Sun. Oct 6th, 2024
Image credit : Motorbike Writer

आपने अक्सर सुना होगा की बाइक के टायरों में नाइट्रोजन हवा भरी जाती है. लेकिन बाइक के टायरों में नाइट्रोजन गैस क्यों भरी जाती है क्या इस बात का जवाब आप जानते हैं? बहुत से लोग इस बात से अंजान है और हर बार सर्विसिंग के दौरान नाइट्रोजन गैस भरवा लेते हैं. नाइट्रोजन गैस टायरों में क्यों भरी जाती है (What does nitrogen do in Tyres?) और इसका क्या फायदा होता है? आप इस लेख में जानेंगे.

गर्मियों में बाइक के टायर क्यों फटते हैं? (Nitrogen gas in bike tyre)

गर्मी हो या ठंड बाइक चलना किसी चेलेंज से कम नहीं रहता. बाइक चलाने के लिए आप जितना एफर्ट लगते हैं उससे भी ज्यादा एफर्ट बाइक का इंजिन और बाइक के टायर लगाते हैं. कई बार बाइक चलाने के दौरान टायर फट जाते है या पंचर हो जाते हैं और ऐसा होता है टायर में गर्मी के बढ्ने से.

बाइक में अगर आप नॉर्मल हवा डलवाते हैं तो वो अंदर ही अंदर गरम होती रहती है और जब टायर उसे झेल नहीं पाता तो टायर फट जाता है. गर्मियों के दिनों में टायर का फटना आम हो जाता है. आप चाहे तो इसे फटने से या फिर पंचर होने से रोक सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी बाइक के टायर में नाइट्रोजन गैस भरवानी पड़ेगी.

टायर में नाइट्रोजन गैस क्यों भरी जाती है? (Why nitrogen gas fill in tubless tyres?)

पहले आपके टायरों में नॉर्मल हवा भरी जाती थी जो गर्मी के कारण फैलती है. गैस आपके टायर से बाहर तो नहीं जा पाती ऐसे में वो फैलकर टायर को ब्लास्ट कर देती है. अब अगर आप नाइट्रोजन गैस का इस्तेमाल अपने वाहन के टायर में करते हैं तो इसमें 78 % नाइट्रोजन गैस होती है और 21 % ऑक्सिजन होती है. बाकी का बचा हुआ भाग कार्बन डाइ ऑक्साइड और वाष्प का होता है.

गर्मियों के दिनों में जब ऑक्सिजन फैलती है तो नाइट्रोजन उसे अंदर ही कंट्रोल कर लेती है और टायर के अंदर शीतलता बना कर रखती है. इसके कारण आपके टायर ब्लास्ट नहीं होते और ना ही ज्यादा पंचर होते है. आजकल हर ट्यूबलेस टायर में नाइट्रोजन गैस का इस्तेमाल किया जाता है ताकि बाइक के टायर को ज्यादा इस्तेमाल किया जा सके.

नाइट्रोजन गैस के फायदे (Benefit of nitrogen gas in tyres)

– अगर आप टायर में नाइट्रोजन गैस डलवाते हैं तो आपका टायर सेफ रहेगा इसके ब्लास्ट या पंचर होने की संभावना कम रहेगी.
– अगर आपका टायर नाइट्रोजन गैस से सेफ रहेगा तो आपका रिम भी सेफ रहेगा क्योंकि रिम में खराबी तभी आती है जब बाइक का टायर खराब हो.
– नाइट्रोजन गैस अन्य गैस के मुक़ाबले हल्की रहेगी जिसका सीधा असर आपके माइलेज पर पड़ेगा.
– बाइक का टायर और इंजिन अच्छा रहेगा तो आपकी बाइक की लाइफ भी बढ़ेगी.

नाइट्रोजन गैस डलवाने के फायदे के बारे में तो आपने जान लिया और आप ये भी जान गए होंगे की इसे डलवाने में आपका कोई नुकसान नहीं है. हालांकि आपको नॉर्मल हवा के लिए पैसा नहीं देना पढ़ता है लेकिन नाइट्रोजन गैस के लिए थोड़ा सा पैसा देकर आप अपनी बाइक को सेफ रख सकते हैं.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *