Fri. Apr 19th, 2024
Image Source :pixabay.com

Computer और Laptop के Keyboard का Button खराब होना एक आम समस्या है. दरसअल ये हमारी गलतियों की वजह से ही खराब होेती है. हम Keyboard को इतनी बुरी तरह से यूज करते हैं कि Keyboard का button काम करना बंद कर देता है या फिर निकलकर बाहर आ जाता है. अब सवाल ये उठता है कि कीबोर्ड के खराब बटन को कैसे सुधारें(Fix Key board button). तो इस समस्या के कई सारे Solution हैं जिनकी मदद से आप की बोर्ड की खराब बटन को सही कर सकते हैं.

लैपटाप का कीबोर्ड कैसे सुधारे (Fix laptop keyboard key)

सबसे पहले तो आप इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपका Laptop Warranty में है और उसमें Keyboard की कोई Key खराब हो गई है तो आप उसे service center ले जाए क्योंकि अगर आप घर पर इसकी Key को सही करेंगे तो आपको Laptop खोलना पड़ेगा. अगर आप इसे सही नहीं कर पाए तो service center वाले भी सुधारने से मना कर देंगे या फिर आपसे चार्ज लेंगे.

की बोर्ड के टूटे बटन को कैसे सुधारे (Fix broken keyboard key)

अगर आपके computer के keyboard या laptop के keyboard की कोई key बाहर आ गई है तो आप उसे फेविकोल या ग्लू की मदद से चिपका सकते हैं. चिपकाने के दौरान ध्यान रखें कि ग्लू को keyboard key में ज़्यादा न लगाएं इससे keyboard में लगी चिप भी ब्लाॅक हो सकती है और फिर ये काम करना बंद कर देगी.

कीबोर्ड सेटिंग रिसेट करें (Keyboard setting reset)

कभी-कभी keyboard के बटन किसी software के install होने पर भी काम करना बंद कर देते हैं. उनमें कुछ ऐसी सेटिंग्स हो जाती है जिनसे कीबोर्ड के कुछ बटन अपना काम नहीं कर पाते. ऐसे में आप कीबोर्ड सेटिंग में जाकर उसे फिर से रीसेट कर दें. जिससे आपका कीबोर्ड फिर से सही तरीके से काम करने लग जाएगा.

लैपटाप का खराब बटन (Laptop key not working)

अगर आपके लैपटाॅप में लगे की बोर्ड का बटन खराब हो गया है तो आप Online Site से की बोर्ड का बटन Online खरीद सकते है या फिर किसी रिपेयरिंग शाॅप पर जाकर उसी कंपनी के बटन खरीद सकते हैं. अगर आप लैपटाॅप हार्डवेयर के बारे में नहीं जानते हैं तेा लैपटाॅप को खोलने की कोशिश न करें इससे लैपटाॅप का और नुकसान हो सकता है.

नोट : दी गयी जानकारी आपका ज्ञान बड़ाने के लिए साझा की गई है. लैपटाप मे की को आप सुधारने की कोशिश ना करे इस से लैपटाप का नुकसान हो सकता है. इसके लिए सर्विस सेंटर की मदद ही ले.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *