Fri. Mar 29th, 2024

PMUY free gas connection : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की जानकारी, मुफ्त गैस कनेक्शन कैसे लें?

पहले एक जमाना हुआ करता था जब सरकार केरोसिन का तेल बीपीएल कार्ड (BPL Card) धारकों को दिया करती थी लेकिन अब सरकार बीपीएल कार्ड धारकों को गैस के सिलेन्डर मुहैया करा रही है वो भी मुफ्त में जिससे महिलाओं को चूल्हे के धुए से छुटकारा मिल सके. मोदी सरकार की योजना प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (pradhan mantri ujjwala yojna) के अंतर्गत देशभर मुफ्त गैस कनेक्शन (free gas connection) दिये जा रहे हैं. अगर आप भी मुफ्त गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (pradhan mantri ujjwala yojna apply) के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना

मोदी सरकार की एक खास योजना प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (pradhan mantri ujjwala yojna) है जिसके अंतर्गत बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन (free gas connection for bpl card holder) दिये जाते हैं. इसकी शुरुवात साल 2016 में हुई थी. इसमें महिलाओं के नाम पर मुफ्त गैस कनेक्शन (free gas connection for female in india) दिये जाते हैं. इसमें गैस कनेक्शन का पैसा सरकार देती है और सालभर में तीन सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेन्डर भी देती है. कोई भी बीपीएल कार्ड धारक व्यक्ति इस योजना के लिए अप्लाई कर सकता है.

मुफ्त गैस कनेक्शन कैसे लें?

मुफ्त गैस कनेक्शन लेने (how to take free gas conncetion for bpl) के लिए आपको प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का फॉर्म (ujjwala yojna form) भरना पड़ता है. इसमें कुछ दस्तावेज़ जमा किए जाते हैं जिनके आधार पर आपको मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाता है. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के फॉर्म को आप अपने नज़दीकी गैस एजेंसी पर भर सकते हैं.

उज्जवला योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज़ (ujjwala yojna document) निम्न हैं जिनके आधार पर आपको मुफ्त गैस कनेक्शन आवंटित किया जाएगा.

– बीपीएल राशन कार्ड सबसे ज्यादा जरूरी है. अगर ये नहीं है तो आपको मुफ्त गैस कनेक्शन नहीं दिया जाएगा.
– पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, परिचय पत्र आदि.
– पासपोर्ट साइज़ फोटो
– राजपत्रित अधिकारी (गैजेटेड अधिकारी) द्वारा सत्यापित स्व-घोषणा पत्र
– बैंक स्टेटमेंट
– बीपीएल सूची में नाम का प्रिंट आउट

उज्जवला योजना का फॉर्म

अगर आपके पास उज्जवला योजना में लगने वाले सारे जरूरी दस्तावेज़ हैं तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको उज्जवला योजना फॉर्म (ujjwala yojna form download) भरना पड़ता है. ये दो पेज का होता है और आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड (online download ujjwala yojna form) कर सकते हैं. उज्ज्वला योजना का फॉर्म डाउनलोड आप यहाँ से कर सकते हैं. (https://pmuy.gov.in/download.html)

उज्ज्वला योजना के लिए कैसे अप्लाई करें?

सबसे पहले तो उज्ज्वला योजना फॉर्म डाउनलोड करें (how to apply for ujjwala yojna free gas connection) . इसके बाद उसे भरें. इस फॉर्म के साथ ही आपको एक केवाईसी फॉर्म भी डाउनलोड करके भरना है जिसे आप उसी जगह से डाउनलोड कर सकते हैं जहां से आपने उज्ज्वला योजना फॉर्म डाउनलोड किया.

दोनों फॉर्म को लेकर अपनी नजदीकी गैस एजेंसी पर जाएँ और अपने साथ उज्ज्वला योजना के जरूरी दस्तावेज़ की फोटोकॉपी और आरिजिनल कॉपी लेकर जाएँ. वहाँ पर आपके फॉर्म और दस्तावेज़ देखकर उन्हें जमा किया जाएगा और आपको समय बताया जाएगा की आपका गैस कनेक्शन आपको कब तक मिलेगा.

उज्ज्वला योजना फॉर्म में आपको अपना नाम, पता, आधार नंबर, बैंक डीटेल आदि मांगी गई सभी जानकारी देनी है. आवेदन करते समय आपको ये भी बताना होगा की आपको 14 किलो वाला सिलेन्डर चाहिए या 5 किलो वाला सिलेन्डर.

इस तरह आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आपको बता दें की सरकार इसमें 1600 रुपये तक की वित्तीय सहायता देती है. ये मुफ्त गैस कनेक्शन सिर्फ महिलाओं के नाम पर ही दिये जाते हैं इसलिए इसे पुरुष के नाम पर नाम पर न भरें. इसके अलावा आपके पास बीपीएल राशन कार्ड हो तभी इसके लिए अप्लाई करें. ये योजना सिर्फ बीपीएल कार्ड धारकों के लिए ही है. अन्य किसी शिकायत तथा जानकारी के लिए उज्ज्वला योजना के हेल्पलाइन नंबर 1800-266-6696 पर कॉल करें.

यह भी पढ़ें :

गैस कनेक्शन बीमा: LPG सिलेंडर दुर्घटना का बीमा कैसे मिलता है?

http://GeM registration : भारत सरकार के साथ जुड़े और करें ऑनलाइन बिजनेस

Stamp duty in India : स्टाम्प ड्यूटी क्या है? स्टाम्प शुल्क और रजिस्ट्रेशन चार्ज कैसे लगता है?

Related Post

3 thoughts on “PMUY free gas connection : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की जानकारी, मुफ्त गैस कनेक्शन कैसे लें?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *