Wed. Apr 24th, 2024

Rajasthan Apna Khata : ऑनलाइन खसरा, जमाबंदी, नकल कैसे निकालें ?

राजस्थान सरकार ने जमीन की जानकारी के लिए ‘अपना खाता’ (Rajasthan Apna Khata) नाम से एक वेबसाइट शुरू की है. इसे ई भूमि पोर्टल(e bhumi portal) के नाम से भी जाना जाता है. इस वेबसाइट के माध्यम से आप घर बैठे इन्टरनेट की मदद से राजस्थान में किसी भी जमीन की जानकारी ऑनलाइन (Land online information) ही ले सकते हैं. इस पर कई जरूरी सुविधाएं जैसे खसरा, नक्शा, खतौनी, जमाबंदी, नकल और गिरधावरी रिपोर्ट मौजूद हैं.

राजस्थान अपना खाता (Rajasthan Apna Khata)

राजस्थान की अपना खाता वेबसाइट (Rajasthan Apna Khata) काफी काम की वेबसाइट है खासतौर पर उन लोगों के लिए जो खेती से जुड़े हैं और उन्हें भूमि संबंधी कार्यों के लिए पटवारी (Rajasthan Patwari)और तहसीलदार (Rajasthan Tahsil) के पास जाना पड़ता था. इस वेबसाइट के द्वारा लोग अब ऑनलाइन ही भूमि से जुड़े कई काम कर पाएंगे. इस वेबसाइट पर आप सिर्फ अपना खाता नंबर डालकर ही भूमि का सारा रिकॉर्ड देख सकते हैं.

राजस्थान अपना खाता के लाभ (Rajasthan Apna Khata Benefit)

1) राजस्थान अपना खाता वेबसाइट से भूमि के रिकॉर्ड को ऑनलाइन देख सकते हैं.
2) ई भूमि पोर्टल पर आप अपना खाता नंबर डालकर भूमि की सारी जानकारी ले सकते हैं.
3) इस वेबसाइट का उपयोग करने से आपके समय की बचत होती है.
4) इस सुविधा का लाभ आप राजस्थान के किसी भी जिले और किसी भी तहसील के लिए ले सकते हैं.

जमाबंदी नकल कैसे निकालें? (Jamabandi Nakal download)

राजस्थान में अपनी जमीन की जानकारी निकालने के लिए, खसरा खतौनी निकालने के लिए, भूमि की नकल निकालने के लिए आप राजस्थान अपना खाता वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं.

– सबसे पहले अपना खाता वेबसाइट http://apnakhata.raj.nic.in/ पर जाएं.
– यहां अपना जिला चुनें. जिला चुनने के लिए आप चाहे तो लिस्ट में नाम देख सकते हैं या फिर नक्शे पर क्लिक करके चुन सकते हैं.
– इसके बाद अपने जिले की तहसील को चुनें.
– इसके बाद अपने गाँव का नाम चुनें.
– इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिस पर एक फॉर्म खुलेगा. इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी को फिल करें और आपको जो जिस चीज की जरूरत है उसका विकल्प चुनें.
– सारी जानकारी सही भर देने के बाद आप जमा बंदी नकल ऑनलाइन स्क्रीन पर भी देख पाएंगे और पीडीएफ़ डाउनलोड कर पाएंगे.

खसरा कैसे डाउनलोड करें? (Khasra Download)

राजस्थान में खसरा डाउनलोड करने के लिए आपको एक दूसरी वेबसाइट का उपयोग करना पड़ेगा जिसे भू नक्शा पोर्टल कहा जाता है. राजस्थान में जमीन का खसरा डाउनलोड करने के लिए दिया गया प्रोसैस फॉलो करें.

– सबसे पहले भू नक्शा पोर्टल (bhunaksha.raj.nic.in/bhunaksha) पर जाएं.
– वेबसाइट पर साइड में आपको एक छोटा सा फॉर्म नजर आएगा. उसमें जो जानकारी मांग गई है उसे सही से भरें.
– अंत में अपने खसरे नंबर पर क्लिक करके आप नक्शा देख सकते हैं चाहे तो उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
– डाउनलोड करने के लिए प्रिंट पर क्लिक करें या PDF फ़ाइल सेव करे लें.

दूसरे राज्यों का खसरा कैसे देखें? (Khasra kaise nikale)

अगर आप राजस्थान के अलावा दूसरे राज्य का खसरा या भूमि से जुड़ी जानकारी देखना चाहते हैं तो आपको अपने राज्य की भूलेख वेबसाइट पर जाना होगा. यहां हम कुछ राज्यों की भू लेख वेबसाइट के लिंक बता रहे हैं जिन पर क्लिक करके आप सीधे भूलेख पोर्टल पर पहुँच सकते हैं.

उत्तराखंड भूलेख
उड़ीसा भूलेख
मध्य प्रदेश भूलेख
उत्तर प्रदेश भू लेख
बिहार भू लेख
गुजरात भू लेख
महाराष्ट्र भू लेख

यह भी पढ़ें :

Kanya Sumangla Yojna : बेटियों को आर्थिक सुरक्षा देने वाली बेहतरीन योजना

Rojgar Setu Yojna : रोजगार सेतु योजना आवेदन कैसे करें, पात्रता और जरूरी दस्तावेज़

पीएम किसान सम्मान निधि योजना, ऑनलाइन आवेदन और भुगतान स्टेटस

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *