Thu. Mar 28th, 2024

सामंथा अक्किनेनी जीवनी : बीमार बच्चों और महिलाओं की मदद करती हैं सामंथा, 40+ फिल्मों में कर चुकी हैं काम

साउथ की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं सामंथा रूट प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) या सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni). सामंथा को आपने कई सारी साउथ की फिल्मों में देखा होगा लेकिन इनकी एक खास फिल्म ‘मक्खी’ (Eega) आपको जरूर याद होगी. फिल्म मक्खी में बिन्दु का किरदार निभाने वाली सामंथा अभी तक कई सारी हिट फिल्में दे चुकी हैं. अगर आप सामंथा के फैन हैं तो आपको सामंथा के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें जरूर पता होना चाहिए.

सामंथा की जीवनी (Samantha Akkineni Biography in Hindi)

खूबसूरत एक्ट्रेस सामंथा का जन्म 28 अप्रैल 1987 (Samantha Birth Date) को हुआ था. साल 2021 में उनकी उम्र 33 साल (Samantha Age) है. सामंथा के पिता प्रभु (Samantha father name) तेलेगु हैं और उनकी मां Nineete (Samantha mother name) एक मलयाली फ़ैमिली से हैं. वे अपने घर में सबसे छोटी हैं उनसे बड़े दो भाई Jonathan और David हैं. सामंथा की स्कूलिंग Holy Angels Anglo Indian Higher Secondary School से हुई है. सामंथा ने Stella Maris College, Chennai से commerce में बैचलर डिग्री की है. कॉलेज के दिनों में ही सामंथा मॉडलिंग करने लग गई थीं. इसी दौरान उन्हें एक फिल्म मेकर रवि वर्मन ने नोटिस किया और उनके फिल्म में आने के रास्ते खुल गए.

सामंथा की बेस्ट फिल्में (Samantha Best Movies)

सामंथा को साउथ फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए 10 साल का समय हो चुका है और इस दौरान वे 40 से भी ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं. वे जिस फिल्म में एक्टिंग करती हैं उस फिल्म की खूबसूरती अपने आप बढ़ जाती है. सामंथा ने अभी तक कई सारी हिट फिल्में दी हैं जिनमें से आप भी काफी सारी फिल्में देख चुके होंगे.

– साल 2010 में सामंथा ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यु किया था. सामंथा की पहली फिल्म Ye Maaya Chesave (Samantha First Movie) थी जिसमें वो इत्तेफाक से अपने पति नागा चैतन्य के साथ नजर आई थीं. उस समय दोनों की शादी नहीं हुई थी. इस फिल्म में सामंथा ने ‘जेस्सी’ का किरदार बड़ी खूबसूरती से निभाया था इस फिल्म के लिए सामंथा को Filmfare Award for Best Debut Actress और Nandi Award मिला था. इसी साल उनकी कुछ और फिल्में जैसे Baana Kaathadi, Moscowin Kavery, Brindavanam आईं थीं.

– साल 2011 में सामंथा की दो फिल्में Nadunisi Naaygal और Dookudu आईं. फिल्म Dookudu में वे Mahesh Babu के अपोजिट नजर आईं थीं.

– साल 2012 में सामंथा की पहली फिल्म का Ye Maaya Chesave का रिमेक Ekk Deewana tha बनाया गया. इस फिल्म में सामंथा को गेस्ट रोल दिया गया था. साल 2012 में उनकी एक खास फिल्म आई जिसे साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड में काफी पसंद किया गया. इस फिल्म का नाम था Eega. इस फिल्म को हिन्दी में ‘Makkhi’ कहा गया. इस फिल्म में कमाल की एक्टिंग के लिए सामंथा को Filmfare Award For Best Telegu Actress मिला. इसके अलावा उनकी दो और फिल्में Naan Ee और Neethaane En Ponvasantham आईं.

– साल 2013 में सामंथा 5 फिल्मों में नजर आईं. इस साल उनकी सबसे खास फिल्म Seethamma Vakitlo Sirimalle Chettu थी. ये फिल्म एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमें उनके अपोजिट महेश बाबू नजर आए थे. इसके अलावा उनकी कुछ और फिल्में Jabardasth, Heeya Velai Seiyyanum Kumaru, Attarinkiti Daredi, Ramayya Vasthavayya रिलीज हुई थीं.

– 2014 में उनकी फिल्म Manam, Atutonagar Surya, Alladu Seenu, Anjaan, Rabhasa, Kaththi आईं थी. इस साल सामंथा ने कई बड़े स्टार्स जैसे एनटीआर, सूर्य के साथ काम किया था.

– साल 2015 में उनकी फिल्म S/O Satyamurthy आई जिसमें वो अल्लु अर्जुन के साथ नजर आईं. इसके अलावा उनकी फिल्म Thanga Magan भी रिलीज हुई जिसमें उनके साथ धनुष नजर आए.

– साल 2016 में सामंथा की काफी हिट फिल्में रिलीज हुई जिसमें Theri काफी ज्यादा हिट हुई. इस फिल्म में वे साउथ सुपर स्टार विजय के साथ नजर आईं थी. इसके अलावा उनकी कुछ और फिल्में Bangalore Naatkal, 24, Brahmotsavam, A Aa, Janatha Garage रिलीज हुई.

-साल 2017 में उनकी दो ही फिल्में रिलीज हुई जिसमें से Mersal ने काफी अच्छा बिजनेस किया. इसके अलावा उनकी एक और फिल्म Raju Gari Gadhi 2 रिलीज हुई थी.

– साल 2018 में उनकी 5 फिल्में रिलीज हुई थीं. ये फिल्में Rangasthalam, Mahanati, Irumbu Thirai, Seemaraja, U Turn थीं. इन 5 फिल्मों में से 3 फिल्में Mahanati, Irumbu Thirai और U Turn काफी ज्यादा चली.

– साल 2019 में सामंथा की 4 फिल्में Super Deluxe, Majili, Oh! Baby, Manmadhudu 2 रिलीज हुई थीं.

– साल 2020 में उनकी एक फिल्म Jaanu रिलीज हुई थी जिसे क्रिटिक्स से काफी सराहना मिली थी.

सामंथा के सामाजिक कार्य (Samantha Social Works)

सामंथा साउथ की काफी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. वे हिट फिल्में देने के साथ सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी हैं. वे अपनी कमाई को सामाजिक कार्यों के लिए दान करती हैं.
साल 2012 में सामंथा को Immunity Disorder हो गया था जिसकी वजह से उनके शरीर के Antibiotics ने काम करना बंद कर दिया था. कुछ महीने के इलाज के बाद वे बड़ी मुश्किल से ठीक हुई थी. बीमार रहने के दौरान उन्होने फैसला लिया कि वे लोगों की मदद करने के लिए एक एनजीओ बनाएँगी और साल 2012 में ही उन्होने Pratyusha Support (Samantha NGO Name) नाम का एक एनजीओ बनाया.

– सामंथा ने तीन दोस्त जो डॉक्टर थे उनकी मदद से Pratyusha Support नाम का एनजीओ शुरू किया.

– Pratyusha Support का मकसद महिलाओं और बच्चों को मेडिकल सपोर्ट देना था.

– इस एनजीओ के माध्यम से मदद करने के लिए वे अपनी इनकम का हिस्सा इसमें लगाती हैं, उन्हें विज्ञापन से जो कमाई होती है वो देती हैं इसके अलावा वे कई ऐसे शो भी करती हैं जो इस एनजीओ के लिए Fund Raise करते हैं.

– साल 2014 में गंभीर बीमारी से जूझ रहे कुछ बच्चों को सामंथा के एनजीओ ने Aero plane में घुमाया और ताज महल दिखाया. ये उन बच्चो का सपना था.

– सामंथा इन सभी के अलावा बच्चों को उनके फेवरेट एक्टर या एक्ट्रेस से मिलवाने का काम भी करती हैं.

– साल 2015 में सामंथा के एनजीओ ने आंध्र हॉस्पिटल के साथ एक एग्रीमेंट साइन किया जिसके अनुसार ये एनजीओ हर हफ्ते किसी एक व्यक्ति के हॉस्पिटल बिल का एक तिहाई हिस्से का भुगतान करेगा.

सामंथा के पति कौन हैं? (Samantha Husband Name)

सामंथा की उम्र 33 साल है और उनकी शादी हो चुकी है. सामंथा ने साल 2017 में नागा चैतन्य के साथ की थी. नागा चैतन्य एक साउथ एक्टर हैं और सामंथा के साथ उन्होने कुछ फिल्में भी की हैं. इन सभी के अलावा नागा चैतन्य साउथ सुपर स्टार नागार्जुन के बेटे हैं. सामंथा और नागा चैतन्य साल 2010 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें :

Nayanthara : 75+ फिल्में कर चुकी हैं Lady Superstar, प्रभुदेवा से करती थी प्यार

Anushka Shetty Biography : कभी योगा सिखाती थीं अनुष्का शेट्टी, अब देती हैं हिट फिल्में

4 साल में सुपरहिट हुईं रश्मिका मंदाना, फिल्में करती हैं करोड़ों की कमाई

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *