Thu. Apr 18th, 2024

भारतीय रेल्वे दुनियाभर में एक बड़ा रेल नेटवर्क है और समय-समय पर भारतीय रेल्वे में कई तरह की वेकेंसी निकलती रहती है. रेल्वे में सबसे ज्यादा निकालने वाली वेकेंसी Railway Engineer की है. जो करीब हर साल या फिर एक दो साल के अंतराल में निकलती रहती है. अगर आप Railway Engineer बनना चाहते हैं और इसमें अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आप रेल्वे इंजीनियर कैसे बन सकते हैं. (How to become an railway engineer?)

रेल्वे इंजीनियर कैसे बनें? (How to become a railway engineer?)

सबसे बड़ा सवाल ये है कि रेल्वे इंजीनियर कैसे बने? (How to become an railway engineer?) सीधे तौर पर किसी संस्थान में ऐसा कोई कोर्स नहीं कराया जाता जिससे कि आप रेल्वे इंजीनियर बन जाए. दरअसल Railway द्वारा हर बार कुछ खास क्षेत्रों के इंजीनियर के लिए वेकेंसी जारी की जाती है. आप इन फील्ड को जानकार ही Railway engineer बनने की तैयार कर सकते हैं.

रेल्वे इंजीनियर बनने के लिए कौन सी ब्रांच का चयन करें? (Engineering Branch for become an Railway Engineer?)

भारतीय रेल्वे में इंजीनियर बनने के लिए आपको इस बात पर ध्यान देना है कि भारतीय रेल्वे कौन सी ब्रांच के इंजीनियर को नौकरी देती है. इसे आपको आपकी रुचि से भी जोड़ना चाहिए. जिस फील्ड में आपकी रुचि है आप उस फील्ड में इंजीनियरिंग करते हैं तो आपके लिए अच्छा होता है लेकिन आप नीचे दी गई लिस्ट के आधार पर देखें कि रेल्वे इंजीनियर के लिए जिन ब्रांच की मांग की जाती है क्या वो ब्रांच आपको पसंद है.
साल 2018-19 के नोटिफ़िकेशन के अनुसार भारतीय रेल्वे ने जिन इंजीनियर की भर्ती के लिए नोटिफ़िकेशन जारी किया था उनमें निम्न ब्रांच के आवेदक आवेदन कर सकते हैं.

1) Mechanical And Allied Engineering

– Mechanical Engineering
– Production Engineering
– Automobile Engineering
– Mechatronics Engineering
– Industrial Engineering
– Machining Engineering
– Tools and Machining Engineering

2) Electrical and Allied Engineering

– Electrical Engineering

3) Electrical and Allied Engineering

– Electronics Engineering
– Instrumentation and Control Engineering
– Communication Engineering
– Computer Science and Engineering
– Computer Engineering
– Information Technology

4) Civil and Allied Engineering

– Civil Engineering
– B.Sc. in Civil Engineering

ये सभी वो ब्रांच है जिनका चयन यदि अपने Engineering में किया है तो आप Railway Engineer बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Railway Engineer बनने की तैयारी कैसे करें? (How to crack RRB JE 2021 Exam?)

Railway Engineer बनने के लिए आप नीचे दिया गया प्रोसैस फॉलो कर सकते हैं.

– सबसे पहले अच्छे अंकों के साथ 10वी पास करें.
– इसके बाद 11वी और 12वी में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ विषय लें.
– 11वी के साथ-साथ IIT Entrance Exam की तैयारी शुरू करें.
– 12वी में बोर्ड एक्जाम दें और उसी के साथ IIT Mains Exam दें. अगर आप IIT College में Admission लेना चाहते हैं तो आपको IIT JEE Main के बाद IIT JEE Advance भी देना होता है.
– आपके IIT के स्कोरकार्ड के हिसाब से आपका चयन देश के किसी Engineering College में हो जाएगा. यहाँ आप उस ब्रांच का चयन करें जो आपको ऊपर बताई गई हैं.
– Engineering 4 साल का कोर्स है. इस दौरान आप Engineering के साथ-साथ Railway Engineering entrance exam जिसे हम RRB JE कहते हैं उसकी तैयारी कर सकते हैं.

आरआरबी जेई एक्जाम पैटर्न (RRB JE exam pattern)

इंजीनियरिंग के खत्म होने के बाद आप चाहे तो किसी कंपनी में नौकरी कर सकते हैं. इसके बाद जब रेलवे की ओर से Engineer की वेकेंसी के लिए पोस्ट जारी की जाए तब आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. रेल्वे में Engineer बनने के लिए आपको RRB JE Exam देना होता है जिसके दो चरण होते हैं.

RRB JE CBT 1

ये एक ऑनलाइन एक्जाम होती है. जिसमें आपसे 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रश्नों को हल करने के लिए आपको 90 मिनट का समय दिया जाता है. इसमें चार विषय से कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके लिए 100 अंक निर्धारित होते हैं.

1) Mathematics: 30 Questions
2) General Intelligence and Reasoning: 25 Question
3) General Awareness: 15 Question
4) General Science: 30 Question

इस परीक्षा में जिन लोगों के अच्छे मार्क्स आते हैं उनकी एक मेरिट लिस्ट बनाई जाती है और उन्हें दूसरे चरण के लिए बुलाया जाता है.

RRB JE CBT 2

ये परीक्षा भी एक वस्तुनिष्ठ प्रश्नों वाली परीक्षा होती है. इसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं जिन्हें हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है. इसमें 5 विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं.

1) General Awareness: 15 Questions
2) Physics and Chemistry: 15 Questions
3) Basics of Computer and Applications: 10 Questions
4) Basics of Environment and Pollution Control: 10 Questions
5) Technical Abilities: 100 Questions

CBT 2 में जो आवेदक मेरिट लिस्ट में आ जाते हैं उनका चयन रेल्वे इंजीनियर के रूप में कर लिया जाता है. इस तरह आप भारतीय रेल्वे में एक इंजीनियर बन सकते हैं.

RRB JE Syllabus और Vacancy की जानकारी के लिए क्लिक करें.

यह भी पढ़ें :

Petroleum Engineering Course : पेट्रोलियम इंजीनियर कैसे बनें?

Chemical Engineering: दमदार करियर है केमिकल इंजीनियरिंंग में

Civil Engineering Career Scope : सिविल इंजीनियर कैसे बनें, सिविल इंजीनियर की सैलरी

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *