Sat. Apr 20th, 2024

Rajasthan SSO ID : एसएसओ आईडी कैसे बनाएं, SSO ID के फायदे?

राजस्थान सरकार अपने प्रदेश के नागरिकों के लिए कई तरह की सुविधा (Rajasthan Government Scheme) उपलब्ध करा रही है. उन्हीं सुविधाओं में से एक खास सुविधा है राजस्थान एसएसओ आईडी (Rajasthan SSO ID). अगर आप राजस्थान में रहते हैं तो आप SSO ID की अहमियत भली-भांति जानते होंगे. वहां रहने वाले हर व्यक्ति को सरकारी योजनाओं से जुडने के लिए SSO ID होना जरूरी है.

SSO ID क्या है? (What is SSO ID?)

एसएसओ आईडी (SSO ID) एक तरह की नागरिक आईडी है जिसके जरिये राजस्थान के नागरिक प्रदेश की कई सारी योजनाओं से जुड़ सकते हैं. SSO ID का full form ‘Single Sign On User ID’ है. राजस्थान की ये काफी प्रसिद्ध सर्विस है. इससे खुश होकर सरकार ने राजस्थान को 2017 में ‘स्मार्ट गवर्नेंस अवार्ड’ द्वारा सम्मानित किया था. SSO ID राजस्थान में हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य कर दी गई है ताकि उसे सभी योजनाओं का लाभ मिल सके.

एसएसओ आईडी के लाभ (Rajasthan SSO ID Benefit)

SSO ID की शुरुवात आम नागरिकों को लाभ देने के उद्देश्य से बनाई गई है. इस एक आईडी से आपके ढेर सारे काम हो जाते हैं.
– SSO ID बनाने से आपके फ्री में E-Mitra मिल जाता है. यानी जो काम E-Mitra पर होता है उसे आप SSO ID से कर सकते हैं.
– आप राजस्थान की सरकारी योजनाओं में SSO ID के जरिये फॉर्म भर सकते हैं.

– आप भामाशाह कार्ड बनवा सकते हैं उसमें सुधार भी करवा सकते हैं.
– SSO ID की मदद से राजस्थान में श्रमिक या मजदूर कार्ड भी बनवा सकते हैं.
– SSO ID से आप scholarship के फॉर्म भी भर सकते हैं.
– SSO ID की मदद से आप सरकारी नौकरियों के फॉर्म भी भर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे आप सिर्फ राज्य स्तर पर निकलने वाली भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
– SSO ID की मदद से आप नल, बिजली, टेलीफोन के बिल भर सकते हाइन्न. मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं.
– आप पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बना सकते हैं.
– आप हॉस्पिटल में appointment book कर सकते हैं.
– आप GST/ITR file कर सकते हैं.

एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (Rajasthan SSO ID Registration)

एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन (SSO ID Registration) करना काफी आसान काम है लेकिन इसके लिए आपके पास जन आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड या गूगल आईडी होना चाहिए.

– सबसे पहले अपने मोबाइल या कम्प्युटर के जरिये Rajasthan SSO ID की आधिकारिक वेबसाइट (https://sso.rajasthan.gov.in/) पर जाना है.
– यहां आपको Login और Registration का ऑप्शन दिखाई देगा. अगर आपकी पहले से कोई आईडी नहीं है तो आपको Registration पर क्लिक करना है.
– यहां आपको लॉगिन करने के लिए कई विकल्प मिलेंगे जिन्हें आप अपनी सुविधा अनुसार चुन सकते हैं. हम आपको यहां Gmail के जरिये लॉगिन करने का तरीका बता रहे हैं.
– आप Gmail को सिलेक्ट करें. ये आपको Gmail ID अपने आप उठा लेगा. आपको अपना password फिल करना है और continue करना है.
– इसके बाद आपको एक SSO ID मिल जाएगी. उसके नीचे आपको अपना SSO ID password बनाना है. उसे Confirm करना है. मोबाइल नंबर देना है और कैप्चा कोड फिल करके सबमिट करना है. आपकी SSO ID Registration हो गया.

SSO ID कैसे बनाएं? (How to make SSO ID?)

आपके सिर्फ रजिस्ट्रेशन करने से काम पूरा नहीं होगा. इसमें आपको अपनी डिटेल्स भी फिल करनी होगी.

– इसके लिए आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर जाकर Login पर क्लिक करें.
– Login करने में अपनी SSO ID डालें और अपना Password डालें.
– इसके बाद आपके सामने के फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपना Profile update करना है.
– इस फॉर्म में आपको अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे नाम, जन्म तिथि, जेंडर, मोबाइल नंबर, आपका पता, आधार आईडी, आदि फिल करने हैं.
– इन सभी को फिल करके सबमिट करने के बाद आप SSO ID का इस्तेमाल कर पाएंगे.

इस तरह आप घर बैठे अपनी Rajasthan SSO ID बना सकते हैं. अगर आप राजस्थान में रहते हैं तो SSO ID जरूर बनाए ये आपको बहुत सारे फायदे देगी. आपको स्कॉलरशिप के फॉर्म से लेकर सरकारी नौकरी के फॉर्म भरने तक ये कई सुविधा आपको उपलब्ध कराती है. इसके लिए आपको किसी साइबर वाले की भी मदद नहीं लेनी पड़ेगी.

यह भी पढ़ें :

गरीब कल्याण रोजगार अभियान : मजदूरों को मिलेगा काम, कैसे करें आवेदन?

Vayoshri Yojana : बुजुर्गों के लिए मुफ्त जरूरी उपकरण देने वाली योजना

SMAM Yojana : कृषि उपकरण खरीदने पर सबसिडी कैसे मिलेगी?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *