Thu. Apr 25th, 2024

PM Kisan Tractor Yojana: आधी कीमत पर ट्रैक्टर दे रही सरकार, जानें कैसे करें आवेदन?

pm kisan tractor scheme

किसानों के लिए सरकार कई तरह की योजनाएँ चला रही हैं. इन योजनाओं का सीधा फायदा किसानों को मिले इसके लिए सरकार लाभ के रूप में दी जाने वाली राशि को सीधे किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर करती है. किसानों के लिए एक खास योजना पीएम किसान ट्रैक्टर योजना है. (PM Kisan tractor scheme in Hindi) जिसके तहत किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए 50 प्रतिशत तक की सबसिडी दी जाती है.

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना क्या है? (PM Kisan Tractor Yojana in Hindi)

खेती को जोतने के लिए, फसल की बुवाई करने के लिए, फसल काटने के लिए ट्रैक्टर का उपयोग किया जाता है. हर किसान को एक ट्रैक्टर की जरूरत हमेशा होती है. क्योंकि इसकी मदद से उसके काफी सारे काम आसानी से हो जाते हैं. लेकिन ट्रैक्टर खरीदना हर किसान के बस की बात नहीं होती. ट्रैक्टर की कीमत ज्यादा होती है और हर किसान इसे नहीं ले पाता.

किसानों की इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार द्वारा PM Kisan Tractor Scheme शुरू की गई है. जिसके तहत कोई किसान यदि ट्रैक्टर खरीदता है तो सरकार उसे 20 से 50 प्रतिशत तक की सबसिडी देती है. इस सबसिडी के बाद किसान को ट्रैक्टर की कीमत कम चुकानी पड़ती है क्योंकि ट्रैक्टर का बाकी पैसा सरकार देती है.

कोई भी किसान जिसके पास अभी तक कोई ट्रैक्टर नहीं है वो किसान इस योजना के जरिये आसानी से ट्रैक्टर खरीद सकता है. वो चाहे तो ट्रैक्टर को फाइनेंस करवा सकता है. इस योजना के जरिये उसे ट्रैक्टर खरीदने में काफी सुविधा मिलती है.

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के लाभ (PM Kisan Tractor Scheme Benefits) 

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना से आपको काफी सारे लाभ मिल सकते हैं.
– किसान अपनी पसंद का ट्रैक्टर लगभग आधी कीमत पर खरीद सकता है.
– किसान को सबसिडी के साथ लोन की भी सुविधा दी जाती है.
– देश के हर राज्य के किसानों के लिए ये सुविधा उपलब्ध है!
– किसान आसानी से इस योजना का लाभ उठा सके, इसके लिए अलग-अलग वेबसाइट तैयार की गई है.

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के जरूरी दस्तावेज़ (PM Kisan Tractor Scheme Documents) 

इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेज़ की जरूरत पड़ती है.
– आधार कार्ड
– जमीन के दस्तावेज़
– पहचान प्रमाण पत्र
– मोबाइल नंबर
– बैंक पासबुक
– पासपोर्ट साइज फोटो

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना पात्रता (PM Kisan Tractor Yojana Eligibility) 

इस योजना के तहत किसान कुछ खास शर्तों के साथ ही आवेदन कर सकता है.
– गरीब और सीमांत किसान ही इस योजना में आवेदन कर सकते हैं.
– एक किसान सिर्फ एक ट्रैक्टर ही खरीद सकता है.
– अन्य किसी कृषि यंत्र सब्सिडी से जुड़ा किसान इस योजना में आवेदन नहीं कर सकता.
– आवेदन करने वाले किसान की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.
– आवेदक के पास खुद के नाम पर कृषि योग्य जमीन होनी चाहिए.
– आवेदक ने पिछले सात सालों में कोई ट्रैक्टर नहीं खरीदा हो.

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना में आवेदन कैसे करें? (How to apply for PM Kisan Tractor Scheme?)

जो किसान ऊपर दी गई सभी शर्तों को पूरा करता है. वो किसान इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है. इस योजना के तहत यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले अपने सभी जरूरी दस्तावेज़ को एकत्रित करें. इसके बाद अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC Center) पर जाएँ. वहाँ से आप ऑनलाइन पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के लिए अलग-अलग राज्य की वेबसाइट हैं. इसमें आप खुद भी आवेदन कर सकते हैं. लेकिन आवेदन करने में आपसे गलती न हो, आप किसी असमंजस की स्थिति में न पड़े. इसलिए आपको नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर ही इसके लिए आवेदन करना चाहिए.

यह भी पढ़ें ;

PM Kisan Status: पीएम किसान योजना स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें?

PM Kisan App : 2000 रुपये की किश्त के लिए किसान मोबाइल से करें आवेदन

पीएम किसान सम्मान निधि योजना, ऑनलाइन आवेदन और भुगतान स्टेटस

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *