Sat. Apr 20th, 2024

एफ़डी पर कितना ब्याज मिलता है, सबसे ज्यादा एफ़डी पर कौन ब्याज देता है

पैसा बचाने और उस पैसे से पैसा कमाने के लिए लोग उस पैसे को बैंक में Deposit करके उसकी एफ़डी (FD) करवा लेते हैं. एफ़डी करवाते समय हमारे मन में ये विचार आता है कि हमें एफ़डी पर कितना ब्याज मिलेगा? (Interest on FD) एफ़डी पर ब्याज प्रतिशत क्या है? (FD interest rate) एफ़डी पर कौन सबसे ज्यादा ब्याज देता है? इन सभी सवालों के जवाब के लिए आपको पता होना चाहिए कि अलग-अलग बैंक और अन्य वित्तीय संस्थाएं एफ़डी पर कितना प्रतिशत ब्याज देती हैं.

एफ़डी क्या है? (What is FD?)

एफ़डी पर ब्याज दर कितनी होती है और कौन सा बैंक या वित्तीय संस्थान एफ़डी पर सबसे ज्यादा ब्याज देता है ये जानने से पहले आपको ये जान लेना चाहिए कि FD क्या होती है? एफ़डी आपके लिए एक तरह का Investment है जिसमें आप निश्चित समय के लिए निश्चित रकम को एक वित्तीय संस्थान में जमा करते हैं. इस रकम के बदले में वो संस्थान आपको ब्याज देता है इस शर्त पर कि आप उसे उस निश्चित समय से पहले नहीं निकालेंगे.

उदाहरण के तौर पर आपके पास 10 हजार रुपये हैं और आप उन्हें 5 सालों के लिए सुरक्षित रखना चाहते हैं जिन पर आपको ब्याज भी मिले. ऐसे में आप उस रकम की बैंक में जाकर एफ़डी करवाते हैं. ये एफ़डी आप 5 साल के लिए करते हैं जिस पर बैंक आपको 6% ब्याज सालाना देता है. तो ऐसे में 5 साल बाद आपके 10 हजार रुपये 13 हजार रुपये हो जाते हैं और आपको 5 साल के बाद बैंक 13 हजार रुपये वापस दे देता है.

एफ़डी पर ब्याज की गणना कैसे होती है? (How to calculate interest rate on FD?)

एफ़डी एक निश्चित समय के लिए होती है और इस पर ब्याज सालाना के हिसाब से दिया जाता है. अगर कोई बैंक या वित्तीय संस्थान ये कह रहा है कि वो 6 प्रतिशत ब्याज दर एफ़डी पर दे रहा है तो इसका मतलब ये हुआ कि वो 1 साल में आपको 100 रुपये पर 6 रुपये ब्याज देगा. एफ़डी में आप जितने ज्यादा समय के लिए निवेश करते हैं आपको उतना ज्यादा प्रतिशत ब्याज मिलता है. लेकिन अगर आप बीच में किसी कारणवश एफ़डी से पैसा निकालते हैं तो आपको उतना ब्याज नहीं मिल पाता जितना बाद में मिलने वाला था.

एफ़डी पर ब्याज दर (FD interest rates)

साल 2020 के हिसाब से हर बैंक की एफ़डी पर अलग-अलग ब्याज दर हैं जिन पर आप अपने हिसाब से पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं और ब्याज कमा सकते हैं. एफ़डी करवाने में किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं है. यहाँ आपका पैसा डूबता नहीं है और जो ब्याज दर आपको एफ़डी करवाते समय बताई गई थी. वो आपकी एफ़डी की निश्चित अवधि में कभी कम नहीं होती.

एसबीआई एफ़डी ब्याज दर (SBI FD Interest Rate)

7 दिन से 45 दिन की अवधि के लिए 2.90% और 5 साल से 10 साल की अवधि के लिए 5.40%

आईसीआईसीआई बैंक एफ़डी ब्याज दर (ICICI Bank FD Interest Rate)

7 दिन से 29 दिन के लिए 2.5% और 5 साल से 10 साल के लिए 4.35%

एचडीएफ़सी बैंक एफ़डी ब्याज दर (HDFC Bank FD Interest Rate)

7 दिन से 14 दिन के लिए 2.50% और 5 साल से 10 साल के लिए 5.50%

एक्सिस बैंक एफ़डी ब्याज दर (Axis Bank FD Interest Rate)

5 दिन से 29 दिनों के लिए 2.50% और 5 साल से 10 साल के लिए 5.50%

आईडीएफ़सी बैंक एफ़डी ब्याज दर (IDFC Bank FD Interest Rate)

7 दिन से 14 दिन के लिए 2.75% और 5 साल से 10 साल के लिए 5.75%

कोटक बैंक एफ़डी ब्याज दर (Kotak Mahindra Bank FD Interest Rate)

7 दिन से 30 दिन के लिए 2.50% और 5 साल से 10 साल के लिए 4.50%

बैंक ऑफ बड़ौदा एफ़डी ब्याज दर (Bank of Baroda FD Interest Rate)

7 दिन से 45 दिन के लिए 2.80% और 5 साल से 10 साल के लिए 5.25%

आईडीबीआई बैंक एफ़डी ब्याज दर (IDBI FD Interest Rate)

7 दिन से 30 दिन के लिए 2.90% और 5 साल के लिए 5.20%

इलाहाबाद बैंक एफ़डी ब्याज दर (Allahabad Bank FD Interest Rate)

7 दिन से 45 दिन के लिए 3.25% और 5 साल से 10 साल के लिए 5.40%

पंजाब नेशनल बैंक एफ़डी ब्याज दर (PNB FD Interest Rate)

7 दिन से 45 दिन के लिए 3% और 5 साल से 10 साल के लिए 5.25%

आंध्रा बैंक एफ़डी ब्याज दर (Andhra Bank FD Interest Rate)

7 से 45 दिनों के लिए 3% और 5 साल से 10 साल के लिए 5.40%

बैंक ऑफ इंडिया एफ़डी ब्याज दर (Bank of India FD Interest Rate)

7 दिन से 45 दिन के लिए 3.25% और 5 साल से 10 साल के लिए 5.30%

बैंक ऑफ महाराष्ट्र एफ़डी ब्याज दर (Bank of Maharashtra FD Interest Rate)

7 से 45 दिनों के लिए 3% और 5 साल से अधिक समय के लिए 4.90%

कैनरा बैंक एफ़डी ब्याज दर (Canara Bank FD Interest Rate)

7 दिन से 45 दिन के लिए 2.95% और 5 से 10 साल के लिए 5.30%

यूको बैंक एफ़डी ब्याज दर (Uco Bank FD Interest Rate)

7 दिन से 29 दिन के लिए 2.75% और 5 साल से अधिक समय के लिए 4.85%

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एफ़डी ब्याज दर (Union Bank of India FD Interest Rate)

7 दिन से 45 दिन के लिए 3% और 5 साल से 10 के लिए 5.40%

यस बैंक एफ़डी ब्याज दर (Yes Bank FD Interest Rate)

7 से 14 दिन के लिए 3.50% और 3 साल से 10 साल के लिए 6.5%

बंधन बैंक एफ़डी ब्याज दर (Bandhan Bank FD Interest Rate)

7 दिन से 30 दिन के लिए 3% और 5 साल से 10 साल के लिए 5.75%

पोस्ट ऑफिस एफ़डी ब्याज दर (Post office FD Interest rate)

1 साल के लिए 5.5% तथा 5 साल के लिए 6.7%

एफ़डी पर सबसे ज्यादा ब्याज कौन देगा?

एफ़डी करने से पहले अधिकतर लोग यही सोचते हैं की एफ़डी पर सबसे ज्यादा ब्याज कौन देगा. तो इसका सीधा सा जवाब है यदि आप 5 साल के लिए एफ़डी करवाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस ही सबसे ज्यादा ब्याज देगा. पोस्ट ऑफिस में आपको एक साल में 6.7% ब्याज मिलेगा. इससे कम ब्याज देने वाला बैंक यस बैंक है जो 6.5% ब्याज दे रहा है.

यह भी पढ़ें :

एफ़डी क्या है? एफ़डी पर ब्याज की गणना कैसे की जाती है?

Post Office FD : पोस्ट ऑफिस मे एफ़डी (Fixed Deposit) कैसे करवाएँ?

Post office Interest Rate: डाकघर की बचत योजनाएं, डाकघर की ब्याज दर

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *