Thu. Apr 25th, 2024
nra and cet details and selection process

Government Job की तैयारी करने वालों को हर साल कई सारे Exam Form भरने होते हैं जिसमें उनका काफी पैसा खर्च होता है. अलग-अलग एक्जाम की तैयारी करने में समय भी ज्यादा खर्च होता है. इस समस्या के समाधान के लिए सरकार ने देश में NRA को शुरू करने वाली है. NRA क्या है? (What is NRA?) NRA का सिलेक्शन प्रोसेस क्या है? NRA से जुड़े और भी कई सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलेंगे.

NRA क्या है?

NRA का full form “National Recruitment Agency” है. ये केंद्र के स्तर पर एक भर्ती एजेंसी है. चलिये जानते हैं What is NRA? केंद्र सरकार साल 2020 की शुरुवात में अपने बजट में NRA यानी National Recruitment Agency को लेकर आई. इसके लिए सरकार ने बजट भी दिया और देश में इसे शुरू करने के बारे में भी कहा. NRA एक राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी है. जिसमें शुरुवात में Staff Selection Commission (SSC), Railway Recruitment Board (RRB) और Institute of Banking Personal Selection (IBPS) के द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाएँ NRA करवाएगा.

अभी तक इन सभी बोर्ड की परीक्षा देने के लिए आपको हर वेकेन्सी के लिए अलग से फॉर्म भरना होता था, अलग से एक्जाम देना होता था और अलग से तैयारी करनी होती थी. लेकिन NRA के आने पर ऐसा नहीं होगा. आपको इन सभी बोर्ड की एक्जाम के लिए एक ही परीक्षा देनी होगी. इससे आपका परीक्षाओं पर होने वाला खर्च भी बचेगा और आप सिर्फ एक ही एक्जाम पर फोकस कर पाएंगे.

NRA के तहत नॉन टेक्निकल पदों के लिए एक्जाम कंडक्ट कराई जाएगी. मतलब इन सभी बोर्ड द्वारा नॉन टेक्निकल पदों के लिए जो एक्जाम अलग-अलग कंडक्ट कराई जाती है वो NRA सिर्फ एक एक्जाम के जरिये ही करवाएगा. इसमें ग्रुप बी और ग्रुप सी और नॉन टेक्निकल पद शामिल होंगे.

NRA चयन प्रक्रिया

NRA Selection Process की बात करें तो इसमें भी चयन के चरण अलग-अलग हैं. इसमें मुख्य तौर पर तीन चरण होंगे लेकिन ऐसा जरूरी नहीं की हर उम्मीदवार के लिए तीन चरण हो.

NRA CET क्या है?

NRA के द्वारा जो सबसे पहले एक्जाम कंडक्ट कराई जाएगी वो NRA CET होगी जिसे आप Pre exam भी कह सकते हैं. ये एक्जाम 10th, 12th, Graduate सभी के लिए अलग-अलग होगी. जिस पोस्ट की जैसी डिमांड होगी. ये एक्जाम उसी के हिसाब से होगी. NRA CET देने के बाद एक स्कोरकार्ड आएगा जिसे सभी संबन्धित एजेंसी को भेजा जाएगा. या फिर उस एजेंसी को भेजा जाएगा जिसमें आप जाना चाहते हैं. वहाँ पर अन्य आवेदकों के साथ आपको अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. आपका CET का स्कोरकार्ड 3 साल के लिए वैध रहेगा.

(नोट : CET के बाद अगला चरण क्या होगा ये आपकी योग्यता पर निर्भर करेगा. जैसे यदि आपने 10th या 12th लेवल की जॉब के लिए अप्लाई किया है तो उसमें इंटरव्यू नहीं लिया जाता. तो अगले चरण में हो सकता है सीधे आपका सिलेक्शन हो या फिर कोई फिजिकल टेस्ट या टेक्निकल टेस्ट हो.)

Mains Exam

NRA CET Crack करने के बाद आप जिस एजेंसी में जाना चाहते हैं यदि उस एजेंसी को आपका स्कोर अच्छा लगता है तो फिर वो एजेंसी अगले चरण के लिए आपको बुलाएगी. इसमें Mains Exam होता है. जैसे यदि आप IBPS exam देते थे तो उसमें PO और Clerk की पोस्ट में Pre exam के बाद Mains exam होता था. ठीक उसी तरह. अगर आप एसएससी में जाना चाहते हैं तो उसमें भी SSC सीजीएल Tier2 एक्जाम होता है. अगले चरण में आपको ये एक्जाम देना ही होंगे.

NRA की वजह से आप एक साथ कई सारी एजेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन Mains exam से नहीं बच सकते. Mains exam उसी लेवल के होंगे जैसे पहले होते थे और उन्हीं के द्वारा कंडक्ट कराएं जाएंगे जिनके द्वारा पहले कराये जाते थे.

Interview

इसका तीसरा और आखिरी चरण Interview होता है. जिन exam में पहले से interview होता था. यदि आपने उन पोस्ट के लिए अप्लाई किया है तो आपको mains exam देने के बाद interview भी फेस करना होगा. इसी के बाद आपका फाइनल सिलकेशन होगा.

NRA Age limit and Attempts

NRA ने Age Limit के बारे में अभी तक कुछ जानकारी नहीं दी है. हालांकि NRA Exam Notification आने पर अपने आप ये बात सामने आ जाएगी. NRA में आपके Attempt की कोई संख्या नहीं है. जब तक आपकी आयु सीमा है तब तक आप प्रयास कर सकते हैं. इसमें अनुसूचित जाति/जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को आयु सीमा में छूट दी है.

NRA के फायदे

NRA से आवेदकों को कई फायदे होंगे.

– बहुत सारी exam जैसे RRB, IBPS, SSC आदि के लिए अलग से फॉर्म नहीं भरना पड़ेगा जिससे उन्हें फॉर्म भरने पर पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा.
– इन तीनों बोर्ड को ही देखा जाए तो हर किसी का सिलेबस अलग-अलग है. हालांकि इनमें कुछ समानताएँ भी हैं लेकिन NRA की वजह से एक एक्जाम होगा. अब इसका जो भी सिलेबस हो सिर्फ वही आपको तैयार करना होगा न की तीन अलग-अलग एक्जाम का. इससे आपको सिलेबस कवर करने के लिए काफी ज्यादा समय मिलेगा.
– आपको बार-बार हर बोर्ड के लिए एक्जाम नहीं देना होगा. आप सिर्फ एक एक्जाम पर फोकस कर पाएंगे और अपना समय बचा पाएंगे.
– आप अपने प्री के स्कोरकार्ड से तीन अलग-अलग एजेंसी में अप्लाई कर पाएंगे.

NRA की वजह से आवेदकों को काफी ज्यादा मदद मिलेगी. अभी सिर्फ तीन बोर्ड इससे जुड़ेंगे लेकिन आगे चलकर इससे और भी दूसरे बोर्ड के जुडने की उम्मीद लगाई जा रही है. इसका फायदा आपको Pre exam में तो मिल जाएगा लेकिन Mains में आपको डटकर मेहनत करनी पड़ेगी. क्योंकि Mains पहले की तरह ही रहेगा.

यह भी पढ़ें :

MPPSC की तैयारी कैसे करें, MPPSC Old Paper & Syllabus कैसे Download करें?

तहसीलदार कैसे बनें, तहसीलदार बनने के लिए परीक्षा?

HDFC Future bankers Program: एचडीएफ़सी में नौकरी के लिए कैसे अप्लाई करें?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *