Sat. Oct 5th, 2024

ज़िंदगी में कभी न कभी तो ऐसा मौका आ ही जाता है जब हमें उधार पैसों की जरूरत पड़ती है और हमें बैंक से पर्सनल लोन (Personal loan apply) चाहिए होता है. ऐसी स्थिति में हम बैंक का दरवाजा खटखटाते हैं लेकिन कभी-कभी हमारा पर्सनल लोन अप्रूव नहीं (Personal loan not approve) हो पता है. पर्सनल लोन लेने से पहले हमे ये समझ लेना चाहिए की पर्सनल लोन होता क्या है(What is personal loan), पर्सनल लोन के क्या नियम हैं (Personal loan eligibility) और ये किसे दिया जाता है?

पर्सनल लोन क्या होता है? (Personal loan apply sbi)

पर्सनल लोन एक ऐसा लोन होता है जिसमें आपको जो पैसा उधार दिया जाता है उसके बदले में आपसे कोई गारंटी नहीं मांगी जाती. लेकिन पर्सनल लोन हर व्यक्ति की क्षमता के हिसाब से दिया जाता है. पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ नियम होते हैं जिन्हें जानकर आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

पर्सनल लोन लेने के नियम (Eligibility for personal loan)

– पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपकी कमाई देखी जाती है. आपको आपकी कमाई के हिसाब से ही पर्सनल लोन मिल सकता है.
– पर्सनल लोन लेते वक़्त आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए.
– पर्सनल लोन लेते वक़्त आपकी EMI आपकी मासिक आय की 30 प्रतिशत तक जा सकती है और इसी आधार पर आपकी कुल लोन की राशि तय की जाती है.
– पर्सनल लोन देते वक़्त ये भी देखा जाता है की आपकी पहले से तो कोई ईएमआई नहीं चल रही है. अगर चल भी रही है तो क्या आप उस दूसरी ईएमआई को जमा करने की क्षमता रखते हैं.

पर्सनल लोन के लिए कैसे अप्लाई करे? (Personal loan apply)

पर्सनल लोन लेने के लिए वैसे तो आपको बैंक ही जाना पड़ेगा लेकिन अगर आपकी इंकम अच्छी होती है और आपके अकाउंट में हर महीने पैसे जाते है तो बैंक वाले आपको खुद ही लोन लेने के लिए कॉल करते हैं. आप बैंक पर जाकर पर्सनल लोन के लिए अपनी क्षमता के हिसाब से अप्लाई कर सकते हैं.

पर्सनल लोन के लिए जरूरी दस्तावेज़ (Document for personal loan)

पर्सनल लोन लेते वक़्त आपको लोन का फॉर्म फ़िल करना होता है साथ ही कुछ जरूरी दस्तावेज़ की कॉपी भी देना होती है.
– पहचान और पते का प्रमाण पत्र
– सेलरी स्लिप
– अकाउंट पासबुक की कॉपी
– पासपोर्ट साइज़ फोटो

पर्सनल लोन किस बैंक से लेना चाहिए? (Which bank give best personal loan?)

अगर आपकी इंकम अच्छी है तो आपको हर बैंक पर्सनल लोन खुद देगा. लेकिन फिर आपको तय करना है की आप किस बैंक से पर्सनल लोन लें. हालांकि आपको उसी बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहिए जो पर्सनल लोन पर कम ब्याज दर लेता हो (Personal loan interest rates). अगर ब्याज दर कम रहेगा तो आपको वो पर्सनल लोन सस्ता पड़ेगा.

इस तरह आप पर्सनल लोन ले सकते हैं. पर्सनल लोन कई बार आपको आसानी से मिल जाता है लेकिन ध्यान रहे की इस पर ब्याज दर ज्यादा होती है. हमेशा पर्सनल लोन अपनी आय की क्षमता और ब्याज दर को देखते हुए ही लेना चाहिए. कई बार हम जल्दी-जल्दी के चक्कर मे पर्सनल लोन ले तो लेते है लेकिन जब हमे उसे भरना होता है तब पछतावा होता है इसलिए पहले सारे पहलुओं पर गौर करें और फिर पर्सनल लोन लेने का फैसला लें.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *