Wed. Apr 24th, 2024

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट कैसे खरीदें? राष्ट्रीय बचत पत्र के फायदे

जब भी financial year की एंडिंग होती है तो यही सवाल होता है कि टैक्स कैसे बचाएं (How to save tax)? इसे बचाने के कई रास्ते हैं और उन्हीं में एक रास्ता है Post office के नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Saving Certificate). इसे शाॅर्ट में एनएससी (NSC) बोलते हैं. ये आपके पैसों का सही जगह इनवेस्टमेंट है और इससे आपका टैक्स बचाने में भी मदद मिलती है. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट क्या है (What is national saving certificate) और इसके क्या फायदे हैं? इस लेख में जानिए.

क्या है नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट/एनएससी Is NSC a good investment option?

NSC भारत सरकार की ओर से जारी एक छोटी सी बचत योजना है. इसे भारत के डाकघर द्वारा चलाया जाता है. इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि आपको निवेश करने के लिए हजार या लाख रूपए की जरूरत नहीं. इसमें आप 100, 500, 2000 रूपए इनवेस्ट कर सकते हैं. आप जितना इनवेस्ट करेंगे आपको उतने के सर्टिफिकेट मिलेंगे. आप अपनी क्षमता के हिसाब से चाहे जितनी धनराशि के सर्टिफिकेट खरीद सकते हैं.

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर कितना ब्याज मिलता है What is NSC rate of interest?

NSC का ब्याज जानने के लिए हम इसे बैंक के सेविंग अकाउंट से कंपेयर करते हैं. मान लीजिए कि आपका किसी बैंक में सेविंग अकाउंट है तो आपको उस पर कितना ब्याज मिलेगा. ज्यादा से ज़्यादा 4 प्रतिशत सालाना. उसमें भी सत्रह तरीके की फीस काट ली जाएगी. लेकिन अगर आप नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में इनवेस्ट करते हैं तो आपको सालाना 8 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है, जो बैंक खाते से डबल है.

कौन ले सकता है नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट How can I get national saving certificate?

इस बचत योजना में कोई भी व्यक्ति इनवेस्ट कर सकता है. आप अपने बच्चों के नाम पर भी इसे खरीद सकते हैं. इन सर्टिफिकेट की मैच्योरिटी की अवधि 5 साल होती है. इसमें ब्याज हर साल जुड़ता है और कंपाउंड इंटरेस्ट से ये पैसा लगातार बढ़ता जाता है. आपके द्वारा लगाई गई 100 रूपए की राशि 5 साल बाद 144 रूपए हो जाती है. देखा जाए तो बैंक के सेविंग अकाउंट से ये योजना कही ज़्यादा बेहतर है.

क्या NSC में Tax पर छूट मिलती है Is NSC taxable on maturity?

आज हर कोई टैक्स बचाना चाहता है तो इस योजना में आप टैक्स बचा सकते हैं लेकिन सिर्फ 1.5 लाख तक के निवेश पर. इस योजना की सबसे बड़ी ख़ासियत ये है कि ये एक सरकारी योजना है और पूरी तरह सुरक्षित है. इसमें आपका पैसा डूबने की कोई संभावना नहीं. यहां आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है. यहां सरकार ने जितना कहा उतना रिटर्न आपको मिलेगा.

कहां से खरीदे एनएससी Can we purchase NSC online?

इस योजना को भारत के डाकघर चलाते हैं इसलिए जब भी आप इसमें इनवेस्ट करना चाहते हैं तब आप अपने नजदीकी डाकघर जाएं और वहां से इसे खरीदें. अगर आपका बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट है और आप नेट बैंकिंग करते हैं तो आप इसे ऑनलाइन ही खरीद सकते हैं. ध्यान रखें कि इसे खरीदने के लिए आपको अपने कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत होती है जैसे वोटर आइडी प्रूफ, आधार कार्ड और रेसिडेंशियल प्रूफ इन्हें अपने साथ जरूर ले जाएं. इन सर्टिफिकेट को आप कैश या चेक के जरिए खरीद सकते हैं.

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के फायदें NSC Benefits

– इस योजना को आप अपने बच्चों के नाम पर भी ले सकते हैं और उनकी फ्यूचर प्लानिंग कर सकते हैं. (NSC for children)
– इस सर्टिफिकेट से आप कभी भी वापस पैसा ले सकते हैं. ऐसा नहीं है कि पांच साल पूरा होन पर ही पैसा निकाल पाएंगे. लेकिन अगर पांच साल से पहले पैसा निकालेंगे तो आपको पेनाॅल्टी देना होगी. (Can we withdraw money from NSC before maturity?)
– इस सर्टिफिकेट की मदद से आप आयकर अधिनियम 80 सी के तहत टैक्स बचा सकते हैं.(Is NSC under 80c?)
-इन सर्टिफिकेट की मदद से आप बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट से लोन ले सकते हैं.
– नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में चेकबुक सुविधा भी मिल सकती है.

पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम कमाल की है जिसमें एक साथ कई सारे फायदे मिलते हैं. इसे हम बैंक की एफडी की तरह देख सकते हैं लेकिन इसमें इनवेस्टमेंट की लिमिट काफी कम है और आम आदमी के हिसाब से ये काफी अच्छी है. अगर आपको ये स्कीम अच्छी लगी तो आप भी इसमें इनवेस्ट करें और अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ इसे शेयर करें.

यह भी पढ़ें :

कैसे खुलवाएं घर बैठे पोस्ट ऑफिस पैमेंट बैंक में जीरो बचत खाता

टैक्स बचाने वाली पोस्ट ऑफिस की योजनाएँ

Online Advertisement: फ्री में ऑनलाइन एडवरटाइजिंग कर बढ़ाएं बिजनेस

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *