016 : Okka Ammayi Thappa, Kotigobba 2/Mudinja Ivana pudi, Janatha Garage, Iru Mugan
2017 : Mersal
2018 : Awe, Geetha Govindam
2019 : NTR Kathanayakudu, Praana, Mission Mangal
2020 : Psycho

नित्या मेनन की बेस्ट फिल्में (Nithya Menen best movies)

नित्या मेनन अभी तक 40 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इनमें से काफी सारी फिल्में हिट रही हैं. अगर उनकी बेस्ट फिल्मों की बात करें तो उनमें Ishq, Ustad Hotel, 100 Days of Love, S/O Satyamurthy, Rudramadevi, 24, Janatha Garage, Mersal, Iru Mugan, Geetha Govindam, NTR Kathanyakudu, Mission Mangal हैं.

नित्या मेनन के विवाद (Nithya Menen controversy)

नित्या मेनन के कुछ विवाद भी मीडिया में सुर्खियों में बने रहे हैं. नित्या अपनी फिल्म ‘घटना’ को लेकर एक इंटरव्यू दे रही थी इस दौरान नित्या ने कहा कि उनका दो बार रेप हो चुका है. ऐसा सुनकर वहाँ मौजूद हर इंसान हैरान रह गया. बाद में नित्या ने बताया कि फिल्म में विलेन उनका दो बार रेप करते हैं और डायरेक्टर ने सीन को इतने संवेदनशील तरीके से फिल्माया है कि वो अपना रेप होने के बाद भी वैसा महसूस नहीं कर सकती जैसा फिल्म में फील किया है.

नित्या मेनन ने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था कि वो पहले एक पत्रकार बनना चाहती थीं. नित्या ने बताया कि उस समय वो यंग थी और यंग उम्र में बच्चे बहुत आदर्शवादी होते हैं. मुझे लगता था कि मैं दुनिया को चेंज करूंगी और सच्ची और सही खबरों को आगे लेकर आउंगी लेकिन जब असल जिंदगी में देखते हैं तो सच्चाई इससे थोड़ी अलग होती है. फिर मुझे लगा कि मैं फिल्मों के जरिये अपनी बात को अच्छे से एक्स्प्रेस कर सकती हूँ. फिल्मों में हमारे पास ज्यादा स्वतन्त्रता होती है इसलिए मैंने फिल्मों को चुना.

यह भी पढ़ें :

रकुल प्रीत सिंह जीवनी : Maths में Graduate हैं रकुल प्रीत, बचपन से बनना चाहती थी एक्ट्रेस

साई पल्लवी जीवनी : 2 करोड़ का फेयरनेस क्रीम एड ठुकरा दिया था, बिना मेकअप करती है फिल्में

सामंथा अक्किनेनी जीवनी : बीमार बच्चों और महिलाओं की मदद करती हैं सामंथा, 40+ फिल्मों में कर चुकी हैं काम

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *