Thu. Apr 25th, 2024

रकुल प्रीत सिंह जीवनी : Maths में Graduate हैं रकुल प्रीत, बचपन से बनना चाहती थी एक्ट्रेस

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कुछ सालों में एक एक्ट्रेस ऐसी हैं जो अधिकतर फिल्मों में दिखाई दी हैं. इनका नाम रकुल प्रीत सिंह (Rakul preet Singh) है. ये अपने एक्टिंग करियर में अभी तक 30 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं और इनकी अधिकतर फिल्में सुपरहिट होती हैं. ये साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड में एक सफल एक्ट्रेस के रूप में स्थापित हो चुकी हैं. अगर आप रकुल प्रीत सिंह के फैन हैं तो आपको उनके बारे में जरूर जानना चाहिए.

रकुल प्रीत सिंह की जीवनी (Rakul Preet Singh Biography in Hindi)

रकुल प्रीत सिंह का जन्म 10 अक्टूबर 1990 (Rakul Preet Singh Birth Date) को दिल्ली में एक पंजाबी फैमिली में हुआ था. रकुल प्रीत के पिता एक आर्मी ऑफिसर कुलविंदर सिंह हैं और रकुल की माँ राजेन्द्र कौर हैं. रकुल प्रीत का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम अमन प्रीत सिंह है. अमन प्रीत भी एक एक्टर हैं और बॉलीवुड फिल्म Ram Rajya से डेब्यु कर चुके हैं.

रकुल प्रीत सिंह ने अपने स्कूल की पढ़ाई Army Public School से की है. इसके बाद रकुल प्रीत ने University of Delhi के Jesus and Mary College से Mathematics की पढ़ाई की है. इस कॉलेज में रकुल ने Mathematics में B.Sc. (Hons.) किया है.

रकुल प्रीत सिंह का करियर (Rakul Preet Singh Career)

रकुल प्रीत सिंह का शुरू से ही सपना था कि वो एक एक्ट्रेस बने. अपने इसी सपने को साकार करने के लिए रकुल प्रीत ने कॉलेज के दिनों से ही 18 साल की उम्र से मॉडलिंग करना शुरू कर दी थी. साल 2009 में उन्हें एक कन्नड़ फिल्म Gilli (Rakul Preet Singh First Movie) में हीरोइन का रोल ऑफर हुआ और ये उनके करियर की डेब्यु फिल्म बनी.

रकुल प्रीत सिंह की फिल्में (Rakul Preet Singh all movie list)

2009 : Gilli
2011 : Keratam, Yuvan
2012 : Thadaiyara Thakka
2013 : Puthagam, Venatadri Express
2014 : Yaariyan, Yennamo Yedho, Rough, Loukyam, Current Theega
2015 : Pandaga Chesko, Kick 2, Bruce Lee : The Fighter,
2016 : Nannaku Prematho, Sarrainodu, Dhruva
2017 : Winner, Rarandoi Veduka Chudham, Jaya Janaki Nayaka, Spyder, Theeran Adhigaaram Ondru,
2018 : Aiyaary,
2019 : NTR Kathanayakudu, Dev, De De Pyaar De, NGK, Manmadhudu 2, Marjaavan
2020 : Shimla Mirchi

रकुल प्रीत सिंह की बेस्ट फिल्में (Rakul Preet Singh Best Movies)

रकुल प्रीत सिंह अभी तक 30 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इनमें से अधिकतर तेलेगु फिल्म हैं. तेलेगु के अलावा रकुल प्रीत ने कन्नड और हिन्दी सिनेमा में भी काम किया है. रकुल प्रीत बॉलीवुड की भी कुछ फिल्में कर चुकी हैं. अगर उनकी बेस्ट फिल्मों की बात की जाए तो उसमें Aiyaary, De De Pyaar De, Dev, Spyder, Jaya Janaki Nayaka, Dhruva, Sarrainodu, Nannaku Prematho, Spyder, Yaariyan, आदि हैं.

रकुल प्रीत सिंह ने कौन से अवार्ड जीते हैं? (Rakul Preet Singh award list)

रकुल प्रीत सिंह ने वैसे तो साउथ में कई सारी फिल्में की हैं जो मनोरंजन की दृष्टि से काफी सफल रही हैं. उन्हें इन फिल्मों के लिए कई सारे अवार्ड में नॉमिनेशन मिला है. जैसे Filmfare South Award और South Indian International Movie Awards. लेकिन रकुल प्रीत को अभी तक सिर्फ Nannaku Prematho के लिए South Indian International Movie Awards की ओर से Best Actress का अवार्ड मिला है.

रकुल प्रीत के पति कौन है? (Who is Rakul Preet Singh husband?)

रकुल प्रीत की उम्र 30 साल है और वो अविवाहित हैं. यानी अभी तक उनकी शादी नहीं हुई है. कुछ सालों पहले उनका नाम साउथ स्टार राणा दुग्गुबती के साथ जोड़ा जा रहा था लेकिन रकुल प्रीत ने इन अफवाहों का खंडन कर दिया और कहा कि उनके और राणा दुग्गुबती के अफेयर की बात सिर्फ एक अफवाह है.

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद रिया चक्रवर्ती द्वारा ड्रग केस में रकुल प्रीत सिंह का नाम भी सामने आया था. इस सिलसिले में एनसीबी ने रकुल से पूछताछ भी की थी. रकुल प्रीत सिंह आज के समय में बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक डिमांडिंग एक्ट्रेस हैं.

यह भी पढ़ें :

कीर्ति सुरेश प्रभु जीवनी : फैशन डिज़ाइनर बनना चाहती थीं कीर्ति, फिर बनी देश की बेस्ट एक्ट्रेस

साई पल्लवी जीवनी : 2 करोड़ का फेयरनेस क्रीम एड ठुकरा दिया था, बिना मेकअप करती है फिल्में

सामंथा अक्किनेनी जीवनी : बीमार बच्चों और महिलाओं की मदद करती हैं सामंथा, 40+ फिल्मों में कर चुकी हैं काम

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *