Fri. Apr 19th, 2024

Rojgar Setu Yojna : रोजगार सेतु योजना आवेदन कैसे करें, पात्रता और जरूरी दस्तावेज़

लॉकडाउन के चलते कई श्रमिक बेरोजगार हो चुके हैं. शहरों में अधिकतर मजदूर आसपास के गाँव से आकार रहते हैं. ऐसे में रोजगार छूट जाने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ चुकी है. श्रमिकों की स्थिति को सुधारने के लिए मध्य प्रदेश में रोजगार सेतु योजना (Rojgar setu yojna) शुरू की गई है जिसके माध्यम से जरूरतमंदों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.

रोजगार सेतु योजना (Madhya Pradesh Rojgar setu yojna)

रोजगार सेतु योजना (Rojgar setu yojna) मध्य प्रदेश में मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई है. इस योजना का उद्देश्य है जरूरतमंदों को रोजगार देना. लॉकडाउन के कारण कई प्रवासी मजदूरों के रोजगार छिन गए हैं जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ गई है. ऐसी स्थिति में बेरोजगार मजदूरों को रोजगार देने के उद्देश्य से इस योजना को शुरू किया गया है.

रोजगार सेतु योजना से लाभ (Rojgar Setu Yojna benefit)

1) इस योजना के माध्यम से जरूरतमंदों को आवश्यक रोजगार मिल पाएगा.
2) इसके जरिए सभी पात्र लोगों को उनके अनुभव के आधार पर रोजगार मिल सकेगा.
3) रोजगार सेतु योजना के जरिये बेरोजगार मजदूरों की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आएगा.
4) रोजगार सेतु योजना का लाभ लेने वाले मजदूरों को गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत निशुल्क खाद्यान भी वितरित किया जाएगा.
5) रोजगार सेतु योजना के अंतर्गत काम करने वालों का वेतन सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा.
6) रोजगार सेतु योजना का लाभ लेने वाले मजदूरों को संबल योजना का भी लाभ मिलेगा.

रोजगार सेतु योजना की पात्रता (Rojgar Setu Yojna Eligibility and Rules)

रोजगार सेतु योजना का लाभ वे ही लोग उठा सकते हैं जो इन पात्रतों को पूरा करते हैं.
1) मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजना का लाभ मध्य प्रदेश के मजदूर ही उठा सकते हैं.
2) योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी का मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना जरूरी है.
3) इस योजना का लाभ केवल बेरोजगार मजदूर ही उठा सकते हैं. जिनके पास रोजगार है वो इस योजना का लाभ नहीं ले सकते.
4) केवल श्रमिक व्यक्ति ही रोजगार सेतु योजना का लाभ ले सकता है.

रोजगार सेतु योजना आवेदन कैसे करें? (How to apply for Rojgar setu yojna?)

रोजगार सेतु योजना का आवेदन करने के लिए आपकी समग्र आईडी होना जरूरी है. अगर आपकी समग्र आईडी नहीं बनी है तो उसे बनवा लें. इस योजना का लाभ श्रमिकों को देने के लिए ग्राम पंचायत के सचिव, नगरिया क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी, व्यक्ति ,अधिकारी अपने क्षेत्रों में जाकर सर्वे करेंगे और पता लगाएंगे की कौन श्रमिक बेरोजगार है. जो श्रमिक बेरेजगार पाया गया उसे फॉर्म भरवा कर उसकी सहायता की जाएगी.

किन क्षेत्रों मे मिलेगा रोजगार

मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजना के तहत आपको नीचे दिये गए क्षेत्रों में श्रमिक रोजगार मिलेगा.
– भवन और अन्य निर्माण
– ईंट भट्टा खनन
– कपड़ा बनाने में
– फ़ैक्टरी में
– कृषि संबंधी गतिविधि में
– अन्य कुछ प्रमुख सेक्टर में.

लॉकडाउन में रोजगार सेतु योजना मध्य प्रदेश में एक महत्वपूर्ण योजना है. अगर आप बेरोजगार हैं तो इस योजना का लाभ जरूर लें. इस योजना का लाभ लेने के लिए अपनी समग्र आईडी तैयार रखें. इसके फॉर्म भरने के लिए अधिकारी आपके घर ही आएंगे और आपसे फॉर्म भरवाएंगे. यदि ये आपके पास नहीं आते हैं तो आप सीधे ग्राम पंचायत या अपने वार्ड के अधिकारी या पार्षद से संपर्क करें.

यह भी पढ़ें ;

पीएम किसान सम्मान निधि योजना, ऑनलाइन आवेदन और भुगतान स्टेटस

नेशनल पेंशन योजना क्या है, एनपीएस ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Surya Mitra Scheme : सूर्य मित्र योजना क्या है, सूर्य मित्र फ्री कोर्स कैसे करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *