Tue. Apr 23rd, 2024

PPF Withdrawal Rules: मेच्योरिटी से पहले और बाद कैसे निकालें PPF का पैसा?

ppf withdrawal rule

अपने पैसे को लंबे समय तक सुरक्षित रखने और उस पर अच्छे रिटर्न पाने के लिए लोग PPF यानी public provident fund में पैसा इन्वेस्ट करते हैं. लेकिन काफी सारे लोगों को इसमें से पैसा निकालने के तरीकों के बारे में नहीं पता है. PPF Withdrawal Rules के बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए. क्योंकि आप PPF mature होने से पहले और उसके बाद दोनों तरीकों से पैसा निकाल सकते हैं.

PPF क्या होता है? (PPF in Hindi)

PPF का full form ‘Public Provident Fund’ होता है. PPF एक बचत योजना है. इसमें आप एक मुश्त पैसा जमा कर सकते हैं या फिर 12 समान किश्तों में पैसा जमा कर सकते हैं. इसमें लॉक पीरियड 15 साल का होता है. मतलब 15 साल होने पर ही पीपीएफ़ मैच्योर होता है. लंबे समय तक अपने पैसे को सुरक्षित रखने और उस पर अच्छे रिटर्न पाने के लिए लोग पीपीएफ़ में पैसा निवेश करते हैं.

पीपीएफ़ के फायदे (PPF Benefits in Hindi)

PPF में Invest करने के कई सारे फायदे हैं.

  • PPF Account आप 100 रुपये से शुरू कर सकते हैं.
  • अधिकतम निवेश 1.5 लाख सालाना तय किया गया है.
  • हर साल 12 किश्त का भुगतान किया जा सकता है.
  • पीपीएफ़ से मिलने वाली ब्याज आय पूरी तरह टैक्स से मुक्त (tax free investment) होती है.
  • पीपीएफ़ पर 7.6 प्रतिशत की दर से सालाना रिटर्न मिलते हैं.
  • इसमें निवेश किया गया पैसा पूरी तरह सुरक्षित होता है और उस पर कोई जोखिम नहीं होता है.

पीपीएफ़ से पैसा निकालने के नियम (PPF withdrawal rule in Hindi)

पीपीएफ़ में आप पैसा निवेश कर चुके हैं या फिर करना चाहते हैं तो आपको इस बात की जानकारी जरूर होनी चाहिए कि आप पीपीएफ़ से कब पैसा निकाल सकते हैं.

  • PPF Lock in Period 15 साल है. मतलब 15 साल पूरे होने पर आप अपना पैसा निकाल सकते हैं.
  • 15 साल के बाद यदि आपको पैसे की जरूरत नहीं है तो आप कुछ सालों के लिए और अपना पैसा जमा रख सकते हैं जिस पर आपको रिटर्न मिलते रहेंगे.
  • 15 साल से पहले यदि आप अपना पैसा निकालना चाहते हैं तो आप पीपीएफ़ खाते के 5 साल पूरे होने पर निकाल सकते हैं. लेकिन इसमें आप सिर्फ जमा राशि का 50 प्रतिशत हिस्सा ही निकाल सकते हैं.
  • 15 साल पूरे होने से पहले आप अपने पीपीएफ़ खाते को बंद (PPF account close) भी कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए कारण कोई गंभीर बीमारी, बच्चों की उच्च शिक्षा का खर्च आदि होना चाहिए.

पीपीएफ़ खाते से पैसा कैसे निकालें? (How to withdraw PPF?)

पीपीएफ़ खाते से पैसा निकालना मुश्किल नहीं है, लेकिन इसके लिए आपको ऊपर बताई गई सभी शर्तों को मानना होगा. जैसे आप पूरा पैसा निकालना चाहते हैं तो आपको पीपीएफ़ खाते को मैच्योर होने देना होगा, अगर आप 50 प्रतिशत राशि निकालना चाहते हैं तो आपको 5 साल पूरे करने होंगे.

पीपीएफ़ खाते से पैसा निकालने के लिए आपको वहाँ जाना होगा जहां आपने PPF Account Open था. जैसे बैंक या पोस्ट ऑफिस. यहाँ जाकर आपको फॉर्म सी भरकर जमा करना होगा.

फॉर्म सी में आपको अपनी खाता संख्या, निकाली जाने वाली धनराशि का उल्लेख करना होगा, अपने साइन करने होंगे और साथ ही राजस्व टिकट भी लगाना होगा. पीपीएफ़ खाते से पैसा तभी निकालें जब आप उनकी सभी शर्तों को पूरा करते हो. ध्यान रखें कि 5 साल पूरे होने से पहले आप पीपीएफ़ खाते से एक रुपया भी नहीं निकाल सकते.

पीपीएफ़ खाता निवेश करने का एक सुरक्षित ऑप्शन है. ये जोखिम के अधीन भी नहीं है. मतलब इस पर जितना ब्याज आपको बताया जाता है, वो आपको हर हाल में मिलेगा, चाहे मार्केट में कितना भी उतार-चड़ाव आए.

यह भी पढ़ें :

PPF Account Rule : पीपीएफ खाता क्या है?

Post office की PPF स्कीम में 150 रुपए बचत से भी कमा सकते हैं लाखों

Post office tax free schemes: पोस्ट ऑफिस की ये योजनाएं बचाएंगी टैक्स

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *