Sat. Oct 5th, 2024

भारत में काफी दिनों से लोग 5G स्मार्टफोन का इंतज़ार कर रहे थे. अब उनका इंतज़ार Realme ने पूरा कर दिया है. Realme भारत में अपना पहला 5जी स्मार्टफोन Realme X50 Pro 5G लेकर आई है. 5G फोन आने के साथ ही इसमें कई सारे नए फीचर्स हैं जिन्हें आपने पहले किसी 4G फोन में नहीं देखा होगा. इस फोन के लॉंच होने के साथ ही भारत में 5G स्मार्टफोन का दौर शुरू हो गया है.

रियलमी एक्स 50 प्रो 5जी रिव्यू (Realme X50 Pro 5G Review)

Realme भारत में सस्ते और बेहतरीन फोन लॉंच करने के लिए जाना जाता है. लेकिन Realme ने सस्ते और बजट फोन से आगे निकालकर भारत में 5G फोन को लॉंच कर दिया है. हालांकि भारत में 5G नेटवर्क नहीं है लेकिन जल्द ही आ जाएगा. कई लोगों को 5G स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतज़ार था.

रियलमी एक्स 50 प्रो 5जी कैमरा (Realme X50 Pro 5G Camera)

Realme X50 Pro 5G के कैमरा की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 4 कैमरे और सेल्फी लेने के लिए 2 कैमरे फ्रंट में दिये हैं.

– पीछे की तरफ 4 कैमरों में पहला कैमरा 12 मेगा पिक्सल का कैमरा है जो एक टेलीफोटो लेंस है जिसकी मदद से आप 20 गुना ज़ूम करके फोटो को खींच सकते हैं.

– इसके नीचे मुख्य कैमरा है जो 64 मेगा पिक्सल का है। इसका सेंसर साइज़ 1/1.72 इंच है.

– मुख्य कैमरा के नीचे 8 मेगा पिक्सल का कैमरा दिया हुआ है जो अल्ट्रा वाइड एंगल और मेक्रो लेंस है. ये 119 डिग्री तक की फोटो ले सकता है.

– इसके नीचे ब्लैक एंड व्हाइट पोर्ट्रेट लेंस दिया हुआ है.

– इस फोन के सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें दो सेल्फी कैमरा हैं. इसका मुख्य सेल्फी कैमरा 32 मेगा पिक्सल का है जो एक वाइड एंगल लेंस के साथ आता है. दूसरा कैमरा 8 मेगा पिक्सल का है जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है. इससे आप 105 डिग्री तक की फोटो ले सकते हैं.

रियलमी एक्स 50 प्रो 5जी बैटरी और चार्जिंग (Realme X50 Pro 5G battery and charging)

इस फोन के बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो दोनों ही लाजवाब है. Realme X50 Pro में 4200 mAH की बैटरी आती है. इसमें चार्जिंग के लिए 65 वॉट सुपर डार्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. इसकी मदद से आप सिर्फ 35 मिनट में फोन को 100 प्रतिशत चार्ज कर सकते हैं. चार्जिंग करने के लिए इसमें USB type C पोर्ट दिया गया है.

रियलमी एक्स 50 प्रो 5जी स्पेसिफिकेशन (Realme X50 Pro 5G Specification)

– इस फोन में Qualcomm snapdragon 865 5G प्रॉसेसर दिया हुआ है.

– फोन 5G है जिसमे आप 3.45 जीबी पर सेकंड की स्पीड पा सकते हैं.

– कननेक्टिविटी के लिए इसमें कई सारे फीचर हैं जिनमें NFC, WIFI6 खास हैं. इसमें आप एक साथ दो वाईफाई का उपयोग कर सकते हैं.

– इस फोन में Vapor Cooling System दिया हुआ है जिससे ये फोन खुद ही खुद को ठंडा रखेगा.

– फोन में 6.44 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले है. डिस्प्ले के अंदर ही सेल्फी कैमरा दिये हैं. स्क्रीन का फ्रेम रेट 90 फ्रेम रेट पर सेकंड है जो काफी ज्यादा है.

रियलमी एक्स 50 प्रो 5जी की कीमत (Realme X50 Pro 5G Price)

Realme X50 Pro के तीन वेरिएंट भारत में लॉंच हुए हैं. इन तीनों की कीमत अलग-अलग है.
Realme X50 Pro 6GB (RAM) + 128 (Internal Storage) की कीमत 37,999 रुपये रहेगी.
Realme X50 Pro 8GB (RAM) + 128 (Internal Storage) की कीमत 39,999 रुपये रहेगी.
Realme X50 Pro 12GB (RAM) + 256 (Internal Storage) की कीमत 44,999 रुपये रहेगी.

इस फोन को दो कलर में लाया गया है. Moss Green और Rust Red. आप अपनी मर्जी के अनुसार किसी भी वेरिएंट में किसी भी कलर को चुन सकते हैं. अगर आप भी बहुत दिनों से 5G फोन का इंतज़ार कर रहे थे तो आप इसे जरूर खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Samsung Galaxy A51 Review : शानदार फीचर के साथ बेहतरीन Quad Camera Smartphone

Best quad camera phone : 10,000 के अंदर 4 कैमरे वाले बेस्ट स्मार्टफोन

Realme Buds Air Review : कम बजट में बेस्ट Bluetooth Ear Buds लाया Realme

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *