Thu. Mar 28th, 2024

Sandeep Kataria Bata Global CEO: क्यों हो रही है बाटा के इस भारतीय सीईओ संदीप कटारिया की चर्चा?

संदीप कटारिया 126 साल में पहली बार बाटा के ग्लोबल सीईओ के पद पर पहुंचने वाले भारतीय हैं।संदीप कटारिया 126 साल में पहली बार बाटा के ग्लोबल सीईओ के पद पर पहुंचने वाले भारतीय हैं। (Image Source: Tweeter)

पेप्सिको की (chief executive officer (CEO) of PepsiCo) CEO इंदिरा नुई (Indra Nooy) हो या फिर गूगल CEO सुंदर पिचई (Google ceo sundar pichai) किसी भारतीय के मल्टीनेशनल कंपनी में सबसे ऊंचे पद पर बैठते ही चर्चा होना लाजिमी है.

इस समय चर्चा (Bata Corporation) शू कंपनी बाटा के CEO बनने वाले भारतीय संदीप कटारिया (Sandeep Kataria Global CEO Bata) के ग्लोबल सीईओ बनने की है.

126 साल में पहली बार कोई भारतीय दुनिया की दिग्गज (shoe company bata) फुटवियर बनाने वाली कंपनी बाटा के ग्लोबल सीईओ पद पर पहुंचा है. जाहिर है संदीप कटारिया सोशल मीडिया से लेकर गूगल ट्रेंड में छाए हुए हैं.

संदीप इससे पहले बाटा इंडिया (Bata India CEO) के CEO थे जबकि अब वे कंपनी के Global CEO के रूप में सामने आए हैं, जो केवल व्यक्तिगत रूप से उनके लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की बात है.

संदीप कटारिया बीते 5 सालों से बाटा के ग्लोबल सीईओ के पद पर रहने वाले एलेक्सिस नसार्ड (Alexis Nasard) की जगह लेंगे. संदीप कटारिया बाटा इंडिया में 2017 में बतौर CEO शामिल हुए थे.

क्यों हो रही है संदीप कटारिया की इतनी चर्चा?
तकरीबन 24 साल से Vodafone, Unilever, Yum Brands जैसी दिग्गज कंपनियों में अपनी सेवाएं दे चुके संदीप कटारिया का बाटा का ग्लोबल सीईओ बन जाना इसलिए चर्चा का कारण है क्योंकि वे जिस मुकाम पर पहुंचे हैं वैसा बीते 126 सालों में पहली बार हुआ है इसके अलावा संदीप कटारिया का यह मुकाम मेहनत और कठिन परिश्रम का वह नतीजा है जिसके लिए भारतीय पूरी दुनिया में जानें जाते हैं.

आपको बता दें कि IIT Delhi से 1993 में इंजीनियरिंग करने वाले संदीप ने PGDBM XLRI बैच में गोल्ड मेडल जीता था. खास बात यह है कि संदीप कटारिया को जो पद मिला है जो सत्या नडेला CEO Microsoft, सुंदर पिचाई के बराबर ही है यानी की रैंक का है. बता दें कि सुंदर पिचाई 2 अक्टूबर 2015 को Google CEO बनें जबकि 3 दिसंबर 2019 को वे अल्फाबेट के सीईओ बने.

क्या खास किया संदीप कटारिया ने
2017 में दुनिया की जानी-मानी फुटवियर कंपनी बाटा में संदीप कटारिया सीईओ बनकर आए तो सामान्य तौर पर कार्य कर रही बाटा कंपनी संदीप ने कुछ ऐसे ऑपरेशंस चलाए जिससे कंपनी का मुनाफा दुगुना हो गया.

बता दें कि बाटा इंडिया का 2019-20 में रेवेन्यू 3,053 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 327 करोड़ रुपये के आसपास था. संदीप के नेतृत्व में कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स खासतौर पर युवाओं के लिए बनाना शुरू किए. यह संदीप की नीतियों का ही नतीजा था जिससे कंपनी ने अपने ब्रांड  ‘Surprisingly Bata’ कैम्पेन के जरिए बाटा की ही छवि बदलने की सफल कोशिश की.

यह भी पढ़ें 

बाटा की फ्रेंचाइजी कैसे लें?

Google CEO सुंदर पिचई की कहानी, कभी दो कमरों के मकान में रहा करते थे

माइक्रो सॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला की कहानी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *