Sat. Apr 20th, 2024

भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता है लेकिन यहां कृषि करना इतना भी आसान नहीं हैं क्योंकि कब किस तरह की मौसम की मार किसान की फसल खराब कर जाए इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. किसानों को फसल के खराब होने पर होने वाले आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) शुरू की है. जिसका लाभ देश के सभी किसान ले सकते हैं.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है? (About Pradhanmantri fasal bima yojana) 

हम सभी जानते हैं की खेती करना कितना जोखिम भरा काम है. किसान की फसल कभी सूखा पड़ जाने तो कभी बाढ़ आ जाने के कारण खराब होने का डर रहता है. ऐसे में जो किसान किसी बैंक से या किसी साहूकार से उधार लेकर खेती करते हैं उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सरकार की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM fasal bima yojana) में आप अपनी फसल का कुछ अंश प्रीमियम के रूप में जमा करके अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं जिससे फसल के खराब होने पर आपको आर्थिक सहायता मिल सके.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रीमियम (Fasal Bima Yojana Premium) 

इस योजना के अंतर्गत तीन तरह की फसलों के लिए बीमा किया जाता है. जिसमें बीमित राशि का कुछ अंश प्रीमियम के रूप में पहले जमा करना होता है. इसके बाद जब फसल को कोई नुकसान होता है तो उस नुकसान के आधार पर आर्थिक लाभ दिया जाता है.

1) अगर आप खरीफ फसल की खेती कर रहे हैं तो आपको बीमित राशि का 2% भाग प्रीमियम के रूप में देना होगा. जैसे बीमित राशि 1 लाख रुपये है तो 2000 रुपये प्रीमियम देना होगा. इसके लिए आप अप्रैल माह में आवेदन कर सकते हैं.

2) अगर आप रबी की फसल की खेती कर रहे हैं तो आपको प्रीमियम के रूप में बीमित राशि का 1.5% हिस्सा देना होगा. यानि 1 लाख रुपये की बीमित राशि पर 1500 रुपये. इसके लिए आपको अक्टूबर माह से आवेदन करना होगा.

3) वहीं अगर आप कोई सालाना फसल कर रहे हैं जो सालभर में एक ही बार होती है जैसे बागवानी आदि तो आपको बीमित राशि का 5 प्रतिशत प्रीमियम के रूप में देना होता है.

प्रधानमंत्री फसल बीमा के लाभ (Fasal Bima yojana Benefit) 

– इस बीमा योजना के जरिये आप अपनी फसल को हुए प्राकृतिक नुकसान की भरपाई कर सकते हैं.
– इसका फायदा ज्यादा से ज्यादा किसानों को मिले इसके लिए सरकार ने इसे काफी सरल बनाया है.
– इसके अंतर्गत आप रबी, खरीफ और वाणिज्यिक फसलों का बीमा करवा सकते हैं.
– फसल का नुकसान होने पर बीमा की राशि सीधे आपके अकाउंट में पहुंचा दी जाती है. बीच में कोई व्यक्ति नहीं होता है.
– इस योजना में आप किसी नॉमिनी को भी जोड़ सकते हैं.

फसल बीमा योजना जरूरी दस्तावेज़ (Fasal Bima yojana Document) 

फसल बीमा योजना के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज़ होने चाहिए जैसे

– आधार कार्ड
– राशन कार्ड
– वोटर आईडी कार्ड
– बैंक अकाउंट की जानकारी
– फसल बुवाई की तारीख

फसल बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन (Fasal Bima yojana online apply) 

फसल बीमा योजना में भाग लेने या इसका फायदा लेने के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं जिसका प्रोसैस नीचे बताया जा रहा है.

– सबसे पहले आपको फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmfby.gov.in/ पर जाना है.
– इसके होम पेज पर आपको Former Corner नाम का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
– इसके बाद एक पेज और खुलेगा जिस पर आप Login for farmer पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा. जिस पर एक ओटीपी आएगा उस मोबाइल नंबर को यहाँ दर्ज करके तथा कैप्चा कोड फिल करके Request for OTP पर क्लिक करें.
– यहाँ पर यदि आपका नंबर पहले से रजिस्टर्ड नहीं होगा तो आपको फिर से नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा जाएगा. आप Registration पर क्लिक करें. आपके सामने फसल बीमा योजना के रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुल जाएगा.
– इसके बाद आपको अपनी पर्सनल डीटेल जैसे नाम, पिता का नाम, उम्र, कैटेगरी, जेंडर, आदि को फिल करना है.
– इसके नीचे ही आपके निवास से संबन्धित डीटेल पूछी जाएगी. जिसमें आपको अपना एड्रेस सही से बताना है.
– इसके बाद आपकी आईडी ली जाएगी जैसे आधार कार्ड या वोटर कार्ड उसे वेरिफ़ाई किया जाएगा.
– इसके बाद आपकी बैंकिंग डीटेल ली जाएगी. जिसमें आपके बैंक का आईएफ़एससी कोड, अकाउंट नंबर, बैंक का नाम आदि पूछा जाएगा. इसके बाद एक कैप्चा कोड फिल करके आपको Create User पर क्लिक करना है.

इस प्रोसैस को पूरा करके आप अपना रजिस्ट्रेशन यहाँ कर सकते हैं. इसके बाद यदि आपके क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा के कारण आपकी फसल बर्बाद होती है तो आपको बीमित राशि का लाभ मिलता है. अगर आप अपनी फसल को लेकर चिंतित रहते हैं तो आपको ये बीमा जरूर करवाना चाहिए. इससे आप पर खेती करने का आर्थिक बोझ नहीं रहता है और आप चिंता मुक्त होकर खेती कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Rythu Bandhu Scheme : क्या है रायतु बंधु योजना, किसानों को क्या फायदा मिलेगा?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना, ऑनलाइन आवेदन और भुगतान स्टेटस

किसान क्रेडिट कार्ड क्या है, कैसे बनवाएँ, KCC लोन की जानकारी?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *