Fri. Apr 26th, 2024

साई पल्लवी जीवनी : 2 करोड़ का फेयरनेस क्रीम एड ठुकरा दिया था, बिना मेकअप करती है फिल्में

हर एक्ट्रेस कैमरे के सामने खूबसूरत होकर आना पसंद करती है और इसके लिए उन्हें मेकअप का सहारा लेना पड़ता है. लेकिन क्या आप किसी ऐसी एक्ट्रेस को जानते हैं जो बिना मेकअप या बहुत ही कम मेकअप के साथ फिल्मों में एक्टिंग करती है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) एक ऐसी एक्ट्रेस है जो बिना मेकअप के पर्दे पर आना पसंद करती हैं और उनकी ये ख़ासियत आप उनकी फिल्मों में भी देख सकते हैं. अगर आप साई पल्लवी के फैन है तो आपको उनके बारे में जरूर जानना चाहिए.

साई पल्लवी की जीवनी (Sai Pallavi Biography in Hindi)

साई पल्लवी ने पिछले कुछ ही सालों में भारतीय दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है. उन्होने भले ही कुछ ही फिल्मे की हो लेकिन उनकी एक्टिंग और उनकी खूबसूरती के लोग फैन हो गए हैं.

साई पल्लवी का जन्म 9 मई 1992 (Sai Pallavi Birthdate) को तमिलनाडु में हुआ था. उनके पिता Senthamarai Kannan (Sai Pallavi Father Name) और माँ Radha हैं. साई पल्लवी की एक छोटी बहन पूजा भी है जो एक्टिंग करती हैं.

साई पल्लवी ने अपनी स्कूल की पढ़ाई Coimbatore से की है. इसके बाद उन्होने Tbilisi State Medical University से MBBS (Sai Pallavi Education) किया है. हालांकि वो भारत में अभी तक Medical Practitioner के रूप में रजिस्टर नहीं हुई हैं. उन्होने साल 2020 में Foreign Medical Graduate Examination दिया है.

साई पल्लवी का करियर (Sai Pallavi Career starting)

साई पल्लवी शुरुवात में साल 2005 में फिल्म Kasthuri Maan और साल 2008 में फिल्म Dhaam Dhoom में नजर आईं थी जिसमें उन्हें छोटा सा रोल मिला था. ये दोनों फिल्में तमिल थी और उस समय साई पल्लवी पर किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया.

साल 2014 में जब साई पल्लवी Tbilsi में मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी तब उन्हें फिल्म डायरेक्टर Alphonse Putharen ने नोटिस किया और उन्हें फिल्म Premam (Sai Pallavi Debut Movie) में रोल ऑफर किया. साई पल्लवी ने अपने छुट्टियों के दिनों में फिल्म की शूटिंग की और फिर से पढ़ाई में लग गई. इस फिल्म में साई पल्लवी की एक्टिंग का ऐसा जादू हुआ कि उन्हें साल 2014 के कई सारे Best Female Debut award मिले जिसमें Filmfare award भी शामिल था.

साई पल्लवी की फिल्में (Sai Pallavi Best Movies)

साई पल्लवी का करियर साल 2014 से शुरू हो चुका था और फिल्म Premam में बेहतरीन एक्टिंग के कारण उन्हें नोटिस भी किया जा चुका था. अब उनके एक्टिंग करियर के दरवाज़े खुल चुके थे.

– साल 2015 में साई पल्लवी फिल्म Kali में नजर आई जिसमें उनके अपोजिट Dulquer Salmaan थे. इस फिल्म के लिए उन्हें Filmfare best actress में नोमिनेट किया गया था.

– साल 2017 में उनकी वो फिल्म आई जो पूरे भारत की फेवरेट मूवी बन गई. ये मूवी थी Fidaa. इस मूवी में उनके अपोजिट वरुण तेज नजर आए थे. फिल्म में साई पल्लवी एक गाँव की लड़की बनी थी और बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थीं. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी सराहा गया था. इसी साल उनकी एक और फिल्म Middle Class Abbayi (MCA) भी रिलीज हुई जिसमें उनके अपोजिट नैचुरल स्टार नानी थे.

– साल 2018 में उनकी चार फिल्में रिलीज हुई. जिनमें Diya, Kanam, Padi padi leche manasu, maari 2 थीं. इन सभी में Maari2 काफी ज्यादा फेमस हुई थी. इस फिल्म में भी Sai Pallavi बिना किसी मेकअप के एकदम नैचुरल नजर आईं थी.

– साल 2019 में साई पल्लवी की दो फिल्में Athiran और NGK रिलीज हुई थी. जिसमें Athiran ने काफी अच्छी कमाई की थी.

साई पल्लवी का डांसिंग करियर (Sai Pallavi Career as a Dancer)

साई पल्लवी को एक्टिंग करने के अलावा डांसिंग का भी शौक है. फिल्मों में आने से पहले वे कई डांसिंग शो में हिस्सा ले चुकी है. एक इंटरव्यू में साई पल्लवी ने बताया था की वो एक Trained Dancer नहीं है लेकिन वो अपनी माँ की तरह एक बेहतरीन डांसर बनना चाहती हैं.

साई पल्लवी विवाद (Sai Pallavi Controversy)

साई पल्लवी कुछ ही दिनों पहले सुर्खियों में आई थी. उन्होने हाल ही में एक फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन को ठुकरा दिया. विज्ञापन करने के लिए उन्हें 2 करोड़ रुपये की रकम ऑफर हुई थी लेकिन उन्होने ये कहते हुए मना कर दिया कि वो फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन नहीं कर सकती थीं क्योंकि वो भारतीय हैं और उनका रंग सही है. उनका मानना है कि इस तरह के विज्ञापन लोगों को खासतौर पर महिलाओं को गलत संदेश देते हैं. इसलिए वे इस तरह के किसी भी कैम्पेन का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं.

साई पल्लवी ने इस विज्ञापन को ठुकरा कर वाकई में कमाल का काम किया है. उनकी जगह पर बहुत कम लोगों की हिम्मत होती है जो इस तरह के ऑफर को ठुकरा दें. साई पल्लवी ज्यादा मेकअप में विश्वास नहीं करती हैं. वे जैसी हैं फिल्मों में भी वैसा ही दिखना पसंद करती हैं. आपने भी उनकी फिल्मों में उन्हें देखा होगा कि वो मेकअप के नाम पर काफी कम चीजे ही इस्तेमाल करती हैं.

यह भी पढ़ें :

4 साल में सुपरहिट हुईं रश्मिका मंदाना, फिल्में करती हैं करोड़ों की कमाई

Anushka Shetty Biography : कभी योगा सिखाती थीं अनुष्का शेट्टी, अब देती हैं हिट फिल्में

Nayanthara : 75+ फिल्में कर चुकी हैं Lady Superstar, प्रभुदेवा से करती थी प्यार

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *