Fri. Apr 19th, 2024

PM YASASVI Scheme : 9 वी और 11 वी के बच्चों के लिए सरकार लेकर आई स्कालरशिप, ऐसे करें आवेदन 

PM YASASVI Scholarship test

केंद्र सरकार भारत में पढ़ने वाले सभी स्कूली छात्रों के लिए जो 9वी और 11वी में पढ़ रहे हैं उनके लिए एक बढ़िया स्कालरशिप प्रोग्राम लेकर आई है.  इसका नाम Young Achievers Scholarship है. इसके तहत आपको पढ़ाई में आर्थिक मदद देने के लिए सरकार द्वारा स्कालरशिप दी जाएगी. 

YASASVI Scheme क्या है? (What is PM YASASVI Schoarship?) 

केंद्र सरकार की इस योजना को शॉर्ट में YASASVI कहा जा रहा है लेकिन इसका पूरा नाम PM Young Achiever Scholarship Award Scheme for Vibrant India है.  इसके तहत देश के गरीब और होनहार छात्रों को अच्छी पढ़ाई मिल सके इसलिए उन्हें सरकार स्कालरशिप देगी. ये स्कालरशिप उनके पढ़ाई के खर्च को पूरा करने के काम आएगी. 

PM YASASVI Scheme के लिए योग्यता (PM YASASVI Eligibility) 

पीएम यंग अचीवर स्कालरशिप योजना में भाग लेने के लिए कुछ मापदंड तय किए गए हैं जिनका आपको पालन करना होगा. 

– इस योजना में वे ही स्टूडेंट भाग ले सकते हैं जो देश के मान्यता प्राप्त स्कूलों में 9वी या 11वी में पढ़ रहे हैं. 

– स्टूडेंट OBC, EBC या DNT Category से हो. 

– स्टूडेंट ने पिछले वर्ष ही 8वी या 10वी पास की हो मतलब उसने कोई गैप नहीं दिया हो. 

– उसके परिवार की ये 2.5  लाख रुपये से ज्यादा न हो.  

PM YASASVI Scheme में सिलेक्शन कैसे होगा?

ये एक स्कालरशिप की योजना है. इसमें देशभर से बच्चे भाग लेंगे तो जाहीर है कि प्रतियोगिता भी ज्यादा होगी. इसमें स्कालरशिप पाने के लिए आपको सिर्फ एक online test देना है. जिसमें यदि आप अच्छे नंबर लाते हैं तो आपको स्कालरशिप मिल जाएगी. 

PM YASASVI Test Pattern

इसमें होने वाला टेस्ट एक ऑनलाइन टेस्ट है जो कंप्यूटर बेस्ड होगा. इसमें आपसे वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके आपको जवाब कंप्यूटर पर ही देने हैं.  

इसमें आपसे चार विषय पर आधारित कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक निर्धारित है. गलत उत्तर के लिए आपका कोई अंक नहीं काटा जाएगा. पूरा पेपर हल करने के लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जाएगा.  

Section Subject No. of Questions Total Marks
A Mathematics 30 120
B Science 20 80
C Social Science 25 100
D General Awareness/ Knowledge 25 100
Total 100 400

 

PM YASASVI Scheme के लिए कैसे आवेदन करें?

इस स्कालरशिप के लिए आवेदन करना बहुत आसान है. आप घर बैठे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आप नीचे दिया गया प्रोसेस ध्यान से पढ़ें. 

– सबसे पहले इनके आधिकारिक पोर्टल https://yet.nta.ac.in/ पर जाएं. 

– यहाँ पर आपको Register ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें. 

– इसमें आपको अपना नाम, ईमेल, जन्म तारीख और पासवर्ड लिखकर अपना अकाउंट बनाना है. 

– इसके बाद आपको अपने अकाउंट में लॉगिन करना है. आपके सामने PM YASASVI Scholarship Form आ जाएगा. 

– सबसे पहले अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे नाम और जन्म तारीख आदि फिल करें. 

– अगले स्टेप में अपने एड्रेस की जानकारी दें. 

– इसके बाद एग्जाम के बारे में जानकारी दें. 

– आगे अपनी शैक्षणिक योग्यता के बारे में बताएं. 

– इसके बाद अपना आय प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र अपलोड करें. 

– अब अपना फ़ोटो और सिग्नेचर अपलोड करके अपना फॉर्म सबमिट कर दें. 

– फॉर्म भरने के लिए आपको कोई फीस नहीं देनी है.  

केंद्र सरकार के द्वारा आयोजित ये एक बढ़िया स्कालरशिप टेस्ट है. आपको इसमें जरूर भाग लेना चाहिए. इसमें आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 अगस्त 2022 है और ऑनलाइन टेस्ट 11 सितंबर 2022 को संभवतः आयोजित किया जाएगा.  आप भी इसकी तैयारी करके इसे दे सकते हैं.  

Official Notification देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.

यह भी पढ़ें :

रुक जाना नहीं योजना क्या है? Ruk Jana Nahi Result Check कैसे करें?

Operations Manager Career : कैसे बनें Operations Manager, जानिए कितनी हैं सैलरी?

Air Force में निकली ‘अग्निवीर भर्ती’ 12वी पास युवा करें अप्लाई

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *