Fri. Apr 19th, 2024
Rashtriya-Military-School-Bangalore

क्या आप आर्मी में जाने के लिए अपने बच्चे को तैयार करना चाहते हैं? तो फिर आप उसका एडमिशन राष्ट्रीय मिलिटरी स्कूल (Rashtriya Military School Admission) में करवा सकते हैं. ये ऐसे स्कूल हैं जहां पर पढ़ने वाले बच्चों को इंडियन आर्मी में भर्ती होने के हिसाब से तैयार किया जाता है. यहाँ पढ़ने वाले अधिकतर स्टूडेंट मिलिटरी और अन्य फोर्स में भर्ती होते हैं. अगर आप भी अपने बच्चे को इस स्कूल में भर्ती करना चाहते हैं तो राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के बारे में जरूर जानें.

क्या है राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल? (What is Rashtriya Military School?)

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल केन्द्रीय डिफेंस मिनिस्त्री के अंतर्गत चलाये जाते है. ये भारत में साल 1952 से चलाये जा रहे हैं. तब इनका नाम King George’s Royal Indian Military School हुआ करता था. साल 2007 में इनका नाम बदलकर ‘राष्ट्रीय मिलिटरी स्कूल’ कर दिया गया.

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल को खासतौर पर डिफेंस से जुड़े लोगों के बच्चों को सेना के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया है. इसमें एडमिशन के लिए अधिकतर सीटों पर आरक्षण सेना से जुड़े माता-पिता के बच्चों के लिए है. इसमें सिर्फ 30 प्रतिशत सीट उन स्टूडेंट के लिए है जिनके परिवार में कोई डिफेंस में नहीं है.

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल ही क्यों चुनें? (Why choose rashtriya military school?) 

बच्चों के लिए भारत में कई सारे स्कूल हैं जिनमें काफी अच्छी पढ़ाई होती है ऐसे में सिर्फ ‘राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में अपने बच्चे का एडमिशन क्यों कराएं? ये सवाल आपके दिमाग में घूम रहा होगा. अगर आप अपने बच्चों का भविष्य देश की सेना में बनाना चाहते हैं तो इससे बढ़िया स्कूल उनके लिए कोई नहीं है. ये ऐसा स्कूल है जहां पर बच्चों में बचपन से ही सेना के प्रति आदतें बनाई जाती है. यहाँ पर रहना मतलब मिलिटरी में रहने के बराबर है. यहाँ से निकालने वाले अधिकतर बच्चे सेना में नौकरी पाते है.

राष्ट्रीय मिलिटरी स्कूल में एडमिशन कैसे होता है? (Admission process in RMS? 

राष्ट्रीय मिलिटरी स्कूल में एडमिशन लेने के लिए आपको एक एंट्रैन्स एक्जाम देना होता है जिसे CET कहा जाता है. इसमें एडमिशन दो लेवल पर होता है. पहला आप Class 6th में एडमिशन पा सकते हैं और दूसरा आप Class 9th में एडमिशन पा सकते हैं. Class 6th में एडमिशन लेने के लिए ज्यादा सीट होती हैं वहीं class 9th में सीट कम होती हैं. इसमें अलग-अलग क्लास के एडमिशन के लिए अलग-अलग पेपर होता है.

Rashtriya Military School Age Limit

Class 6th में एडमिशन लेने के लिए आपकी उम्र 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिए.

Class 9th में एडमिशन लेने के लिए आपकी उम्र 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए.

राष्ट्रीय मिलिटरी स्कूल फीस (Rashtriya Military School Fees) 

सैनिक स्कूल में आमतौर पर कॉमन सिविलयन का एडमिशन होता है लेकिन इस स्कूल में कम ही कॉमन सिविलियन एडमिशन ले पाते हैं. इसकी स्कूल फीस भी सैनिक स्कूल से काफी कम है. नीचे दिये गए चार्ट में आप समझ सकते हैं कि राष्ट्रीय सैनिक स्कूल की फीस कितनी है?

Category Fees
Entitled Cat (OR) Rs. 12,000
Entitled Cat (JCO) Rs. 18,000

Non Entitled Cat

Offr Rs. 32,000
Civ Rs. 51,000

Staff Cadets

D/Scholars Rs. 250
Boarders Rs. 2000

 

कितने राष्ट्रीय मिलिटरी स्कूल है?

भारत में कुल 5 मिलिटरी स्कूल है.

1) Cheil, Solan District, Himachal Pradesh

2) Ajmer, Rajasthan

3) Belgaum, Karnataka

4) Bangalore, Karnataka

5) Dholpur, Rajasthan

Rashtriya Military School में यदि आप एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको अच्छी तरह इसकी तैयारी करना होगी. इसमें चांस लेने का मौका 6th में अच्छा होता है क्योंकि इसमें सीट ज्यादा होती है और एडमिशन लेना आसान होता है.

यह भी पढ़ें :

Sainik School Admission कैसे होता है, जानिए फीस और एक्जाम पैटर्न?

Science में है Interest तो दें KVPY Exam, हर महीने मिलेगी

XAT Exam की तैयारी कैसे करें, XAT Exam Pattern क्या है?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *