Fri. Apr 26th, 2024

पीएचडी (PhD) आपने किसी न किसी व्यक्ति के मुंह से ये शब्द सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं की पीएचडी क्या होती है? (what is a phd degree) पीएचडी कैसे की जाती है? (how to do PhD?) पीएचडी कितने साल की होती है? (PhD Course Duration) पीएचडी में एडमिशन कैसे होता है?(PhD Admission Process) पीएचडी में कौन से विषय होते हैं? (PhD Subject List)

पीएचडी क्या होती है? (What is PhD Course?)

कई लोगों ने PhD का नाम तो सुना है लेकिन वे ये नहीं जानते की पीएचडी क्या होती है? (What is PhD?) पीएचडी का पूरा (PhD ka full form) नाम यानी पीएचडी का फुल फॉर्म (full form of PhD) क्या होता है? पीएचडी एक कोर्स होता है जिसमें आपको खास विषय पर रिसर्च करनी होती है.

पीएचडी का फुल फॉर्म डॉक्टर ऑफ फ़िलॉसफ़ी (Doctor of Philosophy) होता है. पीएचडी में आप अपने मनपसंद विषय के एक्सपर्ट बन सकते हैं. पीएचडी करने के बाद आप डॉक्टर कहलाते हैं क्योंकि आप किसी विषय के एक्सपर्ट बन जाते हैं.

पीएचडी में एडमिशन कैसे होता है? (PhD Admission Process)

पीएचडी में हर साल देश की अलग-अलग यूनिवर्सिटी पीएचडी प्रोग्राम (PhD Program) ऑफर करती हैं. लेकिन इन्हें करने के लिए कुछ योग्यताएं (PhD Eligibility) निर्धारित की गई हैं जो आपके पास होनी चाहिए.

पीएचडी करने के लिए सबसे पहले आपको 12वी पास करनी होगी. आपके 12वी में 60% या उससे ज्यादा मार्क्स होने चाहिए. इसके बाद आपको ग्रेजुएशन करनी है. इसके बाद आप जिस विषय में पीएचडी करना चाहते हैं उसी विषय के साथ आपको पोस्ट ग्रेजुएशन करना है.

ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में आपके मार्क्स 55% या उससे ज्यादा होना चाहिए. इन्हें करने के बाद आप पीएचडी के लिए एडमिशन ले सकते हैं.

पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए आपको UGC NET Exam देनी होती है. ये हर साल आयोजित होती है. इस एक्जाम के बाद आप पीएचडी एडमिशन के लिए eligible हो जाते हैं.

इस Exam के बाद आप भारत की किसी भी यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए एडमिशन ले सकते हैं. एडमिशन लेने के लिए आपको University की ओर से आयोजित Entrance Exam को पास करना होगा.

अगर आप इंजीनियरिंग के स्टूडेंट हैं तो पीएचडी करने के लिए सरकार के प्रधानमंत्री फ़ेलोशिप प्रोग्राम से जुड़ सकते हैं. इसमें आप निशुल्क आईआईटी और आईआईएससी में पीएचडी कर सकते हैं. इसमें आपको सरकार रिसर्च करने के लिए आर्थिक सहायता भी मुहैया कराती है. प्रधानमंत्री फ़ेलोशिप प्रोग्राम की जानकारी के लिए क्लिक करें.

पीएचडी कितने साल की होती है? (PhD Course Duration)

पीएचडी भारत में तीन साल की होती है. तीन साल तक आपको उस विषय पर रिसर्च करनी होती है और अंत में रिसर्च पेपर प्रस्तुत करने होते हैं.

पीएचडी के विषय (Subject of PhD)

भारत में पीएचडी कई विषय में होती है. जैसे अगर आपने बीए किया है तो आपको कोई एक सबजेक्ट लेना पड़ता है, फिर एमए में भी एक सबजेक्ट लेना पड़ता है. आप जो सबजेक्ट लेते हैं उसी में आप पीएचडी भी कर सकते हैं. मान लीजिये आपने हिस्ट्री लिया तो आप हिस्ट्री में पीएचडी कर सकते हो. इस तरह भारत में कई अलग-अलग सबजेक्ट में पीएचडी होती है.

पीएचडी करने से क्या होता है? (Benefit of PhD)

जो लोग पीएचडी के बारे में नहीं जानते वो अक्सर यही सोचते हैं की पीएचडी करने से क्या होता है? पीएचडी करने के कई लाभ हैं जैसे:

– पीएचडी करने से आपके नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है.
– पीएचडी करने से आप किसी कॉलेज में प्रोफेसर बन सकते हैं.
– पीएचडी करने के बाद आप सरकारी विभागों में सलाहकार के तौर पर या विशेषज्ञ के तौर पर कार्य कर सकते हैं.
– पीएचडी करने के बाद आप रिसर्च की फील्ड में काम कर सकते हैं.

पीएचडी करने के लिए आपको कॉलेज के मुक़ाबले ज्यादा पढ़ाई करनी होती है इसी के साथ आपका उस विषय में रुझान भी होना चाहिए तभी आप टिककर तीन सालों तक किसी एक विषय पर पीएचडी कर पाएंगे. उस विषय का सम्पूर्ण ज्ञान ले पाएंगे. वैसे हर व्यक्ति पीएचडी नहीं करता लेकिन यदि आपको एजुकेशन में या रिसर्च में इंट्रेस्ट है तो आपको पीएचडी जरूर करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें :

DU Admission Process : दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे लें?

CTET Exam : CTET एक्जाम योग्यता, परीक्षा पैटर्न तथा सिलेबस की जानकारी

तहसीलदार कैसे बनें, तहसीलदार बनने के लिए परीक्षा?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *