Tue. Apr 23rd, 2024

SBI क्रेडिट कार्ड क्या है? एस. बी. आई. क्रेडिट कार्ड के फायदे

क्रेडिट कार्ड आपके विपत्तिकाल की सुविधा है. ऐसे समय में जब आपके लिए पैसे नकदी उपलब्ध ना हो या आपके पास ना हो बैंकों की ओर से दी जाने वाली क्रेडिट कार्ड की सुविधा आपके लिए बेहद काम की है. इसमें भी यदि आपका बैंक एकाउंट देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक और दुनिया के 10 बड़े बैंकों में शामिल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है तो फिर SBI CRDIT CARD आपके लिए बेहद उपयोगी और काम का है.

बहरहाल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State bank of India) का नाम तो आपने सुना ही होगा लेकिन क्या एसबीआई कार्ड (SBI Card) के बारे में आप कुछ जानते हैं? एसबीआई कार्ड (SBI Card) को आप एक तरह की कंपनी मान सकते हो जो SBI के अधीन है. इसमें दो कंपनियों की हिस्सेदारी है.

एक तो एसबीआई और दूसरी जीई केपिटल बिजनेस प्रोसैस मैनेजमेंट सर्विस लिमिटेड (GECBPMSL). इन दोनों कंपनियों में से एसबीआई के पास SBI Card के 60 प्रतिशत शेयर हैं और बाकी के 40 प्रतिशत शेयर जीई केपिटल के पास हैं.

SBI Card क्या है? (What is SBI Card?)

SBI Card एक तरह की नॉन बैंकिंग फ़ाइनेंस कंपनी (NBFC) है जो एसबीआई के अधीन है. इसका मुख्य काम क्रेडिट कार्ड (Credit Card) बनाना और जारी करना है. यानि की एसबीआई की तरफ से जो क्रेडिट कार्ड आपको ऑफर किए जाते हैं वो एसबीआई की दूसरी संस्था SBI Card के होते हैं.

SBI Card कंपनी credit card के अलावा health insurance भी ऑफर करती है. इसमें आप चाहे तो अपने खुद के लिए या अपनी पूरी फ़ैमिली के लिए एक साथ insurance ले सकते हैं.

SBI Card के प्रकार (Types of SBI Card)

SBI अभी तक कुल 63 क्रेडिट कार्ड लेकर आया है जो अलग-अलग तरह के हैं. SBI Credit card की 6 तरह की कैटेगरी हैं जिनमें अलग-अलग तरह के क्रेडिट कार्ड को लॉंच किया गया है.

SBI Lifestyle Card

इस तरह के कार्ड को रोज़मर्रा के पेमेंट के लिए लाया गया है. ये सामान्य क्रेडिट कार्ड ही हैं. जिनकी मदद से आप पेमेंट कर सकते हैं, ईएमआई के लिए मनी ट्रांसफर कर सकते हैं और भी कई काम कर सकते हैं.

SBI Card ELITE
SBI Card ELITE Advantage
Doctor’s SBI Card (in association with IMA)
Doctor’s SBI Card

SBI Reward Card

इस तरह के कार्ड को मुखतः रिवार्ड देने के मकसद से लाया गया है. इनके अनुसार आप हर खरीदी पर या हर पेमेंट पर इन कार्ड से रिवार्ड पा सकते हैं.

SBI Card PRIME
Apollo SBI Card
Tata Platinum Card
OLA Money SBI Card
SBI Card PRIME Advantage
Tata Titanium Card

SBI Shopping Cards

जो लोग सिर्फ शॉपिंग करने के लिए क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं उनके लिए एसबीआई अलग-अलग तरह के Shopping Credit Card लेकर आया है. इसमें से कई क्रेडिट कार्ड का टाय अप सीधा सुपरमार्केट कंपनियों के साथ है. जिसकी मदद से आप कम दाम पर शॉपिंग कर पाते हैं.

Lifestyle Home Centre SBI Card PRIME
Spar SBI Card PRIME
Max SBI Card SELECT
Lifestyle HC SBI Card
Spar SBI Card
SimplySAVE SBI Card
Central SBI Select+ Card
SBI Card Unnati
Max SBI Card PRIME
Lifestyle Home Centre SBI Card SELECT
Spar SBI Card SELECT
Max SBI Card
SimplyCLICK SBI Card
fbb SBI STYLEUP Card
Central SBI Select Card
SimplyCLICK Advantage SBI Card
Shaurya SBI Card
SimplySAVE Advantage SBI Card

SBI Travel and Fuel Card

जिन लोगों को घूमना फिरना पसंद होता है और जो अपना ज्यादा पैसा घूमने-फिरने पर ही खर्च करते हैं उन लोगों के लिए SBI Card अलग-अलग तरह के travel and fuel credit card लेकर आया है. जिनकी मदद से आप ticket खरीद सकते हैं, फ्लाइट बुक कर सकते हैं, होटल बुक कर सकते हैं और कई सारे पेमेंट कर सकते हैं. इसके अलावा आप इनसे कई तरह के रिवार्ड भी कमा सकते हैं.

IRCTC SBI Card Premier
Club Vistara SBI Card PRIME
Club Vistara SBI Card
Etihad Guest SBI Premier Card
Etihad Guest SBI Card
BPCL SBI Card
Yatra SBI Card
Air India SBI Signature Card
Air India SBI Platinum Card
Chennai Metro SBI Card
IRCTC SBI Platinum Card

SBI Banking Partnership Cards

SBI Card ने कई बैंक के साथ मिलकर अपने कुछ क्रेडिट कार्ड भी जारी किए हैं. इन कार्ड का काम क्रेडिट कार्ड की तरह ही है जिनसे आप पेमेंट कर सकते हैं, शॉपिंग कर सकते हैं.

Central Bank of India SBI Elite Card
Central Bank of India PRIME card
Central Bank Of India SimplySave SBI Card
City Union Bank SBI Card PRIME
City Union Bank SimplySAVE SBI Card
Allahabad Bank SBI Card ELITE
Allahabad Bank SBI Card PRIME
Allahabad Bank SimplySAVE SBI Card
Karnataka Bank SBI Platinum Credit Card
Karnataka Bank SBI SimplySAVE Card
South Indian Bank SBI Platinum Credit Card
South Indian Bank Simply Save SBI Card
Federal Bank SBI Platinum Credit Card
Federal Bank SBI Credit Card
KVB SBI Signature Card
Karur Vysya Bank – SBI Platinum Credit Card
Karur Vysya Bank – SBI Card
Oriental Bank of Commerce – SBI Platinum Credit Card
Oriental Bank of Commerce – SBI Card
Bank of Maharashtra – SBI Platinum Credit Card
Bank Of Maharashtra – SBI Card

SBI Credit Card के लिए अप्लाई कैसे करें? (How to apply for SBI Credit card?)

SBI Credit Card कितने तरह के हैं और कौन-कौन से हैं ये तो आपने जान लिया अब अगर आपका लेने का मन हो तो आप इन्हें ले भी सकते हैं. इन्हें लेने के दो तरीके हैं. पहला तरीका तो ये की आप एसबीआई की शाखा पर जाएँ और इसके लिए आवेदन करें. आवेदन करने के लिए आपको फ़िज़िकल फॉर्म भरना होगा और कुछ जरूरी दस्तावेज़ देने होंगे. इसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड इशू किया जाएगा.

एसबीआई कार्ड लेने का दूसरा तरीका ऑनलाइन तरीका (Online apply for SBI credit card) है. इसमें आपको एसबीआई कार्ड की वेबसाइट https://www.sbicard.com/ पर जाना है और apply नाम के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

इसमें आपको कई तरह के कार्ड दिखाये जाएंगे जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं.

किसी एक कार्ड को चुनकर फिर से Apply पर क्लिक करें.

इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा. इस फॉर्म में आपको तीन तरह की डिटेल्स देनी होती है.

1) आपकी पर्सनल डिटेल्स जैसे आपका नाम, पता और मोबाइल नंबर
2) आपकी प्रोफेशनल डिटेल्स जैसे आप क्या काम करते हैं, कहाँ काम करते हैं, कितना कमाते हैं?
3) आपके एड्रेस की डीटेल. ये सभी डिटेल्स देकर आपको फॉर्म भरना होता है इनके आधार पर आपका कार्ड इशू किया जाता है.

SBI Card के लिए जरूरी दस्तावेज़ (Document for SBI Credit Card)

SBI Card लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ होना जरूरी है. इन सभी के अलावा आपकी हर महीने की एक फिक्स इनकम होनी चाहिए जिससे आप क्रेडिट कार्ड का बिल भर सके. ये इनकम आपके अकाउंट में हर महीने शो होनी चाहिए. क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपके पिछले कुछ महीनों का बैंक स्टेटमेंट जांचा जाता है. इसके अलावा आपका सिबिल स्कोर भी अच्छा होना चाहिए.

यह भी पढ़ें :

10 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनवाएं, पैन कार्ड बनवाने का ऑनलाइन तरीका

किसान क्रेडिट कार्ड क्या है, कैसे बनवाएँ, KCC लोन की जानकारी?

आधार वर्चुअल आईडी क्या है, वर्चुअल आईडी का उपयोग?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *