Thu. Apr 25th, 2024

Pashupatinath Temple : नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर कैसे जाएं?

भारत में शिवजी के काफी मंदिर हैं जो काफी प्रसिद्ध है. शिवजी का एक मंदिर भारत के पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) में भी है जो काफी प्रसिद्ध है. इस मंदिर का नाम पशुपतिनाथ मंदिर (Pashupatinath Temple) है. पशुपतिनाथ मंदिर भारत के मध्य प्रदेश में मंदसौर (Mandsour) जिले में है और नेपाल (Nepal) के काठमांडू (Kathmandu) में है. इन दोनों मंदिरों में मूर्तियां समान आकृति वाली हैं. अगर आप पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो आपको पशुपतिनाथ मंदिर की जानकारी होना चाहिए.

पशुपतिनाथ मंदिर के बारे में (About Pashupatinath Temple)

पशुपतिनाथ मंदिर में भगवान शिव का शिवलिंग है. पशुपतिनाथ का अर्थ होता है समस्त जीवों के स्वामी या भगवान. कहा जाता है की इस मंदिर में दर्शन करने से व्यक्ति को पशु की योनि से छुटकारा मिलता है. यानि आप पशु के जन्म में नहीं जन्मते हैं. पशुपतिनाथ मंदिर काठमांडू में है. ये काठमांडू घाटी के प्राचीन शासकों के अधिष्ठाता देवता रहे हैं.

पशुपतिनाथ मंदिर खुलने का समय (Pashupatinath Temple Timing)

पशुपतिनाथ मंदिर खुलने का समय प्रत्येक दिन सुबह 4 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है. इस मंदिर को दोपहर के समय और शाम को पांच बजे बंद कर दिया जाता है. अगर आप दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो सुबह जालिड और देर शाम को जा सकते हैं. पूरा मंदिर घूमने में 90 से 120 मिनट का समय लगता है.

पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन की मान्यता (Pashupatinath Temple darshan)

पशुपतिनाथ मंदिर के बारे में कहा जाता है की जो भी इस व्यक्ति पशुपतिनाथ शिवलिंग के दर्शन करता है उसे किसी भी जन्म में पशु योनि प्राप्त नहीं होती है. हालांकि आपको सबसे पहले शिवलिंग के दर्शन करना होता है इसके बाद ही नंदी के दर्शन करें.

पशुपतिनाथ मंदिर के पुजारी (Priest of Pashupatinath temple)

पशुपतिनाथ मंदिर में पुजारी काफी विशेष होते हैं. यहां की मूर्ति को केवल चार पुजारियों द्वारा ही छुआ जा सकता है. इनमें से दो पुजारी मंदिर में दैनिक संस्कार और अनुष्ठान करते हैं. इसमें पहले पुजारी को भण्डारी और दूसरे को भट्ट पुजारी कहते हैं. भट्ट ही एक मात्र देवता है जो मूर्ति को छु सकते हैं और मूर्ति पर धार्मिक संस्कार कर सकते हैं जबकि भण्डारी मंदिर के देखभाल करते हैं.

पशुपतिनाथ मंदिर में प्रवेश (Entry in Pashupatinath Temple, Nepal)

पशुपतिनाथ मंदिर में चार दिशाओं में चार प्रवेश द्वार हैं. इसका मुख्य प्रवेश द्वार पश्चिम में है और केवल इसे ही हर दिन खोला जाता है. जबकि अन्य द्वार त्योहार के दौरान बंद रहते हैं. इस मंदिर में नेपाली परवासी और हिंदुओं को केवल मंदिर प्रांगण में प्रवेश करने की अनुमति है. भारतीय पूर्वजों के साथ जैन और सीख समुदायों को बचाने वाले प्रैक्टिसिंग हिन्दू पश्चिम के अन्य गैर-हिन्दू पर्यटकों के साथ मंदिर परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं देते हैं. अन्य पर्यटकों को बागमती नदी के समीपवर्ती तक से मुख्य मंदिर के दर्शन करने की अनुमति है.

पशुपतिनाथ मंदिर जाने का उचित समय (Right timing in pashupatinath temple)

पशुपतिनाथ मंदिर आप सालभर में कभी भी जा सकते हैं. ये 12 महीने ही खुला रहता है. लेकिन अगर आप भीड़ से बचना चाहते हैं तो महाशिवरात्री, तीज और बाला चतुर्थी पर न जाए. यहां त्योहार होने के कारण काफी भीड़ रहती है. हालांकि अगर आप इन त्योहार में शामिल होना चाहते हैं तो आप इन दिनों जरूर जा सकते हैं.

पशुपतिनाथ मंदिर कैसे जाएं? (How to reach at Pashupatinath temple, Nepal)

पशुपतिनाथ मंदिर जाने के लिए आपको सबसे पहले तो किसी माध्यम से काठमांडू पहुंचना होगा. आप यहां निजी वाहन और हवाईजहाज के द्वारा पहुंच सकते हैं. काठमांडू पहुंचने के बाद आप टैक्सी के माध्यम से इस मंदिर तक पहुंच सकते हैं. आपको काठमांडू से पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचने में 30 मिनट से 1 घंटा लगता है.

हिन्दू धर्म को मानने वाले अपने जीवन में पशुपतिनाथ मंदिर जाने की इच्छा रखते हैं. अगर आप भी पशुपतिनाथ मंदिर जाना चाहते हैं तो आप बस या हवाईजहाज के जरिये नेपाल जा सकते हैं. यहां पर घूमने के दौरान आप अपने सामान को बंदरों से बचाकर रखें. यहां घूमने के लिए एक गाइड को जरूर हायर करे जो आपको मंदिर और आसपास की जगह के बारे में अच्छे से जानकारी दे सके.

यह भी पढ़ें :

बद्रीनाथ धाम यात्रा : बद्रीनाथ कब जाना चाहिए, बद्रीनाथ के कपाट कब खुलते हैं?

रामेश्वरम धाम यात्रा : रामेश्वरम का रहस्य, रामेश्वरम कैसे जाएं?

हरिद्वार में दर्शनीय स्थल, हरिद्वार कब जाना चाहिए?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *