Sat. Apr 20th, 2024

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना क्या है, इसके क्या लाभ हैं?

केंद्र सरकार की खास योजनाओं में से के है वन नेशन वन राशन कार्ड योजना (One nation one ration card yojna). यह योजना आम नागरिकों के लिए काफी लाभप्रद योजना है क्योंकि इससे उन्हें राशन कार्ड (ration card) के जरिये मिलने वाले खाद्य सामाग्री में सहूलियत मिलेगी. वन नेशन वन राशन कार्ड योजना (One nation one ration card) क्या है और इसके क्या फायदे हैं ये सभी जानकारी आप इस लेख में पढ़ेंगे.

वन नेशन वन कार्ड योजना क्या है? (One nation one ration card yojna detail)

इस योजना के तहत हर राशन कार्ड को आपके आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा और पॉइंट ऑफ सेल के माध्यम से आपको खाद्य सामाग्री मिलेगी. जून 2020 से ये पूरे देश में लागू होने वाली है. इसके माध्यम से आप देश के किसी भी राज्य से अपने राशन कार्ड का राशन ले सकते हैं. भारत के कई राज्यों में खाद्य सामाग्री का वितरण पीओएस के माध्यम से हो रहा है.

वन नेशन वन कार्ड योजना का लाभ (One nation one ration card yojna benefit)

इस योजना के माध्यम से देश के सभी नागरिक एक कार्ड से पूरे देश में कहीं से भी राशन ले सकेंगे. मान लीजिये की आपका राशन कार्ड मध्यप्रदेश का है और आपका ट्रांसफर या आप उत्तर प्रदेश में रहने चले गए तो आपका राशन कार्ड वहाँ पर भी मान्य होगा. आप बस कार्ड दिखाकर अपना राशन ले सकेंगे. इस योजना से गरीब, मजदूर, और ऐसे लोग लाभान्वित होंगे जो रोजगार के सिलसिले में दूसरे राज्यों में जाते रहते हैं.

इस योजना के लागू हो जाने से भ्रष्टाचार भी खत्म होगा. यह योजना पूरी तरह डिजिटल होगी जिसमें राशन की दुकान पर राशन पहुँचने से लेकर राशन देने तक की पूरी डीटेल ऑनलाइन होगी. पहले ये सभी एक रजिस्टर में लिखा जाता था और लोगों को राशन कार्ड दिखाकर राशन लेना होता था लेकिन अब राशन कार्ड को आधार से लिंक कर दिया गया तथा जब आप राशन लेने जाते हैं तो आपके फिंगरप्रिंट लिए जाते हैं. जिस समय आप राशन लेने आते हैं उसी समय सारी एंट्री वेबसाइट पर हो जाती है.

इस योजना के माध्यम से जो फर्जी राशन कार्ड पर सामान दिया जा रहा था वो भी खत्म हो जाएगा. कई लोग होते हैं जो एक जगह से दूसरी जगह रहने जाते हैं तो दोनों जगह के राशन कार्ड बनवा लेते हैं और दोनों जगह से राशन लेते रहते हैं. इस योजना के माध्यम से इस तरह का फर्जीवाड़ा बंद हो जाएगा.

इस योजना के माध्यम से राशन देने वाले दुकानदार की मनमानी भी बंद होगी. योजना के लागू होने से ग्राहक किसी भी दुकान से अनाज ले सकेगा. इसके साथ ही दुकानदार यदि उसे अनाज नहीं देता है तो इसका सारा डाटा रहेगा. दुकानदार के गोदाम का भी समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा.

राशन कार्ड पर मिलने वाला सामान (Ration card food product)

राशन कार्ड पर मिलने वाला सामान राष्ट्रीय खाध्य सुरक्षा अधिनियम 2003 के अंतर्गत दिया जाता है. इस अधिनियम के जरिये जनता को पोषण सुरक्षा सुनिश्चित कराई जा रही है. इसकी मदद से गरीब व्यक्ति जिसे रोजी-रोटी कमाने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है उसे कम दाम पर राशन उपलब्ध हो जाता है. राशन की दुकान पर 2 रुपये प्रति किलो गेंहू, 3 रुपये किलो चावल देने की व्यवस्था की गई है. सरकार चाहती है की जिसके हिस्से का जो अन्न है वो उसे जरूर मिले इसलिए अब इस योजना को पूरी तरह लागू किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :

डीमैट अकाउंट क्या है, कैसे खुलवाएं, डीमैट अकाउंट खोलने वाली कंपनी

office work tips and tricks: ऑफिस में काम करते हुए ध्यान रखें ये बातें

Joint registration of property: पत्नी के नाम पर प्रॉपर्टी लेने के फायदे

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *