Tue. Apr 23rd, 2024

PMRPY : प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना क्या है?

आज के समय में बहुत से लोग हैं जो एक अच्छी नौकरी की तलाश (find job) में हैं और बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो अच्छी नौकरी कर रहे हैं और खुद का बिजनेस करने की सोच रहे हैं या फिर बिजनेस भी कर रहे हैं. जो लोग बिजनेस कर रहे हैं वे अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना (Pradhan mantra rojgar protsahan yojna) के तहत लाभ ले सकते हैं जिसमें उन्हें आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी.

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना (What is Pmrpy Scheme?)

जो लोग कंपनियों में काम करते हैं उनका पीएफ़ और बीमा करवाया जाता है. अगर आपके साथ भी कर्मचारी काम कर रहे हैं और उनका पीएफ़-बीमा है तो सरकार आपको आर्थिक मदद देती है. ये आर्थिक मदद आपको प्रोत्साहन के रूप में दी जाती है. इस योजना के तहत आपके कर्मचारियों के EPF और ESI का वो योगदान जो आप देंगे उसे 3 साल तक सरकार देती है.

योजना का लाभ (What is the benefit of Pmrpy?)

जिन लोगों का पीएफ़ कटता है उनके पीएफ़ में आपने देखा होगा की पीएफ़ का आधा हिस्सा कर्मचारी की सैलरी और आधा हिस्सा कंपनी के द्वारा भरा जाता है. जो हिस्सा कंपनी द्वारा दिया जाएगा इस योजना के तहत उस हिस्से को तीन साल तक देने की जरूरत नहीं है वो सरकार देगी.

कौन ले सकता है PMRPY का लाभ (Who is eligible for pmrpy?)

– इसका लाभ वे सभी उद्यम ले सकते हैं जो ईपीएफ़ओ में रजिस्टर्ड हैं.
– इसका लाभ लेने के लिए आपके पास लेबर आइडेंटिफिकेशन नंबर होना चाहिए.
– आपके करचरियों के पास आधार से जुड़ा उनिवर्सल अकाउंट नंबर यानि यूएएन होना चाहिए.
– आपके कर्मचारियों की सैलरी 15 हजार रुपये प्रतिमाह से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
– आपका उद्यम एक अप्रैल 2016 के बाद ईपीएफ़ओ पर रजिस्टर्ड होना चाहिए.
– इसमें ईपीएफ़ योगदान के रूप में आपको वेतन का 3.67 प्रतिशत हर महीने जमा करना है.

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन (How to apply for pmrpy scheme?)

इस योजना में आवेदन कंपनी वाले ही कर सकते हैं. अगर कोई कर्मचारी करना चाहे तो वो नहीं कर सकता. आवेदन करने के लिए आपके संघटन के पास एलआईएन यानि लेबर आइडेंटिफिकेशन नंबर होना चाहिए. इसके बाद आपको www.pmrpy.gov.in पर जाकर लॉगिन करना है. यहां पर आप एलआईएन की मदद से लॉगिन कर पाएंगे. वैबसाइट पर जाकर आवेदन करें और फॉर्म को सबमिट करें. इसमें आपको उन्हीं कर्मचारियों के पीएफ़ का फायदा मिल पाएगा जिनके आधार नंबर पीएफ़ अकाउंट से लिंक होंगे.

सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से किसी भी नए उद्यम को शुरू करने वाले व्यक्ति को काफी लाभ मिल सकता है. जब कोई बिजनेस शुरू करता है तो उसे शुरू में फंडिंग के काफी सारे इशू होते हैं जिसके चलते कई बिजनेस बंद हो जाते हैं. इसलिए सरकार उन पर से पीएफ़ के माध्यम से खर्चों का थोड़ा बोझ कम करने में सहायता करती है.

यह भी पढ़ें :

Gold loan: कैसे मिलता है गोल्ड लोन? क्या है बैंकों की स्वर्ण ऋण योजना?

Atal Bhujal Yojna : अटल भूजल योजना क्या है, अटल भूजल योजना के लाभ?

PMRF : प्रधानमंत्री रिसर्च फ़ेलोशिप योजना क्या है, इसमें कितनी राशि मिलती है?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *