Fri. Apr 19th, 2024
online marketing in hindi

आजकल लोग किसी भी प्रॉडक्ट को खरीदने से पहले एक बार ऑनलाइन उसका रेट जरूर चेक करते हैं. और अगर उन्हें वहाँ रेट और क्वालिटी ठीक-ठाक लगती है तो वे उसे वहीं से ऑर्डर कर देते हैं. ऐसे में यदि आप भी कोई बिजनेस करते हैं तो आपको उसकी Online Marketing करने की जरूरत है. क्योंकि Online Marketing के जरिये आप बिना कुछ करे ही अपने बिजनेस को डबल कर सकते हैं.

इस लेख में हम आपके साथ कुछ ऐसे ही आइडिया शेयर करने वाले हैं जिनसे आप अपने बिजनेस की ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकेंगे.

Google My Business

अपने बिजनेस को ऑनलाइन (Online Business marketing in hindi) ले जाने का सबसे पहला कदम है Google My Business. इसकी मदद से आप Google पर अपने बिजनेस का एक पेज बना सकते हैं. जिसकी मदद से आप लोग आपके नाम को डालकर या आपकी सर्विस को डालकर आपके बिजनेस के बारे में जान सकते हैं. जैसे इंदौर में राजवाड़े पर आपका एक कैफे है. अब कोई भी व्यक्ति आपके कैफे का नाम गूगल पर डालेगा तो आपके कैफे की डिटेल्स वहाँ आ जाएगी. इन डिटेल्स के माध्यम से लोग ये तय कर सकते हैं कि उन्हें आपके कैफे में जाना है या नहीं. अधिकतर लोग अपने बिजनेस की ऑनलाइन मार्केटिंग करने के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं. ये एक फ्री टूल है.

लोकल न्यूज़ वेबसाइट (News website promotion) 

किसी शहर के बिजनेस को दुनियाभर में ऑनलाइन दिखाने का एक अच्छा तरीका ये भी है कि आप अपने शहर की खबरों को छापने वाली किसी लोकल वेबसाइट पर अपने बिजनेस से संबन्धित ब्लॉग पब्लिश कराये. इस ब्लॉग में आपके बिजनेस का नाम, आपके बिजनेस की खासियत आदि हो. ये तरीका फ्री नहीं है लेकिन इसकी वजह से आपको कम खर्च में इन्टरनेट पर पहचान पाने में मदद मिलेगी. इस ब्लॉग की लिंक को आप अपने विज्ञापन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं और लोगों के बीच बता भी सकते हैं.

सोशल मीडिया (Online Marketing on Social Media) 

फ्री मार्केटिंग करने के लिए सोशल मीडिया एक काफी अच्छा प्लेटफॉर्म है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इन्स्टाग्राम को युवा बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. आप यहाँ अपना एक पेज बनाकर अपने कस्टमर और जानने वालों को फॉलो करने के लिए कहिए. और उन्हें बताइये कि जब भी कोई नया प्रॉडक्ट या ऑफर आएगा तो उन्हें यही इन्फॉर्मेशन मिलेगी. इस तरह आपकी उपस्थिती सोशल मीडिया पर भी रहेगी और ये इन्टरनेट पर आपको नए ऑर्डर लाने में भी मदद करेगा.

वीडियो मार्केटिंग (Online business marketing by video platform) 

एक वीडियो का प्रभाव पूरी दुनिया पर हो सकता है. तो अगर आप छोटे लेवल पर अपनी सेल बढ़ाने के लिए ऑनलाइन माध्यम का सहारा लेना चाहते हैं तो आप ऐसे यूट्यूबर या इन्फ़्लुएन्सर को चुन सकते हैं जो आपके शहर के बारे में विडियो बनाते हो. उन्हें आप विडियो के दौरान अपने बिजनेस का प्रचार करने के लिए कहिए या फिर अपने बिजनेस पर विडियो बनाने के लिए कहिए. अगर इसमें थोड़ा बहुत पैसा खर्च भी होता है तो भी आपका कोई नुकसान नहीं है क्योंकि इसकी मदद से आपको ऑनलाइन आने में तो मदद मिलेगी ही साथ ही आपकी सेल भी बढ़ेगी.

बल्क एसएमएस (Bulk SMS Branding) 

ये तरीका आपको थोड़ा पुराना जरूर लेगा लेकिन ये आपके बिजनेस के लिए काफी कारगर साबित हो सकता है. इसके लिए आपको बहुत सारे लोगों के नंबर की जरूरत पड़ेगी. नंबर लेने के लिए आप अपने कस्टमर का डाटा पहले से रखें. कोई भी कस्टमर आपके पास आता है तो पहले उसका रजिस्ट्रेशन करवाएँ जिसमें उसका मोबाइल नंबर जरूर हो. बस इस तरह आपके पास बहुत सारे मोबाइल नंबर इकट्ठे हो जाएंगे और आप अपने नए ऑफर और प्रॉडक्ट के बारे में इन्हें बल्क मैसेज भेज पाएंगे. यदि उन्हें आपके प्रॉडक्ट खरीदने में रुचि होगी तो वो इस ऑफर का फायदा जरूर उठाएंगे.

किसी भी बिजनेस को ऑनलाइन लाना एक बहुत बड़ा टास्क होता है क्योंकि यहाँ पर लोग सीधे तौर पर आपको खोजते या देखते नहीं है. इसलिए आपको सबसे पहले इन तरीकों को अपनाना चाहिए और फिर किसी पैड तरीके जैसे गूगल एडसेंस, फेसबुक एड आदि की तरफ जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें :

GeM registration : भारत सरकार के साथ जुड़े और करें ऑनलाइन बिजनेस

India Post e-commerce: पोस्ट ऑफिस के साथ करें ऑनलाइन बिज़नेस

Online Advertisement: फ्री में ऑनलाइन एडवरटाइजिंग कर बढ़ाएं बिजनेस

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *