Fri. Mar 29th, 2024

Redmi Note 9 Pro/Max Review : दमदार फीचर के साथ कम बजट वाला फोन

भारत में सस्ते और अच्छे फोन बनाने के लिए फेमस कंपनी रेडमी (Redmi) ने रेडमी 9 की सीरीज के 2 फोन लॉंच किए है जिनके बाद रेडमी बजट फोन की रेंज में नैक्सट लेवल पर पहुंच गया है. रेडमी ने रेडमी नोट 9 प्रो (Redmi note 9 pro) और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स (Redmi note 9 pro max) को लॉंच किया है. ये कम बजट में आने वाले बेहतरीन फोन हैं.

रेडमी नोट 9 प्रो/मैक्स रिव्यू (Redmi note 9 pro and max review)

रेडमी नोट 9 प्रो/मैक्स कैमरा (Redmi note 9 pro & max camera)

रेडमी नोट 9 प्रो के कैमरा की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 4 कैमरे हैं और दो फ्लैश लाइट हैं. इसमें मुख्य कैमरा 48 मेगा पिक्सल का है. इसके अलावा 8 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 5 मेगा पिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगा पिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा है. इसके अलावा रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में पीछे की तरफ 64 मेगा पिक्सल का मुख्य कैमरा है और बाकी कैमरे एक जैसे हैं.

रेडमी नोट 9 प्रो के फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें फ्रंट में 16 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया हुआ है जो काफी अच्छी फोटो लेता है. वहीं रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में आगे की तरफ 32 मेगा पिक्सल का कैमरा दिया हुआ है. कैमरा का डिज़ाइन डॉट है. यानि कैमरा डिस्प्ले के अंदर ही है.

रेडमी नोट 9 प्रो/मैक्स प्रॉसेसर (Redmi note 9 pro & max processor)

इन दोनों फोन में एक जैसे प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया गया है. दोनों ही फोन में Qualcomm snapdragon 720G प्रॉसेसर दिया हुआ है. इसके अलावा इसमें Adreno A618@750MHz GPU दिया हुआ है. दोनों ही फोन में MIUI 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया हुआ है.

रेडमी नोट 9 प्रो/मैक्स स्टोरेज (Redmi note 9 pro & max storage)

स्टोरेज की बात करें तो रेडमी नोट 9 प्रो आपको दो वेरिएंट में मिलता है.

4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज
6 जीबी रैम 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज

रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स भी दो वेरिएंट में उपलब्ध है.

6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज
8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज

रेडमी नोट 9 प्रो/मैक्स स्क्रीन (Redmi note 9 pro & max screen)

इन दोनों फोन में स्क्रीन एक जैसी ही दी हुई है. स्क्रीन का साइज़ 16.9 cm है जो फुल एचडी है. इसमें डिस्प्ले डॉट डिस्प्ले है. इसका रेसोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल का है. इसके साथ ही इसे Corning Gorilla Glass 5 से प्रोटेक्ट किया है.

रेडमी नोट 9 प्रो/मैक्स चार्जिंग और बैटरी (Redmi note 9 pro & max charging and battery)

दोनों ही फोन में 5020 mAH Li-Polymer बैटरी दी है. चार्जिंग के लिए टाइप सी पोर्ट दिया है और इस फोन से आप रिवर्स चार्जिंग भी कर सकते हैं. फोन में चार्जिंग के लिए 33 वॉट फास्ट चार्जर का सपोर्ट है. इस चार्जर से आप इसे आधे घंटे में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं.

रेडमी नोट 9 प्रो/मैक्स नेटवर्क और कनेक्टिविटी (Redmi note 9 pro & max network)

ये दोनों ही फोन 4जी नेटवर्क पर आधारित है. इसमें आप एक साथ 2 सिम और 1 माइक्रो एसडी कार्ड लगा सकते हैं. आप इसकी मेमोरी को 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. ये फोन 5जी वाईफाई को सपोर्ट करता है और साथ ही इसमें आप VoWiFi फीचर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

रेडमी नोट 9 प्रो/मैक्स लॉक-अनलॉक सिस्टम

इसमें लॉक के लिए फेस अनलॉक सिस्टम दिया हुआ है जो आपके चेहरे से खुल जाता है. इसके अलावा फिंगरप्रिंग सेंसर की बात करें तो रेडमी के कई सारे फोन में ये पीछे की तरफ आता रहा है लेकिन इस बार रेडमी दो कदम आगे निकाल गया है और उसमें फिंगरप्रिंट सेंसर को साइड बटन पर दिया है.

रेडमी नोट 9 प्रो/मैक्स कीमत (Redmi note 9 pro & max price)

रेडमी नोट 9 प्रो (Redmi note 9 pro price)

4GB RAM +64GB ROM की कीमत 12999 रुपये है.
6GB RAM +128GB ROM की कीमत 15999 रुपये है.

रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स (Redmi note 9 pro max price)

6GB RAM +64GB ROM की कीमत 16999 रुपये है.
8GB RAM +128GB ROM की कीमत 18999 रुपये है.

यह भी पढ़ें :

Realme X50 Pro 5G Review : लॉंच हुआ भारत में पहला 5G स्मार्टफोन

Samsung Galaxy A51 Review : शानदार फीचर के साथ बेहतरीन Quad Camera Smartphone

IVRS क्या होता है, कैसे इस्तेमाल करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *