Wed. Apr 17th, 2024

Red moles on body : शरीर पर लाल तिल क्यों होते हैं, लाल तिल का मतलब तथा महत्व

हर व्यक्ति के शरीर पर किसी न किसी तरह का तिल (mole on body) होता है॰ तिल आमतौर पर दो रंगों के देखे जाते हैं काला तिल (black mole) और लाल तिल (red mole). दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जिनके शरीर पर लाल रंग के तिल होते हैं. लाल रंग के तिलों का अपना महत्व (red mole importance) होता है. भारतीय और चीनी ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक इन्हें भाग्य का प्रतिनिधि माना जाता है.

लाल रंग के तिल को चेरी आंगिओमास (cherry angioma) कहा जाता है. लाल रंग के तिल आकार में आम तिलों से अलग होते हैं. लाल तिल छोटे या थोड़े बड़े हो सकते हैं. ये 1 या 2 मिलीमीटर तक चौड़ाई में बढ़ सकते हैं. इनके होने की वजह (reason of red moles on body) रक्त की कोशिकाओं का जमना बताया जाता है. लेकिन समुद्रशास्त्र (samudrashastra) में लाल तिल का अपना महत्व होता है.

लाल तिल का महत्व (red moles on body in hindi)

समुद्रशास्त्र में लाल तिल को संपन्नता और दुर्भाग्य दोनों का प्रतीक माना जाता है. लेकिन ये इसकी स्थिति पर निर्भर करता है.
– चेहरे पर लाल तिल होने का संबंध वैवाहिक और पारिवारिक जीवन से होता है. अगर किसी व्यक्ति को चेहरे पर लाल तिल होता है तो ये उस व्यक्ति के वैवाहिक और पारिवारिक जीवन में दुर्भाग्य लाता है.
– समुद्रशास्त्र के मुताबिक यदि किसी व्यक्ति की बाहों पर लाल तिल होता है तो ये तिल उसके जीवन में आर्थिक मजबूती लाता है.
– अगर किसी व्यक्ति के सीने या चेस्ट पर लाल तिल होता है तो उस व्यक्ति के विदेश यात्रा करने के योग बनते हैं और वो उसी से धन भी कमाता है.
– समुद्रशास्त्र के मुताबिक यदि किसी व्यक्ति की पीठ पर लाल तिल होता है तो वो अपने जीवन में किसी साहस भरे काम से सफलता हासिल कर सकता है. हो सकता है की वो सेना में जाकर अपने देश का नाम रोशन करें.

लाल तिल के नुकसान (Red mole disadvantage)

एक तरफ लाल तिल आपके जीवन के कुछ राज खोलता है वहीं ये आपके लिए कुछ हद तक खतरनाक साबित हो सकता है. डॉक्टर के मुताबिक लाल तिल कैंसर की निशानी हो सकता है. इन तिल से कभी-कभी खून भी आ सकता है. इसलिए इनका इलाज करवाना जरूरी होता है.

लाल तिल का इलाज (Red mole treatment)

लाल तिल का इलाज डॉक्टर के द्वार संभव है. इसे हटाने के लिए डॉक्टर सर्जरी का उपयोग करते हैं. इलाज करने के लिए डॉक्टर तिल के साथ-साथ उसके पास के मार्जिन वाली त्वचा को सर्जरी द्वारा हटाते हैं. सर्जरी में तिल के आसपास की जगह को पंच करके टांके मारते हैं. इसमें एक छोटे ब्लेड का उपयोग करके तिल के अंदर की त्वचा को पंच किया जाता है और तिल को अंदर से निकाला जाता है.

अगर आपके शरीर पर ज्यादा लाल तिल हैं और उनसे खून कभी-कभी बहता है तो एक बार डॉक्टर को जरूर दिखाएं. लाल तिल के कारण कैंसर होने की संभावना रहती है. अगर किसी व्यक्ति को है और वो पहले से ही इसके बारे में जागरूक होगा तो उसे ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें :

बच्चे का पाया कैसे जाने, कौन सा पाया कैसा होता है?

चरणामृत और पंचामृत क्या है, बनाने की विधि और लाभ

Shani sade sati : शनि की साढ़े साती व ढैया, चरण, प्रभाव, उपाय

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *