Tue. Apr 23rd, 2024

12वी के बाद कई सारे स्टूडेंट पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहते हैं लेकिन उन्हें ये पता नहीं होता है कि वे कौन सी एक्जाम देकर दूसरे देशों की यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं. SAT एक ऐसी ही एक्जाम है जिसकी तैयारी करके आप 12वी के बाद ग्रेजुएशन के लिए विदेश की यूनिवर्सिटी में एडमिशन (Admission in Foreign University) ले सकते हैं. SAT क्या है और SAT की तैयारी कैसे करें? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलेंगे.

SAT क्या है? (What is SAT in Hindi?)

SAT एक International Exam है जो दुनियाभर के देशों में आयोजित की जाती है. SAT का पूरा नाम (SAT Full Form|) Scholastic Aptitude Test है. इसे साल 1926 से College Board द्वारा आयोजित किया जा रहा है जो US Society की एक संस्था है.

SAT एक ऐसी Exam है जिसे देकर आप 12वी के बाद विदेश की किसी यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन ले सकते है. (What is the use of SAT exam in India?) जैसे आपको विदेश से बी.टेक करनी है तो आप इस exam को देकर एडमिशन ले सकते हैं. SAT की सबसे खास बात ये है कि इस एक्जाम को 180 देशों की यूनिवर्सिटी ने मान्यता दी है. जैसे अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया आदि.

SAT के लिए योग्यता (Eligibility for SAT?)

SAT Exam देने के लिए आपको कोई खास योग्यता की जरूरत नहीं होती है. इसके लिए आपको सिर्फ 12वी पास होना जरूरी है. लेकिन अगर आप इसे देना चाह रहे हैं तो आपको पहले ये तय करना होगा कि आप किस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं. इसके बाद ये पता करें कि उस यूनिवर्सिटी का Eligibility Criteria क्या है. इसके बाद ही SAT की तैयारी करें.

SAT कितनी बार होती है? (SAT Attempts for Indian Students)

SAT को आप कितनी बार दे सकते हैं. ये सवाल हर स्टूडेंट के मन में होता है. दरअसल SAT एक्जाम को लेकर ऐसा कोई Criteria नहीं है कि आप इसमें कितने Attempt दे सकते हैं लेकिन आप इसे सालभर में 6 बार दे सकते हैं. ये परीक्षा हर साल मार्च, मई, जून, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में होती है. इसमें आप कई सारे Attempt दे सकते हैं लेकिन आप जितने ज्यादा attempt देंगे यूनिवर्सिटी आपको उतना ही कम आँकेगी और आपके वहाँ एडमिशन के चांस कम हो जाएंगे. इसलिए इसमें 2 से 3 अटेम्प्ट में अच्छा स्कोर लाने की कोशिश करें.

SAT की फीस कितनी है? (SAT Fees for Indian Students?)

SAT Exam की फीस की बात करें तो अमेरिका में रहने वाले स्टूडेंट के लिए इसकी फीस 49 डॉलर है. वहीं दूसरे देशों के स्टूडेंट के लिए इसकी फीस 52 डॉलर है. अगर आप Essay वाला पेपर भी देते हैं तो आपकी फीस 68 डॉलर हो जाती है. अगर विदेश में पढ़ाई करने की सोच रहे हैं तो आपकी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी होनी चाहिए.

SAT एक्जाम पैटर्न (SAT Exam Pattern and Syllabus)

SAT एक ऑनलाइन टेस्ट होता है जो कंप्यूटर बेस्ड होता है. ये पूरा टेस्ट 1600 अंकों का होता है जिसमें Essay शामिल नहीं है. Essay का स्कोर 24 अंकों का होता है. SAT Exam भी दो तरह से होती है. एक SAT overall test होता है और दूसरा SAT Subjective test होता है. Subjective test में आप यदि किसी खास विषय में ग्रेजुएशन लेना चाहते हैं तो उससे संबन्धित टेस्ट भी लिया जाता है. SAT Overall test में कुल चार सेक्शन होते हैं जो 2 भागों में बटे होते हैं. इन्हें 800-800 अंकों से बांटा जाता है. पूरा टेस्ट 3 घंटे का होता है और इसमें 154 प्रश्न होते हैं.

– इसका पहला सेक्शन Evidence Based Reading And Writing होता है. इसमें Reading का पेपर 65 Minute का होता है जिसमें 52 प्रश्न पूछे जाते हैं. इसके बाद Writing and Language का पेपर होता है जो 55 मिनट का होता है और 44 प्रश्न पूछे जाते हैं. ये पूरा सेक्शन 800 अंक का होता है.

– दूसरा सेक्शन math का होता है जिसमें Algebra, Advance Mathematics, Data Analysis से संबन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें भी दो भाग होते हैं. पहला भाग बिना कैल्कुलेटर के होता है जिसमे 20 प्रश्न पूछे जाते हैं और 25 मिनट का समय दिया जाता है. दूसरा भाग कैल्कुलेटर के साथ होता है जिसमें 55 मिनट में 38 प्रश्न पूछे जाते हैं. ये पूरा सेक्शन 800 अंकों का होता है.

– तीसरा सेक्शन Essay का होता है. जिसकी डिमांड कई यूनिवर्सिटी करती हैं और कई यूनिवर्सिटी नहीं करती है. इसलिए आप जिस भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं पहले उसमें चेक करें कि इसकी डिमांड है या नहीं तभी इस पेपर को दें. अगर नहीं है तो इसे देने की कोई जरूरत नहीं है. ये 50 मिनट का होता है और इसके 24 मार्क्स होते हैं.

SAT की तैयारी कैसे करें? (How to crack SAT in Hindi?)

आप 12वी के बाद अगर SAT देना चाहते हैं तो नीचे दी गई बातों का ध्यान रखकर अपनी पढ़ाई कर सकते हैं.

– सबसे पहले एक्जाम फ़ारमैट को समझें. किन-किन विषय से प्रश्न आ रहे हैं ये पता करें और नोट करें कि उनमें से आपको कौन सा विषय नहीं आता है.

– NCERT की 6 से लेकर 10वी तक की किताबों की साइन्स, इंग्लिश और मैथ की प्रैक्टिस अच्छी तरह करें.

– इंग्लिश पर अच्छी तरह फोकस करे. जब आप रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं तो इनकी ओर से आपको कुछ बुक्स की लिस्ट भी दी जाती है जिनके आधार पर आप इंग्लिश की तैयारी कर सकते हैं.

– इसकी तैयारी के लिए आप कोचिंग भी लगवा सकते हैं.

– अगर आप ऑनलाइन इसकी पढ़ाई फ्री में करना चाहते हैं तो आप Khan Academy यूट्यूब चैनल पर फ्री में पढ़ सकते हैं.

SAT Exam देने के बारे में यदि आप सोच रहे हैं तो आप 11वी के साथ ही इस परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. इस परीक्षा में जहां Math का अपना महत्व है वहीं English का भी बहुत ज्यादा महत्व है. आपकी इंग्लिश की रीडिंग और राइटिंग स्किल्स बहुत अच्छी होनी चाहिए. इसके अलावा आपकी English Communication Skills भी अच्छी होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें :

GMAT क्या है, जीमैट की तैयारी कैसे करें?

GRE क्या है, GRE की योग्यता और Exam Pattern क्या है?

एमआईटी एडमिशन प्रोसेस : भारत के स्टूडेंट को MIT में Admission कैसे मिलता है?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *