Thu. Apr 25th, 2024

जब भी हम बैंक में अकाउंट खुलवाते हैं तो हमे एक ATM दिया जाता है ताकि हम कहीं से भी आसानी से पैसे निकाल और जमा कर सकें. ATM जब हमे मिलता है तो हमे उसके पासवर्ड यानि ATM PIN को याद रखना पड़ता है जो 4 अक्षरों का होता है. ये चार अक्षर का ATM PIN अगर किसी के हाथ लग जाए तो वो हमारा ATM चोरी करके पैसे निकाल सकता है. इसलिए समय-समय पर आपको ATM का PIN बदलना जरूरी है. ATM PIN Change कैसे होता है और कहा से होता है ये सारी जानकारी हम आपको इस लेख में बताएँगे.

एटीएम पिन चेंज कैसे करें? (How to change ATM PIN in hindi?)

ATM PIN Change करना कोई झंझट भरा नहीं बल्कि आसान काम है. ATM PIN change करने के दो तरीके हैं,
पहला तो ये की आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग के माध्यम से एटीएम पिन को बदलें.
दूसरा ये की आप ATM पर जाकर खुद अपना ATM PIN बदलें.

ऑनलाइन एटीएम पिन कैसे चेंज करें? (How to change ATM PIN without going ATM?)

ऑनलाइन एटीएम पिन चेंज करने के लिए आपके पास नेट बैंकिंग वाला अकाउंट होना चाहिए. अगर आपके पास नेट बैंकिंग है तो आप दिये गए प्रोसेस को फॉलो करके अपना एटीएम पिन चेंज कर सकते हैं. ( नीचे बताया गया प्रोसेस SBI Net banking के लिए है अगर आपकी net banking में ये प्रोसेस मैच होता है तो ही इसे फॉलो करें)

– सबसे पहले अपना net बैंकिंग अकाउंट लॉगिन करें.
– E-Service पर क्लिक करें.
– इसके बाद ATM card service पर क्लिक करें.
– यहाँ आपको PIN Generate का ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करना है.
– PIN चेंज करने के लिए आपसे प्रोफ़ाइल पासवर्ड और OTP मांगा जाएगा जो आपके रजिस्टर्ड नंबर पर आएगा.
. प्रोफ़ाइल पासवर्ड और OTP के जरिये आप अपना ATM PIN change कर पाएंगे.

ATM मशीन से ATM PIN कैसे चेंज करें? (ATM PIN Change by ATM machine)

ATM मशीन से ATM पिन चेंज करना काफी आसान होता है वही नेट बैंकिंग से PIN चेंज करना कुछ लोगों के लिए सिरदर्द बन सकता है इसलिए हो सके तो अपने ATM का पासवर्ड ATM मशीन पर जाकर ही बदलें. ATM का PIN चेंज करने के लिए आप अपनी बैंक वाले ATM का ही उपयोग करें क्योंकि अगर आप अन्य किसी बैंक का ATM उपयोग करेंगे तो हो सकता है आपको ये ऑप्शन न मिले. ATM PIN ATM मशीन की मदद से कैसे चेंज करना है इसका पूरा प्रोसेस पढ़कर आप अपना ATM PIN change कर सकते हैं.

– सबसे पहले अपनी बैंक के ATM पर जाकर ATM Card को swipe करें.
– अब डिस्प्ले में आने वाले ऑप्शन में बैंकिंग (Banking) को चुनें.
– अब अपने ATM का PIN एंटर करें जो पहले आपने रखा हुआ है.
– अब आपको स्क्रीन पर ढेर सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमे से आपको ‘पिन बदलें’ (PIN Change) को चुनना है.
– अब आपको अपना नया PIN एंटर करना है जिसे आप रखना चाहते हैं. कुछ बैंकों में इसके लिए ओटीपी आता है इसलिए अपना रजिस्टर्ड नंबर वाला मोबाइल साथ लेकर जाये.
– अगर आपसे OTP मांगा जाता है तो OTP एंटर करें और नए पासवर्ड को कन्फ़र्म करें.

बस इस तरह आपके ATM का नया PIN जनरेट हो जाएगा. ATM का PIN बदलना काफी आसान प्रक्रिया है अगर आप इसे ATM मशीन पर जाकर करते हैं. अगर आप ATM जाने में असमर्थ हैं और नेट बैंकिंग पर ही काम करते हैं तो आप नेट बैंकिंग से ATM PIN Change कर सकते हैं.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *