Fri. Apr 19th, 2024

संचार क्रांति आने के बाद देश में पोस्ट ऑफिस की उपयोगिता बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार ने कई नई योजनाओं की शुरुआत की. 160 वर्ष से आपके घर डाक, पार्सल और स्पीड पोस्ट पहुंचाने वाला डाकघर अब आपको बैंकिंग की सुविधाएं भी उपलब्ध करा रहा है.

छोटी सेविंग से करें बड़ी बचत

पोस्ट ऑफिस की PPF स्कीम के माध्यम से आप रोजाना सौ से 150 रुपए तक की छोटी सेविंग कर 25 लाख रुपए तक इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. PPF स्कीम मेँ रोज 150 रुपए के हिसाब से निवेश किया जाए तो 20 साल में आप अतिरिक्त 25 लाख रुपए जमा कर लेंगे. पोस्ट ऑफिस की इस योजना में आपकी इन्वेस्टमेंट भी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी.

मुश्किल नहीं छोटी-छोटी बचत करना

25 साल की उम्र में यदि आप job या Business से महीने में 35 हजार रुपए तक कमाते हैं तो शुरुआती तौर पर रोजाना 100-150 रुपए की सेविंग आसानी से की जा सकती है. यह बचत 45 की उम्र में आपको अतिरिक्त 25 लाख रुपए दे सकती है.

क्या है PPF स्कीम

पोस्ट ऑफिस में 15 साल के लिए PPF Account खोल सकते हैं. बाद में इसको 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. अभी पीपीएफ पर 7.6 फीसदी ब्याज दर है, जो कि सालाना कंपाउंडेड है. पीपीएफ में मिनिमम 100 रुपए से अकाउंट खुलवाया जा सकता है. इसमें एक फाइनेंशियल में कम से कम 500 रुपए निवेश करना जरूरी है, वहीं आप एक साल में अकाउंट में अधिकतम 1.5 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं.

15 साल में 15.30 लाख का फंड
150 रुपए रोजना की बचत के हिसाब से निवेश करने पर 15 साल में आपका कुल निवेश होगा 8.10 लाख रुपए। और वार्षिक 7.6 फीसदी कंपाउंडिंग के लिहाज से 15 साल में आपका कुल फंड 15.30 लाख रुपए का होगा. आपको कुल निवेश पर 7.19 लाख रुपए का ब्याज मिलेगा.

रोजाना 150 रुपए सेविंग करने पर मंथली निवेश होगा 4500 रुपए और सालाना निवेश होगा 54 हजार रुपए. इसके मुताबिक 20 साल में कुल निवेश राशि होगी 10.80 लाख रुपए. 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के लिहाज से आपको 20 साल में 25.44 लाख रुपए का फंड मिलेगा. यानी कुल निवेश पर 14.64 लाख रुपए का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा.

मात्र 100 रुपए से शुरू करें PPF Account 

इस अकाउंट को सिर्फ 100 रुपए से खुलवाया जा सकता है. ज्वॉइंट अकाउंट भी खुलवाया जा सकता है. अकाउंट खुलवाते समय ही इसमें नॉमिनेशन फैसिलिटी होती है. 15 साल की मेच्योरिटी परियड पूरा होने के बाद भी इसे 2 बार 5-5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं. इससे होने वाली आमदनी टैक्स फ्री होती है. अकाउंट पर तीसरे फाइनेंशियल ईयर से लोन भी लिया जा सकता है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *